Hyundai Alcazar Facelift 2024 Revealed : हुंडई की एकमात्र 6 और 7 सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार का भी फेसलिफ्ट जल्द ही भारतीय मार्केट में आने वाला है। ऐसे में खबर आ रही है कि ये गाड़ी 9 सितंबर को भारत में लॉन्च करते जाएगी यहां तक की इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इस गाड़ी में क्या-क्या नई चीजें देखने को मिलेंगी साथ ही इसके कीमत और लॉन्च डेट के बारे में भी बात करेंगे।
Hyundai Alcazar Facelift 2024 Revealed:
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं इसके फ्रंट प्रोफाइल के बारे में तो इसमें आप देखेंगे कि इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी हद तक क्रेटा के एनलाइन वर्जन और हुंडई एक्स्टर से मिलते जुलते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा इसमें आपको काफी बड़े से ब्लैक कलर के ग्रिल मिलने वाले हैं जो इस गाड़ी के लुक को और भी प्रीमियम बनाते हैं। साथ ही साथ इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलइडी डीआरएल और एलईडी फोग लैंप्स भी दिए गए हैं।
@iamsrk in a recent ad for #HyundaiALCAZAR #ShahRukhKhan #ShahRukhKhan𓀠 #KingKhan #SRKians pic.twitter.com/TI6mt5Mgp7
— TeraFarzi_Pyaar🇧🇷🇮🇳❤️ (@SRKajolBrasil) August 24, 2024
वहीं अगर इसके साइड प्रोफाइल की बात की जाए तो यहां आपको ज्यादातर चीजें पुराने अल्काजार की तरह ही मिलते हैं जिसमें आपको 18 इंचेज के ऑल न्यू डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं जो देखने में काफी अच्छे नजर आ रहे हैं और इसमें 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है.
वहीं अगर इसके बैक प्रोफाइल की बात करें तो इसका बैक प्रोफाइल पहले से काफी ज्यादा बॉक्सी लुक में नजर आ रहा है जो की हुंडई क्रेटा से काफी ज्यादा मिलता जुलता नजर आ रहा है।
इसके साथ-साथ इसमें अच्छा खासा ग्लास एरिया, स्पॉयलर, डिफॉगर, वाइपर, शार्क फिन एंटीना, कनेक्टेड एलइडी टेल लैंप्स इत्यादि चीजें अल्काजार की बैजिंग के साथ देखने को मिल जाती है।
इंटीरियर
अगर हुंडई अल्काजार के इंटीरियर की बात करें तो हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 2024 का डैशबोर्ड वो पहले के ही तरह नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इसमें बड़ा सा 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें वायर्ड एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एडास लेवल 2 जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
पावर ट्रेन ऑप्शन और कीमत
#Intelligent. #Versatile. #Intense. The bold new #Hyundai #ALCAZAR seamlessly blends power, & style. Let this 6 & 7 seater SUV take you on unforgettable journeys. Bookings Open.
To know more: https://t.co/1Cdr1bK5lY#HyundaiIndia #HyundaiALCAZAR #6and7SeaterSUV #ILoveHyundai pic.twitter.com/EUb0GudexX
— Hyundai India (@HyundaiIndia) August 22, 2024
अब अगर हुंडई अल्काजार के पावर ट्रेन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज TGDi पेट्रोल इंजन मिल जाता है जिसके अंदर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड वाला DCT गियरबॉक्स ऑप्शन ऑफर किया जाएगा और 1.5 लीटर वाला CRDi डीजल इंजन जिसके अंदर सिक्स स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड वाला टॉक कनवर्टर गियरबॉक्स ऑफर किया जाएगा तो परफॉर्मेंस में आपको कोई भी कमी नहीं मिलने वाली है।
बाकी अगर हुंडई अल्काजार के कीमत की बात की जाए तो Hyundai कंपनी ने अभी इसे रिवील नहीं किया है लेकिन अनुमानित कीमत की बात की जाए तो यह गाड़ी आपको 16 से 17 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है।
लेटेस्ट पोस्ट: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लांच की नई पेंशन स्कीम
इसे भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी कब है 6 या 7 सितंबर को, जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।