Hudson River Helicopter Crash in New York- न्यूयॉर्क में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। हडसन नदी के पास एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 5 लोग एक ही परिवार के जबकि एक पायलट शामिल है।
Hudson River Helicopter Crash in New York- न्यूयॉर्क के हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर
कब हुई घटना
न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक यह घटना दोपहर लगभग 3 बजे के आस पास घटित हुई, जब हेलीकॉप्टर मैनहैट्टन और न्यू जर्सी के बीच उड़ रहा था और अचानक ही संतुलन खोने से हडसन नदी में गिर गया। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय एक ही परिवार के 5 लोगों के अलावा हेलीकॉप्टर में एक पायलट मौजूद था।
एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 5 की मौत
हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में स्पेन से आई एक फैमिली घूमने के लिए बैठी थी। इसमें 3 छोटे मासूम बच्चों के अलावा उनके पेरेंट्स भी थे।
एक ही परिवार के 5 लोगों को साथ लेकर पायलट जैसे ही उड़ा, कुछ देर बाद ही मैनहट्टन और न्यू जर्सी के बीच हेलीकॉप्टर (Helicopter Crash In New York) हवा में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Terrifying moment chopper PLUMMETS into Hudson River caught on campic.twitter.com/IVzCkervWt
Rotor SPINS FREELY in mid-air after helicopter PLUMMETS into the #Hudson_River
📌6 people are confirmed Dead as CHOPPER plunges into the Hudson River#NewYork pic.twitter.com/2v17bP3qY3— ⚡️🌎 World News 🌐⚡️ (@ferozwala) April 11, 2025
डिसबैलेंस होने से नदी में गिरा हेलीकॉप्टर
हवा में बैलेंस बिगड़ने की वजह से पायलट हेलीकॉप्टर को संभाल नहीं पाया और यह भीषण हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने (Helicopter Crash In New York) का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस हादसे में पायलट की भी मृत्यु हो गई है।
सभी मृतकों को निकाला गया बाहर
Watch as @NYPDPC, @FDNYFC, and @NYCMayor brief the media regarding a helicopter crash in the Hudson River. https://t.co/k1LD1uMl28
— NYPD NEWS (@NYPDnews) April 10, 2025
घटनास्थल पर मौजूद टूरिस्टों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेजी से बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका। सभी मृतकों के शवों को नदी से निकाल लिया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस ने एरिया के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है और लोगों को फिलहाल घटनास्थल से दूर किया जा रहा है।
जहां हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां आस पास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर हवा में ही कई टुकड़ों में बंट गया था। हवा में ही टुकड़े टुकड़े होने के बाद हेलीकॉप्टर सीधे नदी में गिर गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
न्यूयॉर्क पुलिस ने फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे की जानकारी होने पर न्यूयॉर्क के मेयर सहित प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने शोक व्यक्त किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर संवेदना व्यक्त करते हुए डोनॉल्ड ट्रंप ने मरने वाले परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि घटना का वीडियो बात ही डरावना और दिल दहला देने वाला है। घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। बहुत जल्द यह पता लगा लिया जाएगा कि हादसा किस वजह से हुआ।
घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो शेयर करने के साथ ही अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
असम की खूबसूरत और मशहूर घूमने लायक जगहें
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।