Huma Qureshi Cousin Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई Asif Qureshi की हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना एक साधारण पार्किंग विवाद से शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में जानलेवा हमले में बदल गई।
Huma Qureshi Cousin Murder-घटना कैसे हुई?
मामला जंगपुरा भोगल लेन का है, जहां 42 वर्षीय Asif Qureshi अपने परिवार के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक, रात लगभग 11 बजे, आसिफ ने अपने पड़ोस में रहने वाले दो युवकों – उज्ज्वल (19) और गौतम (18) – से अपनी गली के सामने से स्कूटी हटाने के लिए कहा।
बस इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों आरोपियों ने गुस्से में आकर लोहे की छड़ जैसे धारदार हथियार से आसिफ पर हमला कर दिया। आसिफ की पत्नी बीच-बचाव करने की कोशिश करती रहीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सड़क पर ही तोड़ा दम, CCTV में कैद हुई वारदात
🚨 Shocking Incident in Delhi
Actor Huma Qureshi’s cousin, Asif Qureshi, was fatally stabbed during a parking dispute in Delhi’s Bhogal area.
👮♂️ Two teenagers have been arrested.
📹 CCTV footage reveals the brutal attack.#DelhiCrime #HumaQureshi #Bhogal #BreakingNews… pic.twitter.com/u2O7hw7RyC— Afternoon Voice (@Afternoon_Voice) August 8, 2025
पूरी वारदात नजदीकी CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों आरोपी Asif Qureshi पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं।
आस-पास के लोग चिल्लाते रहे, लेकिन हमलावर नहीं रुके। खून से लथपथ आसिफ को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस का बयान
Delhi: On the murder of actress Huma Qureshi’s cousin brother Asif Qureshi, DCP (South East Delhi), Hemant Tiwari says, “… The accused returned from his music class, parked his scooter near the door, which the victim objected to, saying it blocked his door and asked him to park… pic.twitter.com/Cv7uwVYxGI
— IANS (@ians_india) August 8, 2025
दिल्ली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक और पड़ोस में चल रहे तनाव से जुड़ा है, और इसमें किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है। हालांकि, आसिफ की पत्नी ने इसे सोची-समझी साजिश बताया है और आरोपियों पर पहले से दुश्मनी रखने का आरोप लगाया है।
Huma Qureshi cousin’s murder: Delhi Police denies wife’s claims of communal motivehttps://t.co/6F1hJEUgwf
— Hindustan Times (@htTweets) August 8, 2025
बॉलीवुड में शोक की लहर
हालांकि इस खबर के बाद अभिनेत्री हुमा कुरैशी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है। कई फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।
Actor Huma Qureshi’s cousin brother murdered in Delhi, two accused arrested#ITVideo #Delhi #HumaQureshi | @Sriya_Kundu @aviralhimanshu pic.twitter.com/wnxuLL4K8m
— IndiaToday (@IndiaToday) August 8, 2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि छोटे-छोटे विवाद कैसे हिंसक रूप ले सकते हैं। एक साधारण पार्किंग विवाद किसी की जान ले लेगा, यह कोई सोच भी नहीं सकता था। अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और न्याय प्रक्रिया पर टिकी हैं।
इमेज सोर्स: X
अमेरिका ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ, व्यापारिक संबंधों में आई बड़ी दरार
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।