लाइफस्टाइल
How to Control Anger Issues in Children: बच्चों में ज्यादा गुस्से को कम करने के कुछ आसान और सरल उपाय
How to Control Anger Issues in Children: हम सभी कभी ना कभी अपने गुस्से को दिखाते जरूर हैं। यह एक नार्मल इमोशन है। परन्तु जब यह गुस्सा हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो हमारा ही नुकसान हो जाता है। आजकल आप देंखे तो पायेंगे कि जो व्यक्ति जितना ज्यादा डिजिटल उपकरणों से घिरा हुआ है या बहुत ज्यादा गैजेट्स का इस्तेमाल करता है, उसको उतना ज्यादा ही गुस्सा आता है।
इनमें आप बच्चों की एक्टिविटी को देख सकते हैं। वर्तमान में बच्चों को माता -पिता के द्वारा स्मार्टफ़ोन या कुछ गैजेट्स इस्तेमाल करने के लिए दे दिया जाता है जिसके बाद बच्चा सिर्फ उस डिजिटल गैजेट को इस्तेमाल करता है। इससे बच्चे को उस गैजेट की आदत लग जाती है।
बाद में जब उससे स्मार्टफोन को या दूसरे डिजिटल गैजेट्स को बन करने या दूर रखने के लिए बोला जाता है तो हमें बच्चे का गुस्सा और चिड़चिड़ापन दिखाई देता है। इस पोस्ट में हम बच्चों के गुस्से के कुछ कारणों और उनके ठोस उपायों के बारे में बात करेंगे। जिससे बच्चे अपने बचपन को पूरी तरह से जियें और उनमें क्रोध कम से कम हो।
How to Control Anger Issues in Children: बच्चों में ज्यादा गुस्से को कैसे कम करें
बच्चों में गुस्सा आना एक सामान्य बात है। लेकिन यह गुस्सा तब एक समस्या बन जाता है जब आपके बच्चे का गुस्सा बहुत ही आक्रामक हो जाता है। इसके पीछे कुछ वजह हो सकती है कि आखिर आपका बच्चा इतना गुस्से में क्यों रहने लगा है? ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से आपका बच्चा दूसरे बच्चों से ज़्यादा गुस्सा करने लगा हो।
बच्चों में गुस्सा आने के कुछ प्रमुख कारण
- तनाव: हो सकता है कि बच्चे को किसी बात की चिंता, होमवर्क ना पूरा होने का डर हो जिसके कारण वो टेंशन में आ सकते हैं और उनका गुस्सा बढ़ सकता है।
- पेरेंट्स का व्यवहार: अगर आपका बच्चा परिवार के सदस्यों में ही मारपीट और गुस्से को देखता है तो यह आदत वह भी अपना सकता है। क्यूकि बच्चा जो देखता है वह बहुत ही जल्दी सीखता है और समझाने बातों को उतनी जल्दी नहीं मानता है। इसलिए सभी माता-पिता को चाहिए कि बच्चे के सामने तो बिल्कुल ही ना लड़ें और कोशिश करें कि लड़ने की नौबत ही ना आये।
- पीयर प्रेशर: जब बच्चे स्कूल जाने लगते हैं तो वहाँ पर दोस्त बनाते हैं। परन्तु उन्हीं दोस्तों की आदतों का प्रभाव कभी ना कभी बच्चे पर पड़ता ही है। इन आदतों के कारण भी आपका बच्चा गुस्सैल स्वभाव वाला बन सकता है।
- स्कूल की समस्याएं: अक्सर हमें बुलिंग की घटनायें सुनने को मिलती हैं। स्कूल में होने वाली बुलिंग, दोस्तों के साथ लड़ाई भी गुस्से का कारण बन सकती हैं।
कभी कभी ये भी हो सकता है कि आपके बच्चे को यह पता ही नहीं होता कि उन्हें गुस्सा क्यों आ रहा है। ऐसे में एक पेरेंट्स होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप पता लगाए कि बच्चे के ज्यादा गुस्से का कारण क्या हो सकता है। (How to Control Anger Issues in Children)
अगर आप यह पता लगा लेते हैं कि आपके बच्चे को इतना ज्यादा गुस्सा क्यों आ रहा है तो उस गुस्से को कम करने की जिम्मेदारी भी आपकी ही है। इसके लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं और उसके गुस्से को कम करने में मदद कर सकते हैं।
बच्चे के गुस्से को कम करने के कुछ उपाय
- सही कारण जानना: जब भी बच्चा हद से ज्यादा गुस्सा करें तो बच्चे के गुस्से के पीछे के सही कारणों को समझने की कोशिश करें। यदि आप सही कारण का पता लगा लेंगे तो आप उस कारण को दूर करके बच्चे के गुस्से को कम कर सकते हैं।
- माइंड डाइवर्ट करना : जब भी आप बच्चों में ज्यादा गुस्सा देंखे तो कोशिश करें कि उनको दूसरी किसी एक्टिविटी में व्यस्त करने का प्रयास करें। इससे उसकी दूसरी एक्टिविटी भी डेवलप होती है।
- पॉजिटिव रहें: अपने बच्चों के साथ हमेशा पॉजिटिव बिहेवियर बनाये रखें। इससे बच्चा अपने मन की बात आपसे कहने में कभी भी संकोच नहीं करेगा और आप बच्चे की सही तरीके से परवरिश कर पायेंगे।
- धार्मिक उपाय करना: हम भारत में रहते हैं। इस देश में लोग पूजा पाठ पर भी विशेष ध्यान देते हैं। हमारे प्राचीन धर्मग्रंथो में भी यह लिखा है कि संस्कृत के मंत्र और श्लोक हमारी मानसिक चेतना को तेज करने का काम करते हैं। ऐसे में हमें गीता, हनुमान चालीसा का पाठ या वेदों को भी पढ़ना चाहिए। इसमें लिखे मंत्र हमारे दिमाग पर असर करते हैं और हमारे अंदर से गुस्सा धीरे धीरे कम होने लगता है।
- योग और ध्यान: बच्चों केअंदर योग और ध्यान की आदत को विकसित करना चाहिए। उनके साथ -साथ खुद भी योग करना चाहिए। इससे आपके बच्चे के अंदर योग करने की आदत का विकास होगा और उसका मन शांत होने लगेगा। जिसका प्रभाव ये होगा कि एक समय के बाद उसका गुस्सा कम हो जायेगा।
- म्यूजिक सुनना: यदि आपके बच्चे को म्यूजिक सुनना अच्छा लगता है तो उसे म्यूजिक सुनने के लिए प्रोत्साहित कीजिये। संगीत सुनने से गुस्सा काफी हद तक शांत होने लगता है।
- अच्छी नींद लेना: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पर्याप्त नींद लेना सबसे मुश्किल काम है। लोग काम में इतने व्यस्त हैं कि उनके पास अच्छी नींद लेने के लिए समय नहीं है। यदि आपका बच्चा भी पूरी नींद नहीं ले पा रहा है तो उसके अंदर गुस्सा और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। ऐसे में आपको ये ध्यान रखना है कि आपका बच्चा पूरी नींद ले। यदि आपक बच्चा नींद लेने लगता है तो कुछ ही समय में उसका गुस्सा काफी हद तक कम हो जायेगा।
अगर आप सभी उपाय अपनाकर देख चुके हैं और आपके बच्चे में गुस्सा कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है तो इसे अनदेखा ना करके जल्द से जल्द किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से मिले और सही सलाह लें। बच्चों के अंदर गुस्से का बढ़ना आगे चलकर उनके अंदर कई बीमारियों को जन्म दे सकता है। इनमें स्ट्रेस, डिप्रेशन, हाई बी. पी. आदि मुख्य हैं।
इमेज सोर्स: Freepik
इसे भी पढ़ें: हिमालय पर्वतों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, जो नहीं जानते होंगे आप
लेटेस्ट पोस्ट: Best Parenting Tips in Hindi (2024): अच्छे माता-पिता कैसे बनें
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
लाइफस्टाइल
Morning Rituals To Manifest Wealth: धन से भर जाएगी तिजोरी बस सुबह कर ले ये काम।
Morning Rituals To Manifest Wealth: सनातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त में उठना सर्वोत्तम माना जाता है। सुबह जल्दी उठने के धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ भी होते हैं। शास्त्रों के अनुसार सुबह के समय कुछ कामों को करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि सुबह-सुबह किए जाने वाले कार्यों का असर दिन भर के दिनचर्या पर बहुत गहरा असर पड़ता है।
इसलिए कहा जाता है कि सुबह उठकर भगवान का नाम लेने के साथ कुछ काम करना चाहिए ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक असर पड़ता है इसके साथ ही जीवन की हर एक परेशानी धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। इसके साथ ही दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है। आईए जानते हैं वो कौन से काम है जो सुबह करने से बेहद शुभ होता है।
Morning Rituals To Manifest Wealth: सुबह कर ले ये काम धन से भर जाएगी तिजोरी।
1.सुबह अपने हथेली के दर्शन करें
हिंदू शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर सबसे पहले अपने हथेलियों के दर्शन करना चाहिए। ऐसा करने से हमेशा देवी देवता की कृपा बनी रहती है ।
इसके साथ ही धन की देवी लक्ष्मी और विद्या की देवी सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है इसके अलावा सुबह उठते ही सबसे पहले अपने मुख्य द्वार को साफ करना चाहिए और सजाना चाहिए इससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा व्यक्ति के ऊपर बनी रहती है और घर में सुख समृद्धि का भी आगमन होता है।
2. धरती माता को करें प्रणाम
शास्त्रों में धरती पर सुबह बिना प्रणाम किए धरती पर पैर रखना दोषपूर्ण माना जाता है। इसलिए उठने के बाद सीधे ही अपने पैरों को जमीन पर नहीं रखना चाहिए बल्कि पैरों को धरती पर रखने से पहले माता धरती को प्रणाम करके उनसे धरती पर पैर रखने की माफी मांगे।
3. अपनी परछाई ना देखें।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सुबह उठते ही किसी भी व्यक्ति को दूसरे किसी व्यक्ति या खुद की परछाई नहीं देखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में उल्लेख मिलता है कि यदि आप सूर्य नारायण के दर्शन करते समय पश्चिम दिशा में खुद की परछाई देखते हैं तो इसे अशुभ माना जाता है।
4.ब्रह्म मुहूर्त में करें पूजा।
शास्त्रों के अनुसार सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत होकर स्नान करने के बाद देवी देवता की पूजा जरूर करना चाहिए। ब्रह्म समय में देवी देवता की पूजा करने से मानसिक शारीरिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
इसके साथ ही गायत्री मंत्र का जप जरूर करें। इस से भगवान की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ होता है । इससे जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी मुश्किलें आसानी से पार कर लेंगे। और साथ ही आपको कुंडली में नवग्रह की शांति भी होगी।
5. गाय की पूजा करें।
प्रतिदिन स्नान ध्यान करने के बाद घर में पूजा करनी चाहिए।इसके बाद गाय की पूजा जरूर करनी चाहिए ऐसा करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद एक साथ मिलता है। जो लोग हर दिन गौ माता की पूजा करते हैं उन पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं।
उन्हें लाभ ही लाभ होता है इसके अलावा अगर सुबह के समय आपके घर पर गाय आती है या आपके रास्ते में कहीं गाय मिल जाती है तो उसे भगाए नहीं बल्कि उन्हें हाथ जोड़कर नमन करें रोटी दे और उन्हें प्यार से सहलाए। कहते हैं की गाय की सेवा करना लक्ष्मी मां की सेवा करने के बराबर होता है।
6. प्रवेश द्वार को धोएं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर भगवान का मनन करने के बाद प्रवेश द्वार को शुद्ध पानी से अवश्य धोना चाहिए।
इसके साथ ही प्रवेश द्वार के दोनों ओर आटा से रंगोली जरूर बनाएं कहा जाता है कि ऐसा करने से महालक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और घर में अवश्य प्रवेश करती हैं। इसके साथ ही उस घर में रहने वाले हर सदस्य हर तरह के संकटों से बचा रहता है।
Image: Wallpapers
जाने क्यों जरूरी है वन नेशन वन इलेक्शन!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
लाइफस्टाइल
Top 10 Foods To Prevent Hair Loss: बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपने डायट में शामिल करें ये 10 पोषक तत्व।
Top 10 Foods To Prevent Hair Loss: झड़ते बालों की समस्या से आज मर्द हो या औरत हर कोई परेशान है। कम उम्र में ही बाल क्यों झड़ने लगते हैं,इसकी कई वजह हो सकती है लेकिन ज्यादातर मामलों में इसके एक अहम वजह खान-पान में पोषक तत्व की कमी भी होती है। अक्सर बहुत से लोग अपनी इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए टीवी पर दिखाए जाने वाले महंगे महंगे तेल और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं।
वहीं कुछ लोग घरेलू उपचार से लेकर हेयर फॉल ट्रीटमेंट और हेयर ट्रांसप्लांट तक का सहारा लेते हैं। लेकिन डाइट पर ध्यान नहीं देते जबकि इस प्रॉब्लम के लिए अगर अपने डाइट में बदलाव करके उन चीजों को शामिल कर लिया जाए जो हेयर फॉल को रोकने में मदद करती है तो ये प्रॉब्लम पूरी तरह से दूर हो सकती है।
तो आज हम आपको बताएंगे खाने पीने से जुड़ी 10 ऐसी ही चीजों के बारे में जिसे अगर अपनी डाइट में शामिल कर लिया जाए तो इससे न सिर्फ बाल झड़ना बंद हो जाएंगे बल्कि उनके ग्रोथ में भी मदद करेंगे और साथ ही साथ बाल घने और चमकदार भी हो जाएंगे।
Top 10 Foods To Prevent Hair Loss: 10 ऐसी चीज़ें जिसे अपने डाइट में जरूर शामिल करें।
1.अंडा
बालों की सेहत के लिए सबसे जरूरी होता है प्रोटीन और बायोटीन ये दोनों ही तत्व न सिर्फ बालों को झड़ने से रोकते हैं बल्कि उनके ग्रोथ में भी मदद करते हैं और ये दोनों तत्व अंडे में बहुत ज्यादा होते हैं।
इसके अलावा अंडे में जिंक और सेलेनियम भी होता है। जो बालों के लिए बहुत जरूरी है इसलिए बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनी डाइट में अंडे को शामिल करना बहुत जरूरी है।
2. आंवला
हेयर फॉल हो, डैंड्रफ या फिर समय से पहले बालों का सफेद होना। बालों से जुड़े हर तरह की प्रॉब्लम में आंवला काफी असरदार तरीके से काम करता है। दरअसल इसमें मौजूद विटामिन सी एक ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है।
जो बालों को दोबारा घना और चमकदार बनाता है। इसके अलावा इसमें और भी कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो हर तरह से बालों को फायदा पहुंचाते हैं और बालों से जुड़े सभी प्रॉब्लम को दूर करते हैं।
3. पालक
पालक में विटामिन ए,विटामिन सी आयरन और फोलेट जैसे तत्व होते हैं। जो बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं और हेयर फॉल होने नहीं देते हैं। इसलिए बालों के सेहत के लिए इस हरी भरी सब्जियों को अपने डाइट में शामिल जरूर करें।
4.शिमला मिर्च
शिमला मिर्च विटामिन सी से भरपूर होती है।जो की बालों के सेहत के लिए जरूरी होती है।दरअसल विटामिन सी की कमी के वजह से बालों में रूखापन बढ़ जाता है ।
और बाल जल्दी टूटने लगते हैं इसलिए इस सब्जी को अगर अपने डाइट में शामिल कर दिया जाए तो बालों की प्रॉब्लम से काफी हद तक बचा जा सकता है।
5.गाजर
जिस तरह गाजर आंखों के रोशनी तेज करने में फायदेमंद होते हैं।उसी तरह ये बालों के ग्रोथ के लिए भी लाभकारी है। दरअसल गाजर में विटामिन ए मौजूद होता है। ये एक ऐसा पोषक तत्व है जो बालों को कंडीशनिंग देता है इससे बाल झड़ना कम होता है।
इसी तरह गाजर में मौजूद पोषक तत्व बालों के जड़ों में ब्लड सरकुलेशन को बेहतर करते हैं। जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है और साथ ही बाल घने चमत्कार बनते हैं अगर लगातार इसका सेवन किया जाए तो बालों का समय से पहले सफेद होना बंद हो जाता है।
6.शकरकंद
बालों को झड़ने से रोकने के लिए शकरकंद का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद होता है। आप इसे खाएं या इसका पेस्ट बालों पर लगाएं दोनों ही तरह से ये बालों को झड़ने से रोकता है। दरअसल शकरकंद में भारी मात्रा में विटामिन ए मौजूद होता है।
जो बालों को कोशिकाओं विकास में मददगार होता है। इसके अलावा इसमें आयरन, जिंक, कॉपर, कैल्शियम ,पोटेशियम और मैग्नीशियम मौजूद होते हैं। जो बालों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं
7. सुखा आलू बुखारा
बालों में सूखापन, पतलापन और बाल झड़ना ये सब की प्रॉब्लम अक्सर शरीर के आयरन की कमी के वजह से होते हैं। आयरन की कमी को दूर करने के लिए सुखा आलू बुखारा बेस्ट होता है।
इसमें बहुत ज्यादा आयरन मौजूद होने की वजह से ये जल्द ही आयरन की कमी को दूर करके बालों के झड़ने की प्रॉब्लम को दूर कर देता है।
इसके लगातार सेवन से बालों की प्रॉब्लम में सुधार हो जाता है इसलिए इस प्रॉब्लम में इस फल को भी अपने डाइट में शामिल जरूर करें।
8. अखरोट
अखरोट न सिर्फ जोड़ों के दर्द को दूर करने में मदद करता है। बल्कि बालों के लिए भी काफी हल्दी होता है। दरअसल इसमें मौजूद बायोटीन और सेलेनियम बालों के झड़ने की समस्या को कम करते हैं। अगर शरीर में सेलेनियम की कमी हो जाए तो इससे गंजेपन की समस्या हो जाती है।
इसके अलावा इसमें विटामिन बी1, विटामिन b6,विटामिन b9, विटामिन ई ,मैग्नीशियम और प्रोटीन भी होता है। जो बालों की सेहत का ख्याल रखते हैं इसलिए बालों की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए अखरोट भी अपने टाइम में जरूर शामिल करें
9.ओट्स
ओट्स को अक्सर लोग वजन घटाने के लिए एक नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये हेयर फॉल को रोकने में भी मददगार होते हैं।
दरअसल ओट्स में जिंक ,आयरन, ओमेगा 3, फैटी एसिड और पॉलीसैचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं। जो बालों को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें लंबे घना बनाने में मदद करते हैं।
10.सी फूड्स
अक्सर बालों के झड़ने की एक वजह शरीर में जिंक की कमी भी होती है। इस कमी को दूर करने के लिए सी फूड का सेवन करना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि इसमें जिंक बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में पाया जाता है।
यही वजह है कि अक्सर झड़ते बालों से परेशान लोग जब अपने डाइट में मछली और झींगे का सेवन करने लगते हैं तो कुछ ही हफ्तों में बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती है। इसलिए झड़ते बालों की समस्या छुटकारा पाने के लिए मछली और झींगे को भी अपने डाइट में शामिल करना चाहिए।
Image: Freepik
ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्लड शुगर?
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर