जापानी कंपनी होंडा की एकमात्र SUV Honda Elevate ने लॉन्च के केवल 6 महीने होते ही 30000 से ज्यादा यूनिट्स सेल का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। आपको बता दे होंडा एलीवेट को इंडियन मार्केट में 6 जून 2023 को प्रस्तुत किया गया था। और अब इस शानदार एसयूवी ने 30000 से भी ज्यादा यूनिट सेल का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है।
आपको बता दे होंडा की इस एसयूवी को जापान में होंडा WR-V के नाम से मार्केटिंग किया जाता है और यह जापान में 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार इस एसयूवी के नाम के पीछे बहुत सारे मतलब है जैसे- सशक्तिकरण, प्रतिभा, आकांक्षा, परिवर्तन और विकास का प्रतिनिधित्व करना, जो कि कई मायनों में इस गाड़ी पर ठीक ही जचता है। तो चलिए आज हम बात करते हैं Honda की इस शानदार एसयूवी Elevate के बारे में और जानते हैं इसमें क्या-क्या खास फीचर्स हैं और इसकी क्या कीमत है।
Honda Elevate: होंडा की सबसे पॉपुलर SUV की पूरी Details
होंडा एलिवेट में आपको 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है जो की SUV कैटेगरी में सबसे ज्यादा है, 458 लीटर के बूट स्पेस वाले होंडा एलीवेट को एसयूवी की केटेगरी का सबसे बड़ा बूट स्पेस मिलता है। आईए जानते हैं इसके बाकी डीटेल्स।
Honda Elevate: एक्सटीरियर
चलिए शुरू करते हैं इसकी एक्सटीरियर स्टाइलिंग से तो आप इसके फ्रंट में आप देखेंगे कि किसी भी होंडा की गाड़ी में आपको इतना बड़ा फ्रंट ग्रिल देखने को नहीं मिलेगा।
अपनी शानदार SUV Honda Elevate के फ्रंट ग्रिल को काफी बोल्ड किया है, जो इसके आकर्षण का केंद्र भी है। साथ ही इसके टॉप मॉडल में LED हैडलैंप्स भी देखने को मिलते हैं।
साथ ही इसके फॉग लाइट्स भी पूरे एलईडी हैं, वहीं इसकी साइड में आपको 17 इंच का टायर्स मिल जाते हैं जो कि आपको एक अच्छी राइड क्वालिटी ऑफर करते हैं। इसके अलावा यह आपको 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देता है जो कोई भी दूसरे एसयूवी के कैटेगरी में आपको नहीं मिलता। अगर आप इसके लेंथ की बात करें तो यह आपको हुंडई की क्रेटा के बराबर ही लगेगी।
होंडा एलीवेट आपको 7 आकर्षक रंगों में देखने को मिलती है वही इसका Dual-Tone केवल तीन रंगों में ही उपलब्ध है जो की ऑरेंज, रेड और व्हाइट है जिसमें आपको ब्लैक कलर की रूफ मिल जाती है।
इसके अलावा इसमें रूफ रेल्स, मिरर कैमरा, स्पॉयलर, शार्क फिन एंटीना और इसके रियर एंड में connected LED tail lamps भी मिल जाते हैं। और अगर हम इसके बूट स्पेस की बात करेंगे जो की 458 लीटर का मिलता है जो की SUV कैटेगरी में सबसे बड़ा है।
Honda Elevate: इंटीरियर
इसके अलावा अगर हम इसके इंटीरियर की बात करें तो हम देखेंगे कि इसका इंटीरियर भी डुएल टोन फिनिश के साथ मिलता है जिसमें वुडन टच भी दिया गया है। साथ ही इसमें एडजेस्टेबल सीट्स, 7 इंचे का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्राइड और एप्पल कारप्ले, ट्विन कप होल्डर भी शामिल है।
अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें आपको CVT और मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। साथ में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्टोरेज के साथ हैंड्रेस्ट, सनरूफ के साथ ADAS लेवल 2 जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Honda Elevate: पॉवरट्रेन ऑप्शंस और सेफ्टी
इंजन की अगर हम बात करते हैं तो यह कार आपको पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। डीजल का ऑप्शन नहीं है। यहां पर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का यहां पर इस्तेमाल किया गया है जो आपको पावर देता है 121ps की और आपको torque मिल जाता है 143 nm का जो इस बेहद खास बनाता है।
अब हम इसके सेफ्टी फीचर्स के बात करते हैं इसमें हमें 6 एयरबैग मिल जाते हैं, फ्रंट में हमें डिस्क ब्रेक मिल जाता है। पीछे के साइड में Drum Brake, Abs, Ebd, Esp यह सारी चीज भी आपको इस गाड़ी में मिल जाती है।
Honda Elevate की क़ीमत
और अगर इसकी प्राइस रेंज की बात करें तो यह गाड़ी हमें 11.57 लाख से 16.42 लाख रुपए तक देखने को मिल जाती है जो की अलग-अलग वेरिएंट के लिए अलग-अलग है। आपको बता दे होंडा एलीवेट कुल चार वेरिएंट में अवेलेबल है – SV, V, VX, और, ZX.
All Image Credit: Carwale
लेटेस्ट पोस्ट: Kangana Ranaut Political Update: Mandi से चुनावी मैदान में उतरीं Kangana Ranaut ने BJP से टिकट मिलने के बाद क्या कहा।
Jagannath Puri Temple Facts: पूरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के 10 हैरान कर देने वाले रहस्य, जिन्हे आज तक कोई नहीं जान पाया
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।