How To Get Rid Of Dark Neck: बहुत से लोगों के साथ ये समस्या देखने को मिलती है उनके शरीर की त्वचा तो गोरी होती है पर गर्दन, हाथ, पैर डार्क या कालापन रहता है। हाथ-पैर का काला होने के कारण कई हो सकता है जैसे धूप के संपर्क में आना, गंदगी, जेनेटिक।
वही कुछ लोग गोरा करने के लिए तरह-तरह के क्रीम और उपायों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे कुछ खास छुटकारा नहीं मिलता है। तो आज हम आपको बताएंगे गर्दन, हाथ-पैरों के कालेपन को दूर करने के जबरदस्त घरेलु उपाय के बारे में।
How To Get Rid Of Dark Neck: गर्दन और हाथ-पैरों के कालेपन को दूर करें इन आसान उपायों से।
- अपने हाथों और पैरों की रंगत को निखारने के लिए दो चम्मच चंदन पाउडर ले और इसमें खीरे, टमाटर और नींबू का रस मिला ले और इसका पेस्ट तैयार कर ले फिर इस पेस्ट को अपने गर्दन हाथों और पैरों पर लगा ले जब ये सुख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो ले इसके इस्तेमाल से स्किन का कालापन दूर होने लगेगा।
- हर रोज कच्चा दूध में नींबू का रस मिलाकर इसे कालेपन वाले स्किन पर लगाएं इसके नियमित इस्तेमाल से डार्कनेस दूर होने लगेगी आप इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं।
- हाथों और पैरों का कालापन दूर करने के लिए आप एक चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच गुलाब जल मिला ले फिर इसको डार्क स्किन पर अच्छी तरह लगाएं।इसे आप रात में लगाकर छोड़ दे और सुबह इसे धो लें इसका नियमित इस्तेमाल अच्छे रिजल्ट देगा।
- संतरे के छिलकों के पाउडर में थोड़ा दूध मिला ले इसके बाद फिर इस तैयार पेस्ट को अपने हाथों और पैरों या गर्दन पर लगाएं। इसके सूखने के बाद इसे सादे पानी से धो लें इससे आपके डार्क स्किन के रंग निखरने लगेगी।
- एक कटोरी पपीते को पीसकर उसमें दो चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट को अपने हाथ पैरों पर कम से कम 15 मिनट तक लगाकर रखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले।
- टमाटर के गुदे को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर छोड़ दे करीब 15 मिनट बाद जब ये सुख जाए तो मसाज करते हुए इसे छुड़ा ले।टमाटर और दही दोनों मिलकर टैनिंग को कम करने का काम करेगा।
- एक कटोरी में बेसन ले उसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर मिक्स कर ले अब इस पेस्ट को प्रभावित हिस्सों पर लगाकर तकरीबन 30 मिनट के लिए छोड़ दे बाद में इसे स्क्रब करते हुए हटाए और पानी से धो ले।
Image: Freepik
जाने कैसा है सैफ अली खान का हाल?
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।