TheRapidKhabar

How to Prevent Mosquitoes in Summer: गर्मियों में मच्छरों से बचने के कुछ आसान उपाय

How to Prevent Mosquitoes in Summer: गर्मियों में मच्छरों से बचने के कुछ आसान उपाय

How to Prevent Mosquitoes in Summer

How to Prevent Mosquitoes in Summer: मच्छर एक ऐसा खतरनाक कीट है जिसके काटने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियाँ हो जाती हैं। इनमें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस आदि मुख्य हैं। हर साल इन बीमारियों से लाखों लोग बीमार होते हैं। भारत में ही हर साल मलेरिया, डेंगू, एन्सेफलाइटिस से हज़ारों लोगों की मृत्यु भी हो जाती है।

वैसे तो मच्छरों का प्रकोप पूरे वर्ष रहता है परन्तु गर्मियों के मौसम में ये कुछ ज्यादा ही फ़ैल जाते हैं और लोगों के बीच विभिन्न तरह की बीमारियाँ भी पैदा करते हैं। इसलिए गर्मियों में इन मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए हमें कुछ सामान्य और आसान उपायों का प्रयोग करना चाहिए। इससे हम इन मच्छरों से होने वाली घातक बीमारियों से बच सकते हैं।

How to prevent mosquitoes in summer
इमेज क्रेडिट: freepik

 

How to Prevent Mosquitoes in Summer: गर्मियों में मच्छरों से बचने के कुछ आसान उपाय

मच्छरों से बचाव के कुछ आसान उपाय निम्न हैं –

घर के आस-पास पानी जमा ना होने देना

हम सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी प्रकार के पुराने सामानों में, बाल्टी में या किसी भी ऐसी जगह पानी इकठ्ठा नहीं होने देना चाहिए जिससे वहाँ पर मच्छरों के लार्वा पनप पाए। पुराने टायरों या किसी भी प्रकार के बर्तन में पानी को एकत्र करके नहीं रखना चाहिए।

How to prevent mosquitoes in summer

जब पानी एक ही स्थान पर कई दिनों तक जमा रहता है तो उसके अंदर मच्छरों के लार्वा पनपने लगते हैं और वे अपने आस-पास के लोगों को काट कर अनेक बीमारियों को पैदा करते हैं। (How to Prevent Mosquitoes in Summer)

कीट प्रतिरोधी तेल का प्रयोग करना

हम सभी को गर्मियों में अपने शरीर और कपड़ों पर बाज़ार में मिलने वाले अनेक प्रकार के अच्छे और भरोसेमंद तेल का उपयोग करना चाहिए। इन तेलों को नींबू और यूकेलिप्टस के पौधों से बनाया जाता है तो हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। इसके अलावा इन तेलों की जांच भी की जाती है। इन तेलों को हमे अपनी स्किन और कपड़ों पर लगाना चाहिए।

How to prevent mosquitoes in summer
इमेज क्रेडिट: freepik

जाली का प्रयोग करना

हम सभी को अपने घरों में दरवाजों और खिड़कियों पर जाली को लगवाना चाहिए। इससे मच्छर आसानी से घर के अंदर नहीं आ पायेंगे और हम काफी हद तक मच्छरों के काटने से बच सकते हैं।

अगर आजकल देखा जाय तो हर घर में ही दरवाजों और खिड़कियों पर जाली का इस्तेमाल होने लगा है जो एक अच्छा उपाय है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।

सही कपड़े पहनें

यदि आप चाहते हैं कि मच्छर आपको कम से कम काटे या ना काटे तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे आपकी स्किन पूरी तरह और अच्छे से ढकी रहे। इसके लिए आप फुल बाजू की शर्ट और फुल पैंट पहन सकते हैं। आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे मच्छर भी ना काट पाए और आपको आराम भी रहे।

ऐसे पौधों को लगाना जिससे मच्छर दूर रहें

अगर आप किसी फ्लैट में रहता हैं जहाँ पर बहुत पौधे लगाना संभव नहीं है तो आपको 2 या 3 ऐसे पौधे लगाने चाहिए जिससे मच्छर दूर भागते हो। इन पौधों में लैवेंडर, मैरीगोल्ड और कैटनिप जैसे फूल प्रमुख होते हैं। इन फूलों की खुशबू से मच्छर दूर रहते हैं।

How to prevent mosquitoes in summer
इमेज क्रेडिट: freepik

घर से बाहर निकलने का समय निर्धारित करें

सामान्य दिनों में मच्छर दोपहर की बजाय सुबह और शाम में ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें तो फुल बाजू के कपड़े पहन कर निकलें और हो सकें तो स्किन को बचाकर रखें। तेल और क्रीम का उपयोग करें जिससे आपकी स्किन सुरक्षित रहे।

How to prevent mosquitoes in summer
इमेज क्रेडिट: freepik

लार्वा को पनपने ना दें

यदि किसी स्थान पर लार्वा दिखाई दें तो उन्हें दूर करने के लिए बाजार में उपलब्ध बढ़िया और सही कीटनाशक का प्रयोग कीजिए। उन्हीं कीटनाशक का प्रयोग कीजिये जिनसे आपके स्वास्थ्य को नुकसान कम से कम हो। (How to Prevent Mosquitoes in Summer)

How to prevent mosquitoes in summer
इमेज क्रेडिट: freepik

घरों में मच्छरदानी का प्रयोग

हम सभी को अपने घरो में हर मौसम में मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए। विशेषकर गर्मियों के मौसम में मच्छरों से बचने में मच्छरदानी का उपयोग एक बेहद कारगार उपाय है। यह बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

घर के आस-पास कीटनाशक का छिड़काव

How to prevent mosquitoes in summer
इमेज क्रेडिट: freepik

हमें अपने घरों के आस-पास और नालियों के समीप कीटनाशकों का छिड़काव करना चाहिए। इससे पानी में पलने और बढ़ने वाले लार्वा नष्ट हो जाते हैं।

देश में सभी को मच्छर से होने वाली बीमारियों और उनसे बचने के उपायों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलानी चाहिए। इससे हम खुद तो बीमारियों से बचेंगे ही, साथ ही औरों को भी सतर्क कर सकेंगे।


Image Source: Freepik

इसे भी देखें: जानिये क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से जुड़े कुछ रोचक किस्से

लेटेस्ट पोस्ट: पिघलते ग्लैशियर्स से बहुत बड़े ख़तरे की आहट

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल