TheRapidKhabar

How To Protect Car From Extreme Summer Heat: कड़ी धुप और गर्मी में अपने कार को कूल रखने के लिए अपनाये ये आसान टिप्स

How To Protect Car From Extreme Summer Heat: कड़ी धुप और गर्मी में अपने कार को कूल रखने के लिए अपनाये ये आसान टिप्स

How To Protect Car From Extreme Summer Heat: भारत में गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और जैसे कि हम सबको पता है कि हर जगह हीट वेव चल रहा है। ऐसे में जब भी हम अपनी कार से कहीं बाहर जाते हैं तो धूप और गर्मी के कारण हमारी कार अवन की तरह गर्म हो जाती है जिसे एसी भी जल्दी ठंडा नहीं कर पाता।

How to protect cars from extreme summer heat
How to protect car from extreme summer heat

तो इस तपती गर्मी में हम अपनी पसंदीदा गाड़ी को तपती धूप से कैसे बचाएं ताकि गाड़ी के कॉम्पोनेंट्स वह खराब ना हो, साथ ही साथ हम अपनी कार को किस तरह से कूल रख सकते हैं आज हम इसके लिए ही कुछ कार टिप्स लेकर आए हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

How To Protect Car From Extreme Summer Heat: झुलसती धुप में कार को कूल रखने से कुछ आसान उपाय

2147771310
How to protect car from extreme summer heat

टिप नंबर 1

Anne nygard fwrtlajtee0 unsplash scaled
How to protect car from extreme summer heat

कई बार हम में से ज्यादातर लोगों के पास रूफ वाली कार पार्किंग नहीं होती है। जिसके कारण हमें अक्सर अपनी कार को बाहर ही पार्क करना पड़ता है। ऐसे में हमें अपनी गाड़ी को छांव में पार्क करना चाहिए, आप चाहे तो अपनी गाड़ी पर करने के लिए एक टिन का सेट भी लगवा सकते हैं। इससे आपकी गाड़ी धूप से सुरक्षित रहेगी। और अगर आप किसी वजह से तीन सेट नहीं लगवा सकते हैं तो आप अपनी कार के लिए एक अच्छा सा कवर खरीद कर लगा सकते हैं।

कवर लगाने का फायदा है कि आपकी गाड़ी सिर्फ एक कवर लगाने से ही पहले से ज्यादा कूल रहेगी और आपकी गाड़ी डस्ट से भी बची रहेगी। लेकिन कवर लगाते समय आपको इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए आप अपनी कार पर जो भी धूल है उसे एक बार गीले कपड़े से जरूर हटा दें क्योंकि बार-बार कवर लगाने से आपकी गाड़ी पर जो धूल के जो कण होते हैं उसे आपकी गाड़ी की सरफेस पर स्क्रैच आ सकते हैं।

टिप नंबर 2

Car wiper up

अगर आप अपनी गाड़ी को पूरे दिन भर के लिए बाहर धूप में पार्क करते हैं। तो आपको अपने कार के दोनों वाइपर्स को ऊपर कर देना चाहिए, इसके पीछे का कारण यह है कि जब आपकी गाड़ी बाहर कड़ी धूप में पार्क रहती है तो इससे आपके कार के कांच बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं और वाइपर के रबर ब्लेड्स अगर कांच के कांटेक्ट में रहेगा तो ज्यादा चांस है कि आपके वाइपर के रबर ब्लेड्स पिघलकर खराब हो सकते हैं।

टिप नंबर 3

How to protect car from extreme summer heat
How to protect car from extreme summer heat

जब भी आप कड़ी धूप में खड़ी कार के अंदर जाते हैं तो कर के अंदर की गर्मी इतनी ज्यादा होती है कि लगता है कि हम किसी अवन में बैठ गए हैं और जब हम A.C ऑन करते हैं तो वह भी ठीक से काम नहीं करता। और अगर डायरेक्ट गाड़ी में आकर बैठ जाएंगे तो गाड़ी के अंदर इतनी ज्यादा हीट होगी जो कि आपका स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता।

ऐसे में आपको क्या करना है कि आपके गाड़ी के अंदर बैठने से पहले आपको अपनी गाड़ी के एक ड्राइविंग दरवाजा और दूसरा पीछे की सीट्स के अपोजिट दरवाजे को खोल देना चाहिए। इसके अलावा जब आप कार में बैठने जाएं तो कार में बैठने के बाद तुरंत A.C नहीं ऑन करना चाहिए इससे आपकी गाड़ी के इंजन के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

टिप नंबर 4

553
How to protect car from extreme summer heat

गाड़ी को एक्सट्रीम हीट से ठंडा करने के लिए जब भी आप गाड़ी में बैठे तो सबसे पहले अपनी साइड की विंडो को आधा खोल कर रखें। और A.C को अपने लोअर पार्ट यानी कि अपने पैरों के साइड पे खोलें इससे गर्म हवा नीचे से उठकर ऊपर आएगा और विंडो के रास्ते बाहर निकल जाएगा।

Latest Post: Jyotiraditya Scindia Mother Passed Away: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन

इसे भी देखें: पहाड़ों के बीच स्थित नेपाल में घूमने की 10 बेहतरीन जगह

Image Source: Freepik & Unsplash

 

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल