How to Stay Safe While Travel: नई नई जगहों पर घूमना सभी को अच्छा लगता है। नई नई जगहों की यात्रा करने से हमें अलग-अलग संस्कृतियों, उनके खान-पान और नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है।
जब भी हम किसी जगह की यात्रा पर जाते हैं तो हमें उस स्थान और लोगों के बारे में कई बातें पता चलती हैं। परन्तु कभी कभी इन्हीं यात्राओं के दौरान हमें कुछ कठिनाई और मुसीबत का भी सामना करना पड़ सकता है। इन्हीं मुसीबतों से बचने और यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने के लिए हमें कुछ टिप्स को फॉलो जरूर करना चाहिए।
इन टिप्स को अपनाकर हम अपनी ट्रैवेल जर्नी को और भी यादगार बना सकते हैं। इस पोस्ट में ऐसी ही कुछ सेफ्टी ट्रैवेल टिप्स को बता रहे हैं जिसको फॉलो करने पर आपकी ट्रिप यादगार बन सकती है।
How to Stay Safe While Travel: यात्रा करते समय अपनी सेफ्टी का कैसे रखें ध्यान
जगह की पूरी जानकारी रखना
कहीं भी घूमने की प्लानिंग करने से पहले उस जगह की जितनी जानकारी हो सकें, उतनी जानकारी करनी चाहिए। उस जगह के मुख्य स्थानों और लैंडमार्क की जानकारी होने से आपको घूमने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा यदि आप रास्ता भूल भी जाते हैं तो आस-पास के जगहों के नाम बताकर आप स्थानीय लोगों की मदद भी ले सकते हैं।
आज के इस डिजिटल युग में किसी भी जगह के बारे में बहुत ही आसानी से जाना जा सकता है। किसी भी जगह की अधिक से अधिक जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है। जगह की जानकारी करने के बाद पूरा प्लान बनाना चाहिए कि कब कहाँ घूमना है। इससे आप अपनी यात्रा का भरपूर मज़ा ले सकते हैं।
ग्रुप में यात्रा करना
जब भी किसी अनजान जगह पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हों तो आपको कम से कम 3-4 लोगों के ग्रुप में घूमने को प्राथमिकता देनी चाहिए। ग्रुप में घूमने पर आपके किसी मुसीबत में पड़ने पर आपके साथ के लोग आपकी मदद कर सकते हैं। वे आपके परिवार को सूचना दे सकते हैं। पुलिस और लोकल लोगों को मदद के लिए बुला सकते हैं।
वहीं पर यदि आप अकेले यात्रा करते हैं तो सब कुछ आपको ही मैनेज करना पड़ेगा। ग्रुप में ट्रैवेल करने पर किसी एक पर पूरी यात्रा का खर्च नहीं आता है। सभी लोग यात्रा के खर्च को आपस में बाँट लेते हैं। इसके अलावा तीन से चार लोगों का ग्रुप होने पर ज्यादा जगहों पर घूम सकते हैं क्यूकि हर किसी को एक ही जगह की अलग अलग विशेषतायें पता होती हैं। ग्रुप में यात्रा करना ज्यादा सुरक्षित होता है।
परन्तु एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि 4 से 5 लोगों का ग्रुप रहे तभी घूमने में मज़ा आता है। जब एक ग्रुप में 8 से10 लोग हो जाते हैं तो घूमने में उतना मज़ा नहीं आता।
इसे भी पढ़ें: यात्रा की थकावट को कैसे दूर करें
इमरजेंसी के लिए पैसा जरूर रखें
आप अकेले ट्रैवेल कर रहे हों या किसी ग्रुप में, हर यात्रा के लिए अपने पास कुछ पैसे जरूर छिपा कर रखने चाहिए। जिसकी जानकारी सिर्फ आपको ही हो। जब आप बाहर किसी स्थान पर घूमने जाते हैं तो वहां पर सबसे ज्यादा जरुरत आपको पैसे की ही पड़ती है। इसलिए हमेशा अपने पास इमरजेंसी के लिए कुछ पैसा जरूर रखना चाहिए और उसे बिना किसी इमरजेंसी के खर्च करने से बचना चाहिए।
अपने सामान की सुरक्षा करना
ट्रैवेल में सबसे ज्यादा चोरी होने वाले सामान की लिस्ट में आपका पर्सनल सामान ही होता है। इसलिए ट्रैवेल के टाइम जब भी आप कहीं घूम रहे हों या किसी होटल में रुके हों, तो वहां पर अपने सामानों जैसे कि मोबाइल चार्जर, कपड़े, बैग, कैमरे, जूते, सनग्लासेस आदि का ध्यान रखें। ये सब डेली यूज़ किये जाने वाले जरुरत के सामान होते हैं। इसके अलावा ट्रेन या प्लेन से ट्रैवेल करते समय चेक-इन करने पड़ भी आपको अपने सामानों का ध्यान रखना चाहिए।
प्रॉपर प्लानिंग करना
घूमने जाने से पहले अपनी ट्रिप के लिए अच्छे से प्लानिंग करनी चाहिए। जिसमें आपके खाने से लेकर आपके रात रुकने और किस टाइम कहाँ घूमने जाना है, शामिल होना चाहिए। अगर आप अच्छे से प्लानिंग करके घूमने जायेंगे तो आप अपनी पसंदीदा जगह के अलावा और भी जगहों पर घूम सकते हैं। प्लानिंग करने से आपको हड़बड़ी में एक जगह से दूसरे जगह भागना नहीं पड़ेगा और आप जहाँ भी जायेंगे वहां की सुंदरता का पूरा आनंद ले पायेंगे।
अनजान लोगों से ज्यादा बात ना करना
ट्रैवेल करते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए, क्यूकि आप खुद एक अनजान शहर में होते हैं। इसके अलावा आपको अनजान लोगों के साथ एक उचित दूरी रखनी चाहिए। आपका स्वभाव अच्छा है तो क्या हुआ, दूसरे शहर के अनजान लोगों का स्वभाव आप नहीं जान सकते हैं। इसीलिए जहाँ तक हो जिन लोगों कोआप अच्छे से नहीं जानते हैं ऐसे अनजान लोगों से कम से कम बात करनी चाहिए।
रास्ता भटक जाने पर सिर्फ उस जगह के लोगों की बात नहीं माननी चाहिए, बल्कि अपने भी दिमाग और मोबाइल एप्स का इस्तेमाल करना चाहिए। आज के इस डिजिटल ज़माने में आपको अधिक से अधिक जानकारी आपके स्मार्टफोन पर ही मिल जाती है। इसलिए विभिन्न प्रकार के ट्रैवेल एप्स का उपयोग करना चाहिए।
ट्रैवेल बैग का इस्तेमाल करना
यात्रा के समय आपको अपने साथ एक छोटे ट्रैवेल बैग का यूज़ करना चाहिए। इस बैग में सभी जरुरत की चीजें जिसमें दर्द, बुखार आदि की मेडिसिन, स्मार्टफोन चार्जर, छोटी डायरी और पेन, जरुरी डाक्यूमेंट्स (आईडी प्रूफ, पासपोर्ट आदि) की फोटो कॉपी जरूर रखनी चाहिए। फीमेल्स इसमें हल्के मेकअप का सामान भी रख सकती हैं। इससे आपको बार बार अपने सूटकेस या बैग को नहीं खोलना पड़ेगा।
फ्री की चीजों से सावधान रहना
ट्रैवेल करते समय किसी भी फ्री की चीजों से सावधान रहना चाहिए। वास्तव में जो चीजें फ्री की दिखती हैं वो फ्री की होती नहीं हैं। फ्री के चक्कर में आप अपने सामान और अपनी पर्सनल डिटेल्स को अनजाने में शेयर कर सकते हैं। इससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।
होटलों में मिलने वाले फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल तो कभी भी नहीं करना चाहिए। वे आपका डेटा चुरा सकते हैं। फ्री में मिलने वाली सभी चीजों का जितना कम इस्तेमाल हो,उतना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।
यात्रा से जुड़े स्कैम की जानकारी करना
वर्तमान में आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत से स्कैम की जानकारी मिल सकती है जो यात्रा के दौरान हो सकती है। लोग अपने साथ होने वाले स्कैम और धोखे को इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं। जिससे किसी और को उस तरह के धोखे का सामना ना करना पड़े। इसलिए जब भी आप ट्रैवेल करने की प्लानिंग करें तो इस तरह के स्कैम की जानकारी इंटरनेट और पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट से जरूर लें। इससे आपकी यात्रा में धोखा होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
इमरजेंसी नंबर और जगह की जानकारी रखना
जिस जगह पर आप घूमने जा रहे हैं, उस जगह से जुड़े सरकार और पुलिस की इमरजेंसी सर्विस का नंबर अपने पास लिखकर जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा किसी भी इमरजेंसी के समय कहाँ जाने पर सही मदद मिल पायेगी, इसकी भी जानकारी रखनी चाहिए। इससे किसी भी आपातस्थिति में आपको इधर उधर व्यर्थ की भागदौड़ नहीं पड़ेगी।
किसी भी यात्रा में उपरोक्त कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा कई प्रकार के ऐप्स, ट्रैवेल बैग और ट्रैवेल से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी आपकी यात्रा रोमांचक और सुरक्षित बनाने मददगार साबित होते हैं।
Image Source: Freepik
लेटेस्ट पोस्ट: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर दुनिया भर में हुआ ठप, बैंक और एयरलाइंस की सेवाएं रुकी
इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े प्रशांत महासागर से जुड़े कुछ हैरान कर देने वाले फैक्ट्स
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।