TheRapidKhabar

How to Keep Eyes Healthy in Summer: गर्मियों में अपनी आँखों को स्वस्थ रखें इन आसान उपायों से

How to Keep Eyes Healthy in Summer: गर्मियों में अपनी आँखों को स्वस्थ रखें इन आसान उपायों से

How to Keep Eyes Healthy in Summer

How to Keep Eyes Healthy in Summer: तेज चिलचिलाती गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में हमें सिर्फ अपने शरीर का ही नहीं बल्कि अपनी आँखों का भी ख्याल रखने की बेहद जरुरत है।

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही सभी लोग शरीर के लिए खीरा, तरबूज और कई अन्य पानी से भरपूर फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं। परन्तु आँखों के लिए बहुत ही कम लोग बताते हैं कि आप अपनी बेहद अनमोल आँखों का ख्याल गर्मियों के मौसम में कैसे रखें।

How to keep eyes healthy in summerआज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको गर्मियों में होने वाली आँखों की कुछ समस्याओं और उनसे बचने के कुछ उपाय के बारे बता रहे हैं। इन उपायों को अपनाकर आप अपनी आँखों को गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं।

WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 15 मिलियन लोगों को मोतियाबिंद की बीमारी हैं। इनमें अधिकतर को तो दिखाई देना भी कम हो गया है।

How to Keep Eyes Healthy in Summer: गर्मियों में कैसे रखें अपनी आँखों को स्वस्थ

डॉक्टर्स के मुताबिक गर्मी के मौसम में आँखों में कुछ प्रमुख समस्यायें होने की संभावना ज्यादा होती है।

प्रमुख समस्यायें

आँखों का ड्राई होना

गर्मी का मौसम हम सभी के शरीर में पानी की कमी कर देता है। इसका असर हमारी आँखों पर भी दिखाई देता है। इससे आँखें ड्राई हो सकती हैं। ड्राई और शुष्क आँखों के कारण हमारी रोशनी पर भी असर पड़ता है।

How to keep eyes healthy in summer

कॉर्निया में सनबर्न

जब हम तेज गर्मी में बाहर जाते हैं या घूमते हैं तो सूर्य का तेज प्रकाश हमारी आँखों पर पड़ता है और सूर्य की यूवी किरण के ज्यादा संपर्क में आने से हमारी आँखों के कॉर्निया में दर्द हो सकता है। इसके अलावा तेज धूप से हमारी आँखें लाल भी हो सकती हैं।

How to keep eyes healthy in summer

एलर्जी होना

गर्मी के मौसम में बहुत ही तेज धूप होती है। टेम्प्रेचर 40 से 45 डिग्री तक चला जाता है। इसके साथ ही इस मौसम में लू भी चलती है जिसके कारण हमें धूल के बीच आना जाना पड़ता है। इन सबसे हमारी आँखों में कई तरह की एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है। एलर्जी के कारण हमारी आँखों में खुजली, आँखों का लाल होना और कभी कभी आँखों से पानी भी गिरता है। ये सब एलर्जी होने के कुछ लक्षण हैं।

कॉन्टैक्ट लेंस पर असर पड़ना

गर्मी के मौसम में जब शरीर के साथ आँखों में भी पानी की कमी होने लगती है तो इसका सीधा असर कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है।

How to keep eyes healthy in summer

आँखों में नमी की कमी के आराम कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है। नमी की कमी के कारण हमारी आँखों में सूखापन, जलन और जीवाणु संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

गर्मियों में हम धूप से अपनी आँखों को कुछ साधारण से उपाय से बचा सकते हैं।

प्रमुख उपाय

सनग्लास का इस्तेमाल करना

हम सभी को गर्मी के मौसम में सनग्लास का इस्तेमाल करना चाहिए। सनग्लास एक फैशन एसेसरीज होने के साथ-साथ हमारी आँखों के लिए एक रक्षा कवच का काम करते हैं। ये बेहद उपयोगी होते हैं और सूरज की तेज रोशनी को सीधे आँखों में जाने से रोकते हैं। जब भी सनग्लास खरीदें तो ऐसा सनग्लास खरीदना चाहिए जो UV किरणों से हमारी आँखों की रक्षा करे।

How to keep eyes healthy in summer

आजकल मार्केट में कई सस्ते सनग्लास भी मिलते हैं। इनको खरीदने से बचना चाहिए। ये कमजोर होते हैं और ऐसे सनग्लास को लगाने से कभी-कभी नुकसान हो जाता है। साथ ही सनग्लास लेते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि वे आपकी आँखों को पूरी तरह से कवर करते हों।

छाया में रहना

जब भी आपको इस तेज गर्मी और धूप में बाहर जाना पड़े तो यह ध्यान रखिये कि बहुत ज्यादा देर तक धूप में ना रहें। कोशिश करें कि जो भी काम कर रहे हो वह छाया में करें या कुछ देर के लिए ही सही छाया में रहें। इससे आप हानिकारक UV किरणों से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं।

हाइड्रेशन

गर्मियों के दिनों में हम सभी को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। इसके अलावा ऐसे फल खाने चाहिए जो पानी की कमी को दूर करते हो। डिहाइड्रेशन का असर शरीर ही नहीं बल्कि आँखों पर भी पड़ता है। इसलिए पूरी कोशिश करनी चाहिए कि हमारे शरीर में पानी की कमी ना हो पाए।

How to keep eyes healthy in summer

पौष्टिक आहार खाना

गर्मियों में हम सभी को ज्यादा तला भुना खाने की बजाय सादा भोजन करना चाहिए। ये पौष्टिक भी होता है और हमारी सेहत के लिए अच्छा भी। आँखों के लिए आप ओमेगा-3 फैटी एसिड वाले खाद्य पदार्थ का सेवन कर सकते हैं।

ये आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा अपने भोजन में भरपूर मात्रा में हरी सब्जियां शामिल करनी चाहिए। इससे आपका स्वास्थ्य बेहतर होता है।

How to keep eyes healthy in summer

स्क्रीन टाइम को सीमित करना

गर्मियों के मौसम में प्राय: सभी स्कूलों में छुट्टियाँ हो जाती हैं। ऐसे में बच्चे और युवा अपना काफी समय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल में बिताते हैं। इससे आँखों पर जोर पड़ता है और आपकी आँखे ड्राई हो सकती हैं।

ऐसे में हम सभी को अपनी आँखों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उपयोग की एक समय सीमा सेट करनी चाहिए और विभिन्न तरह की एक्टिविटी और इनडोर खेल को खेलना चाहिए जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल ना होता हो। इसके अलावा आप अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की स्क्रीन पर ब्लू लाइट फ़िल्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

How to keep eyes healthy in summer

डॉक्टर से सलाह लेना

अगर आपकी आँखों में किसी भी प्रकार का दर्द हो या आँखे लाल हो तो आपको तुरंत ही किसी अच्छे आँखों के डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डॉक्टर से सलाह लेने पर आपकी आँखों का तुरंत ही इलाज हो जाता है।

How to keep eyes healthy in summer

ये आँखों के लिए कुछ जरुरी और कारगर उपाय हैं जिनसे आप अपनी आँखों की रोशनी बेहतर बनाने के साथ-साथ गर्मी से भी बचा सकते हैं।


इमेज सोर्स: Freepik

इसे भी पढ़ें: Interesting Facts About Andes Mountain Range

लेटेस्ट पोस्ट: Motion Sickness Treatment

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल