TheRapidKhabar

Hybrid Cars Vs Electric Cars: जानिए कौन सी कार है आपके लिए बेहतर और क्या है इनमे अंतर?

Hybrid Cars Vs Electric Cars: जानिए कौन सी कार है आपके लिए बेहतर और क्या है इनमे अंतर?

Hybrid Cars Vs Electric Cars

Hybrid Cars Vs Electric Cars: आज के समय में सारी आटोमोटिव कंपनियां अपनी गाड़ियों के रेगुलर वर्जन को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पेश कर रही हैं। भारतीय ऑटो मेकर से लेकर विदेश की भी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है।

Hybrid cars vs electric cars
Hybrid cars vs electric cars

आपको बता दे आज के समय में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी ज्यादा ट्रेंड में है और लोगों के बीच इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। लेकिन हममें से ज्यादातर लोग हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बीच के अंतर को नहीं समझ पाते हैं और अक्सर हम जैसे लोगों को कारो में टेक्नोलॉजी टाइप को लेकर काफी सारी कन्फ्यूजन होती है।

तो इसीलिए आज हम आपको हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बीच के अंतर को बताएंगे और यह भी बताएंगे कि इन दोनों में से कौन सी गाड़ी की टाइप आपके लिए बेहतर होगी।

Hybrid Cars Vs Electric Cars: जानिये क्या अंतर है इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों में और ये काम कैसे करती हैं?

Hybrid cars vs electric cars

वैसे तो इन दोनों तरह की गाड़ियों में कुछ खास फर्क नहीं होता है एक तरफ है EV यानी कि इलेक्ट्रिक गाड़ी जो की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर पर चलती है और दूसरी तरफ है हाइब्रिड जो की इलेक्ट्रिक पावर के साथ-साथ एक पेट्रोल इंजन को भी साथ लेकर चलती है। आपको बता दे दोनों ही फ्यूल टाइप में अपने-अपने फायदे और कुछ नुकसान भी हैं।

इन दोनों फ्यूल टाइप की तुलना करने से पहले हमें सबसे पहले यह जाना होगा कि आखिर यह दोनों फ्यूल टाइप्स काम कैसे करते हैं।

1.Electric Cars: एक ईवी कार को चलाने के लिए जरूरी होती है इसकी बैटरी जो की होती है एक बड़े साइज की लिथियम आयन बैटरी जो कि अक्सर बॉडी के निकले हिस्से में लगाई जाती है और इस बैटरी को आमतौर पर चार्ज करना पड़ता है जो इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाई करती है जिसके कारण गाड़ी चलती है।

आपको बता दे इसमें कोई भी गियर बॉक्स जैसी चीज नहीं होती हैं इसमें फॉरवर्ड, न्यूटल या फिर बैकवर्ड जैसे आमतौर पर हमारी टू व्हीलर स्कूटी में देखने को मिलता है। जिसकी वजह से इसमें पहले RPM पर ही आपको Solid Power मिलती है जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक कारों का एक्सीलरेशन काफी ज्यादा अच्छा होता है।

2. Hybrid Cars: वैसे तो हाइब्रिड कार के मुख्य तरह से तीन टाइप्स के होते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार है माइल्ड हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड। आज हम आपको स्ट्रांग हाइब्रिड कारों के बारे में बताएंगे जिसमें आपको Medium-Size की Lithium ion battery मिलती है जो कि अक्सर बूट के नीचे फिट रहती है जिसको चार्ज करने का कोई भी आवश्यकता नहीं होता है बल्कि इसे इसकी पेट्रोल इंजन चार्ज करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NEXA (@nexaexperience)

Hybrid Cars के अंदर एक इलेक्ट्रिक मोटर होता है और साथ ही साथ एक पेट्रोल इंजन भी लगा होता है तो अगर आप Slow Speed में ड्राइव करते हैं जैसे की 15 से 20 Kmph की स्पीड में तो यह गाड़ी इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है और जैसे ही आप नॉर्मल स्पीड पकड़ते हैं यानी की 20 Kmph से ऊपर जाते हैं वैसे ही यह स्विच कर लेती है पेट्रोल इंजन पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NEXA (@nexaexperience)

जिसके कारण अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इन दोनों तरह के इंजन्स के कांबिनेशन से गाड़ी काफी अच्छा परफॉर्म करती है और इसकी इलेक्ट्रिक बैटरी के वजह से इसका माइलेज भी काफी ज्यादा इंप्रूव हो जाता है।

इनमे कौन है ज्यादा बेहतर और आपको कौन सी लेनी चाहिए?

इन दोनों फ्यूल टाइप की तुलना करने के लिए हम 4 अहम बातों पर चर्चा करेंगे जो किसी भी कार को बेहतरीन बनाते हैं।

Hybrid cars vs electric cars
Hybrid cars vs electric cars

1. Hybrid Cars Vs Electric Cars- Price 

अगर भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार के कीमतों  की बात करें तो इनमें  काफी अंतर देखने को मिलेगा। जहां हाइब्रिड कार में फ्यूल यानी कि पेट्रोल का इस्तेमाल होता है इसलिए इसके दाम आपको पेट्रोल और डीजल इंजन वाली गाड़ियों के जैसे ही मिल जाते हैं।

वहीं अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो इलेक्ट्रिक गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने के कारण सिर्फ बैटरी पर निर्भर होती है। जिसकी वजह से सारा पावर बैटरी से ही गाड़ी को मिलता है और एक पावरफुल बैटरी को बनाने के लिए एक ख़ास टेक्नोलॉजी के का प्रयोग किया जाता है, जो बहुत महंगे होते हैं इसलिए हाइब्रिड कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों की क़ीमत ज्यादा देखने को मिलती है।

2. Hybrid Cars Vs Electric Cars- Mileage

वहीं अगर हम माइलेज की बात करें तो हाइब्रिड कार में फ्यूल इंजन और बैटरी दोनों के कांबिनेशन के वजह से अच्छी खासी माइलेज मिल जाती है। वही इलेक्ट्रिक कारों की बात करें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने के कारण चलाने से पहले इसे चार्ज करना होता है जिसमें यह देखना होता है की सिंगल चार्ज में यह गाड़ी कितने किलोमीटर तक चल सकती है, जिसे हम इलेक्ट्रिक रेंज कहते हैं और इलेक्ट्रिक कारों की रेंज उनके बैटरी के पावर पर निर्भर होता है।

3. Environment Friendly

Hybrid Cars Vs Electric Cars-ज्यादातर लोगों को लगता है कि इलेक्ट्रिक कार जीरो कार्बन एमिशन करती है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि अगर हाइब्रिड कारों की बात करें तो इसके मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों से कार्बन एमिशन काफी कम होती है।

4. Maintenance Cost

Hybrid Cars Vs Electric Cars हाइब्रिड कार में आपको मिलती है इलेक्ट्रिक मोटर इलेक्ट्रिक बैटरी और पेट्रोल इंजन इसमें आपको तीनों ही चीजों के मेंटेनेंस करनी होती है वही एक इलेक्ट्रिक कार के अंदर पेट्रोल इंजन नहीं होता जिसके वजह से मेंटेनेंस कॉस्ट कि अगर हम बात करें तो इलेक्ट्रिक कार की हाइब्रिड कार की तुलना में कम होती है।

Image: InstagramCardekho

लेटेस्ट पोस्ट: हाथरस में सत्संग में मची भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

इसे भी पढ़ें: फिल्म कल्कि 2829-AD का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल