How To
How to Relief from Neck Pain in 2024: पायें गर्दन के दर्द से आराम
How to Relief from Neck Pain: आज का युग डिजिटल चीजों का है। इस डिजिटल युग में हमारा अधिकतर समय स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए बीतता है। स्मार्टफोन की वजह से हम कई महत्वपूर्ण जानकारियां ले पाते हैं।
न्यूज़ को ऑनलाइन पढ़ और देख सकते हैं। इसके साथ ही हम अपने स्कूल और कॉलेज के असाइनमेंट्स भी इसी मोबाइल के जरिये पूरा कर सकते हैं। परन्तु दिन के 24 घंटे में से 12 से 16 घंटो तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल हमको बीमार कर सकता है। इसकी वजह से हमारे शरीर में दर्द,नींद की कमी, गर्दन और कमर में भी दर्द जैसी समस्या भी हो सकती है।
आज के समय में मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओं के गर्दन में दर्द की समस्या बढ़ रही है। इसके उपाय के लिए हम कुछ एक्सरसाइज घर पर ही कर सकते हैं, जिससे धीरे-धीरे दर्द में कमी आती है। (How to Relief from Neck Pain)
आइये जानते है, वो कौन सी एक्सरसाइज है जिससे गर्दन के दर्द में आराम मिल सकता है।
How to Relief from Neck Pain: कौन सी एक्सरसाइज से गर्दन के दर्द में पा सकते हैं आराम
गर्दन में खिंचाव की समस्या
हम सभी जब मोबाइल को एक ही अवस्था में लंबे टाइम तक देखते हैं तो हमारे गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है। इस खिंचाव को कम करने के लिए हमें ये एक्सरसाइज करनी चाहिए।
पहली एक्सरसाइज
सबसे पहले किसी कुर्सी पर सीधे बैठ जाइए। उसके बाद बहुत ही आराम से धीरे-धीरे अपने सिर को एक तरफ झुकाएं। अपने सिर को तब तक कंधे की ओर ले आए, जब तक आपको अपनी गर्दन के दूसरी तरफ थोड़ा खिंचाव ना महसूस हो। जब आपको थोड़ा खिंचाव महसूस हो तो 15-30 सेकंड तक उसी अवस्था में रहें। फिर गर्दन को सीधा कर लें।
ठीक यही प्रक्रिया दूसरी तरफ से भी दोहराएं। इसके बाद अपने गर्दन को धीरे-धीरे चारों तरफ घुमा भी सकते हैं। यह याद रखिये कि यह एक्सरसाइज बहुत तेजी से ना करें। इस एक्सरसाइज को धीरे-धीरे ही करना है। रोज 1 से 2 मिनट तक यह एक्सरसाइज करने से आपके गर्दन खिंचाव की समस्या कम होने लगती है।
दूसरी एक्सरसाइज
यह एक्सरसाइज गर्दन की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है। इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप अपने कंधों को सीधे करके खड़े हो जाए। इसके बाद अपने सिर को धीरे-धीरे अपनी छाती की तरफ ले आईये। ध्यान दीजियेगा कि इसमें आपकी ठुड्डी (चिन) को छाती से सटाने की कोशिश करनी है।
यदि आप पूरी तरह अपनी ठुड्डी को सटा नहीं पा रहे हैं तो जितना हो सके, उतना ही अपने सिर को छाती की तरफ ले आइये। इसके बाद 5-10 सेकंड के लिए रुकें और फिर अपने सिर को सीधा कर लीजिये। यह पूरी प्रक्रिया कम से कम 8 से 10 बार दोहराएं। ऐसा करने से आपके गर्दन की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।
तीसरी एक्सरसाइज
इस एक्सरसाइज में कंधों का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले सीधे खड़े हो जाये। उसके बाद अपने कंधों को उठा कर धीमे-धीमे घुमाये। ऐसा एक बार में 5 से 10 सेकंड के लिए करें और फिर कुछ सेकंड आराम करें। इस एक्सरसाइज को कम से कम 10 बार करें। इससे आपके कंधों और पीठ के दर्द में आराम मिलता है।
स्ट्रेचिंग करना
आपके शरीर के लिए स्ट्रेचिंग बहुत इम्पोर्टेन्ट है। स्ट्रेचिंग को हमेशा सीधे खड़े होकर ही करें। इसमें आप अपने सिर को अपने कंधों की तरफ दाहिने और बायीं तरफ झुकाये। जब आपको हल्का खिंचाव महसूस हो तो वही पर रुक जाए और करीब 15 से 30 सेकंड तक उसी अवस्था में रहें। फिर दूसरी तरफ भी ऐसे ही करें। इस पूरी प्रक्रिया को 2 से 3 बार दोहराएं।
गर्दन को रोटेट करना
यह एक्सरसाइज हम सभी अक्सर करते ही हैं। इसमें सीधे बैठ जाइए। इसके बाद धीरे-धीरे अपने सिर को दायी या बायीं किसी एक तरफ घुमाइए। आपको सिर्फ वही तक घूमना है जहा तक आप आसानी से अपनी गर्दन को घुमा सकते हैं। बहुत तेजी से या झटके में अपनी गर्दन को नहीं घुमाना है। इससे आपकी गर्दन में मोच आ सकती है और आपको दर्द हो सकता है।
एक तरफ घुमाने के बाद 2 से 5 सेकंड तक रुकें और फिर अपनी गर्दन को सीधा कर लीजिये। फिर दूसरी दिशा में गर्दन को घुमाइए। कुछ देर रूककर फिर सीधी स्थिति में आ जाइये। कम से कम 10 बार ऐसा करिये। आपके गर्दन की मांसपेशियों में होने वाला दर्द धीरे-धीरे गायब हो जायेगा।
ये कुछ एक्सरसाइज हैं जिनसे आप घर पर ही अपने गर्दन में होने वाले दर्द को कम कर सकते हैं। यदि आपको ऊपर बताई गयी किसी भी एक्सरसाइज से जरा सी भी तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। इसके अलावा यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो किसी भी प्रकार की एक्सरसाइज करने से पहले एक एक्सपर्ट डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट से संपर्क जरूर करें। TheRapidKhabar की टीम किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं है।
इमेज क्रेडिट: Freepik
इसे भी पढ़ें: दुनिया के Top 10 Biggest Glaciers और उनकी विशेषतायें
वेब स्टोरी: Web Stories
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
How To
How To Look Beautiful Without Makeup: बिना मेकअप के खूबसूरत कैसे दिखें?
How To Look Beautiful Without Makeup: कैसा हो अगर आप बिना मेकअप के किसी पार्टी या इवेंट में जाएं और सब लोगों की नजर आप पर ही टिकी रहे यानी बिना मेकअप के भी आपका फेस सुंदर और अट्रैक्टिव दिखे। भला खूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं होता। चाहे वो लड़का हो या लड़की, हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है।
अब खूबसूरत दिखने के लिए हमारे पास दो ऑप्शन होते हैं पहला तो ये कि मेकअप करके सुंदर दिखें और दूसरा तरीका है कि नेचुरल तरीके से, मतलब बिना कोई मेकअप के खूबसूरत दिखाई दे।
आप लोग को पता ही होगा की जरूरत से ज्यादा चेहरे पर मेकअप करने से आपके फेस की स्किन खराब हो जाती है। फेस का ग्लो धीरे-धीरे फीका पड़ जाता हैं और फेस मुरझा जाते हैं।
मेकअप प्रोडक्ट में बहुत तरह के केमिकल होते हैं जिनके लगातार यूज करने से आपके फेस की असली खूबसूरती धीरे-धीरे कम होने लगती है और स्किन भी डैमेज हो जाती है। तो आज हम जानेंगे कि बिना मेकअप के सुंदर दिखने के कुछ तरीकों के बारे में।
How To Look Beautiful Without Makeup: जानें कुछ ऐसे उपाय के बारे में जो बिना मेकअप खूबसूरत दिख सकते हैं।
1. Drink lots of Water
हमारे बॉडी का हर सिस्टम और फंक्शन पानी पर डिपेंड करता है। ऐसे में अगर आप बिना मेकअप खूबसूरत दिखने के बारे में सोच रहे हैं।तो इसमें पानी आपकी काफी हेल्प कर सकता है। हेल्दी एंड ग्लोइंग स्किन के लिए आपको दिन भर में खूब पानी पीना चाहिए।
भरपूर मात्रा में पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती है। और बॉडी में मौजूद टॉक्सिक एलिमेंट्स दूर होते हैं। एक तरह से अपनी बॉडी के अंदर मौजूद गंदगी को साफ करने में हेल्प करता है। जिससे न सिर्फ स्किन हेल्दी रहती है। बल्कि पूरी बॉडी हेल्दी रहता है।
इससे स्किन में एक्ने एंड पिंपल्स का खतरा भी बहुत स्लो हो जाता है। इसलिए बिना मेकअप खूबसूरत दिखने के लिए आपको दिन भर में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए।
2. Do Yoga and Exercise
बिना मेकअप खूबसूरत दिखने के लिए योग और एक्सरसाइज जरूर करें अगर आप बिना मेकअप सुंदर दिखना चाहते हैं तो आपको किसी न किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटीज या एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए। आपने तो अक्सर यही सुना होगा की एक्सरसाइज हेल्थ बनाने के लिए किया जाता है। पर शायद आप ये नहीं जानते होंगे की एक्सरसाइज करने से बॉडी के साथ-साथ फेस पर भी ग्लो आता है।
आपने सभी सिलेब्रिटीज को एक्सरसाइज योग और मेडिटेशन करते देखा है।क्योंकि इस से स्ट्रेस कम होता हैं और माइंड रिफ्रेश रहता हैं। क्योंकि इससे निकलने वाला पसीना स्किन की गंदगी और दाग धब्बों को साफ करता है।
गर्मी से निकलने वाला पसीना अलग होता है। पर एक्सरसाइज से निकलने वाला पसीना फेस पर नेचुरल ग्लो लाता हैं। इसके लिए आपको जो भी पसंद है योगा ,डांस,रनिंग,या मॉर्निंग वॉक वो कर सकते हैं। आप दो से तीन महीने एक्सरसाइज करके जरूर देखिए आपको अपने फेस पर अतंर जरूर महसूस होगा।
3. Stay away from a stress and anxiety
आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में स्ट्रैस और एंजायटी से फ्री रहना बहुत मुश्किल है। लेकिन अगर आप बिना मेकअप के सुंदर दिखने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ऐसा करना ही पड़ेगा क्योंकि ज्यादा स्ट्रेस और एंजायटी सर दर्द का कारण बन जाता है।
इतना ही नहीं इसका असर आपके स्क्रीन पर भी साफ-साफ दिखाई देता है स्ट्रेस की वजह से आपका फेस मुरझाया हुआ सा दिखता है और फेस का ग्लो कहीं खोया हुआ सा दिखता है।
इससे और भी कई तरह के दिक्कतें होने लगते हैं जैसे की हेयर फॉल, पिंपल और बालों का ग्रे होना जिससे आपकी सुंदरता पर भी बहुत असर पड़ता है। इसलिए आपको स्ट्रेस से दूर रहना होगा इसके लिए आप मेडिटेशन और योग का सहारा ले सकते हैं।
4.Get Enough and Good Sleep.
अच्छी नींद शरीर के लिए उतना ही जरूरी है जितना की भोजन किसी भी इंसान के लिए नींद बहुत जरूरी होता है। जैसे आपको अपने मोबाइल को चार्ज करना जरूरी होता है वैसे ही बॉडी को भी चार्ज करना जरूरी होता है।
दिन भर काम करने के बाद आपकी बॉडी में 50% बैटरी बचती है और आप ठीक से काम नहीं कर पाते हैं। इस स्थिति में आपको 6 से 8 घंटे की सही और आरामदायक नींद की जरूरत होती है ताकि अगली सुबह जब आप उठे तो आप फ्रेश फील करें।
साथ ही आपकी आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल में नजर नहीं आएंगे इसके अलावा आपको रिंकल्स और एजिंग की भी परेशानी से राहत देगी।
सोते वक्त स्किन नए कॉलेजन का प्रोडक्शन करती है इसलिए कभी भी नींद के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए और सही और अच्छी नींद ले। इससे आपके फेस पर फ्रेशनेस आएगी और चेहरा हेल्दी ग्लोइंग और यंग नजर आएगा।
उतपन्ना एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त।
5.Use Good Products
आप जो कुछ भी कहते हैं उसका असर आपके पूरे बॉडी पर पड़ता है ठीक उसी तरह जो ब्यूटी प्रोडक्ट आप इस्तेमाल करते हैं इसका असर भी आपके त्वचा पर पड़ता है आप जो भी स्किन केयर, हेयर केयर या ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं आपकी त्वचा उन्हें लगभग 60% तक अपने अंदर शोख कर लेती है।
इसीलिए कोई भी प्रोडक्ट सोच समझकर ही चुने और उसका सही इस्तेमाल करें। कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले एक बार उसके इनग्रेडिएंट लिस्ट को जरुर चेक करें इनमें किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल्स नहीं होने चाहिए।
Image: Freepik
शादी के इतने सालों बाद अलग हो गए ए आर रहमान और सायरा बानू
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
लाइफस्टाइल
How to Stay Healthy in Winter Season: सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के कुछ आसान उपाय
How to Stay Healthy in Winter Season: सर्दियों का मौसम आलस वाला और थोड़ा सुस्त होता है। ऐसे में लोग सुबह की एक्सरसाइज की जगह पर कंबल के अंदर सोने को ज्यादा महत्त्व देते हैं। सर्दियों में देरी से उठने और एक्सरसाइज ना करने पर आपको स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियां हो सकती हैं।
शारीरिक एक्टिविटी कम होने पर आप मानसिक रूप से भी थकान महसूस कर सकते हैं। सर्दियों में कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा रहता है। इसलिए आपको अपने शरीर की अतिरिक्त देखभाल करने की ज़रूरत होती है, चाहे वह आहार हो, एक्सरसाइज करना हो, डेली रूटीन हो या कुछ और।
आज इस पोस्ट में आपको सर्दियों में स्वस्थ रहने के कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे आप सर्दियों के मौसम में डॉक्टर के पास जाने से जितना हो सके बच सकें।
How to Stay Healthy in Winter Season: सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के कुछ आसान उपाय
ठंड के मौसम में स्वस्थ रहने के तरीके को जानने से पहले, सर्दियों के मौसम में आने वाली कुछ परेशानियों और बीमारियों के बारे में जानना बेहद जरुरी है। बीमारियों को जानने के बाद ही उनका सही तरीके से उपचार किया जा सकता है। सर्दियों में होने वाली कुछ प्रमुख बीमारियां निम्न हैं:
वायरस और सामान्य फ्लू
सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा संक्रामक फ्लू और वायरस के फैलने से अधिकतर बीमारियां होती हैं। लगातार ठंडी हवा के संपर्क में रहने से छींक आने, नाक बहने के अलावा गले में खराश आदि की समस्या होती है।
इस मौसम में बीमारियां एक दूसरे में बहुत ही तेजी से फैलती हैं जिससे एक के बीमार होने पर आस पास रहने वाले लोगों के भी बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है।
विटामिन डी की कमी
How to Stay Healthy in Winter Season: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सूर्य का प्रकाश, विटामिन डी का एक प्रमुख स्रोत है और सर्दियों में धूप की कमी के कारण आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो सकती है।
इससे आपके अंदर आलस और सुस्ती हो सकती है इसलिए सर्दियों में विटामिन युक्त आहार और सप्लीमेंट लेने से विटामिन डी की कमी को काफी हद तक पूरा करना चाहिए।
ड्राई स्किन
सर्दियों में एक कॉमन प्रॉब्लम सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। वह है स्किन का ड्राई होना। ड्राई और खुरदरी स्किन के अलावा इस मौसम में लोगों को स्किन की कई अन्य समस्याओं को झेलना पड़ता है। इसमें होंठों का फटना, फटी एड़ियाँ प्रमुख हैं। सर्दियों के मौसम में वातावरण ऐसा हो जाता है जिससे शरीर की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है और हमारी स्किन ड्राई हो जाती है।
साँस लेने में कठिनाई होना
सर्दियों में कई तरह की सांस संबंधी बीमारियाँ और परेशानियाँ बढ़ जाती हैं। इस मौसम में अस्थमा, साइनसाइटिस जैसी बीमारियों के मरीज बढ़ जाते हैं। इन समस्याओं से पीड़ित लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। (How to Stay Healthy in Winter Season)
वजन का बढ़ना
सर्दियों में अधिकतर लोगों का वजन बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर लोग सर्दियों के दौरान बहुत कम या बिल्कुल भी शारीरिक एक्टिविटी नहीं करते हैं। सर्दियों में आराम करने, सोने और ज़्यादा खाने या बाहरी जंक फ़ूड खाने से शरीर का वजन बढ़ जाता है। वजन बढ़ने से ही कई प्रकार की अन्य बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है।
मेन्टल हेल्थ संबधी समस्याएं
दिन के छोटे होने, सूरज की रोशनी की कमी और कुहरे की वजह से सर्दियों में कुछ लोगों में मानसिक बीमारियां भी हो सकती हैं। इस मौसम में लोग एक्सरसाइज कम करते हैं, घरों के अंदर ज्यादा समय बिताते हैं जिससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।
इससे कुछ समय के लिए ही लोगों के अंदर डिप्रेशन, तनाव और काम को करने की इच्छा प्रभावित होती है। हालाँकि यह सब नार्मल है लेकिन अगर आपको लंबे समय तक डिप्रेशन या तनाव हो तो डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए।
How to Stay Healthy in Winter Season: सर्दियों के मौसम में अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखना एक चुनौतीपूर्ण काम है। परन्तु हम कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे आप सर्दियों के मौसम में भी अपने शरीर को हेल्दी रख सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय:
सर्दियों में स्वस्थ रहने के कुछ उपाय तरीके
1- त्वचा और शरीर की देखभाल
सर्दियों के मौसम में रूखी और ड्राई स्किन को मेन्टेन रखना एक चुनौतीपूर्ण काम है। इसके लिए आपको अपने शरीर और चेहरे को नियमित रूप से मॉइस्चराइज़ करते रहना चाहिए। बॉडी ऑयल, लिप बाम और नमी बनाये रखने वाले कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
इस मौसम में फटी हुई एड़ियों को स्क्रब और मॉइस्चराइज़ करना चाहिए तो ड्राई स्किन के लिए एक अच्छी क्रीम या मॉइस्चराइज़र का उपयोग जरूर करना चाहिए।
2- बालों की देखभाल
अगर बालों की बात करें तो सर्दियों में बालों की चमक कम हो जाती है। जिसके कारण हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसलिए सर्दियों में बालों में तेल लगाने और कंडीशनिंग करने की सलाह मिलती रहती है। हालाँकि, इनमें से किसी का भी ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपके बालों को नुकसान पहुँचता है।
जब भी आप शैम्पू करें तो एक रात पहले बालों में तेल जरूर लगाएँ और बालों को शैम्पू करने के बाद, नमी बनाए रखने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करें। सर्दियों में अपने बालों पर भूलकर भी ब्लो ड्रायर या हीट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे आपके बाल कमज़ोर हो सकते हैं और हेयरफाल की समस्या हो सकती है।
3- स्वास्थ्य की देखभाल
सर्दियों के मौसम में शरीर की एक्टिविटी कम हो जाती है जिसकी वजह से कई हेल्थ प्रॉब्लम होने लगती है। ऐसे में अपने सोने और उठने के समय को फिक्स करने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा डेली लगभग 15 से 20 मिनट एक्सरसाइज के लिए समय जरूर निकालना चाहिए।
अपने दोस्तों से मिलें और अपने परिवार के साथ समय बिताएँ ताकि आपके पास हँसने और बिस्तर से बाहर निकलने के कारण हों। यदि आप बिस्तर से बाहर निकल कर समय बितायेंगे तो आपके बीमार होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
4- अच्छी चीजें खाने की आदत डालना
सर्दियों में आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है। इस मौसम में कुछ फल सब्जियों के अलावा प्रोटीन और विटामिन्स का भरपूर सेवन करना चाहिए। सर्दियों में फिजिकल एक्टिविटी कम होने से इन सब्जियों से ही हमें सही पोषक तत्व मिलता है। सर्दियों के लिए कुछ अच्छे पोषक खाद्य पदार्थ इस प्रकार हैं:
- जड़ वाली सब्जियाँ जैसे गाजर, चुकंदर, शलजम आदि।
- विटामिन डी युक्त भोजन जैसे अंडा, मशरूम, दूध, रेड चिकन इत्यादि।
- सूप और दलिया
- भुने हुए चने, अखरोट आदि।
- फल और हरी पत्तेदार सब्जियाँ
सर्दियों में ही नहीं बल्कि हर मौसम में यह ध्यान रखना चाहिए कि प्लेट में भोजन ना छोड़ें। भोजन को पूरा ख़त्म करना चाहिए। कई लोगों को कुछ ज़रूरी विटामिन और मिनरल की कमी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आप अपने आहार को संतुलित करने के लिए सप्लीमेंट ले सकते हैं। परन्तु कोई भी सप्लीमेंट लेना शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
5- आस पास सफाई रखना
साफ सफाई से कई तरह की बीमारियों और संक्रामक वायरस से बचा सकता है। घरों के अलावा शरीर की सफाई करने से तेजी से फैलने वाले बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। साफ सफाई रखने के लिए बाहर से घर वापस आने पर हाथों को अच्छे से धुलने के अलावा घर की भी नियमित सफाई करनी चाहिए।
अपने घरों में दरवाजों के हैंडल, किचन और सिंक आदि की नियमित सफाई करनी चाहिए। सर्दियों में कई लोग नहाने से बचते हैं। लेकिन अपने शरीर की सफाई के लिए आपको गर्म पानी या नल के ताजे ठंडे पानी से जरूर नहाना चाहिए।
अगर आप भी सर्दियों में घूमने जाने का प्लान बना रहे तो इस 5 जगह जरूर जाएं
6- पर्याप्त नींद लेना
सर्दियों में दिन छोटे होने और रातें लंबी होने की वजह से कई बार हम अपने कामों को रात में पूरा करने की कोशिश करते हैं। इससे आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है। इसलिए कोशिश करना चाहिए कि बगैर दिनचर्या को प्रभावित किये बिना शरीर के अनुसार भरपूर नींद लें। पर्याप्त नींद लेने से आपका मूड फ्रेश बना रहता है।
7- कपड़ों का सही चयन करना
सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़े ही बचाव का जरिया होते हैं। ऐसे में बाहर निकलते समय ऊनी कपड़े पहनना बहुत ज़रूरी होता है। अगर आप बाइक चलाते हैं तो बिना दस्ताने के बाइक चलाने से आपकी उंगलियां ड्राई हो सकती हैं।
इसके अलावा जब भी सर्दियों में बाहर निकलें तो यह सुनिश्चित करें कि आपने मौसम के अनुकूल जूते, विंडचीटर या जैकेट पहन रखी हो। सिर और कानों को ढकने के लिए मफलर और गर्म टोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
8- पर्याप्त पानी का सेवन करना
सर्दियों में लोग ठण्ड की वजह से अक्सर कम पानी पीते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फिजिकल एक्टिविटी कम करने की वजह से शरीर से पसीना ना के बराबर निकलता है। इससे शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा पूरी नहीं होती बल्कि कम पानी पीने से पानी की कमी जरूर हो सकती है। इसलिए, प्रतिदिन 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए, चाहे वह कोई भी मौसम क्यों ना हो।
सर्दियों में कुछ लोगों को घूमना बेहद अच्छा लगता है। इसलिए सर्दियों में जब भी आप कहीं घूमने का या बाहर जाने का प्लान बना रहे हों तो सर्दियों के अनुकूल जरुरत की सभी चीजें साथ रखनी चाहिए।
इसके अलावा सर्दी के मौसम में भी रोजाना व्यायाम करें, पोषक आहार और पर्याप्त नींद लें। इन सभी सावधानियों के बाद भी, यदि आपकी बीमारी लंबे समय तक रहती है तो तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
इमेज क्रेडिट: Freepik
मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर