Homebound Movie Review In Hindi- एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म होमबाउंड सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म कोविड महामारी के बैकग्राउंड पर बनाई गई है।
दो दोस्तों की कहानी को दर्शाती फिल्म Covid 19 के समय की याद दिलाती है। उस दौरान लाखों लोग बीमार हुए थे और लाखों लोगों को अपनी जॉब भी छोड़नी पड़ी थी। फिल्म में उस समय के संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है।
Homebound Movie Review In Hindi- फिल्म होमबाउंड को लेकर कैसी रही दर्शकों की प्रतिक्रिया
ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट
होमबाउंड को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि दर्शकों के साथ फिल्म डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर को भी इसके बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की उम्मीद थी। लेकिन फिल्म ने शुरुआत में काफी कम कमाई की है।
यह पहली बार नहीं है कि कोई फिल्म एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई हो और उसे बॉक्स ऑफिस पर अभी शानदार ओपनिंग मिली हो। Homebound को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी प्रशंसा मिल रही है। लेकिन भारत में फिल्म की ओपनिंग उतनी अच्छी नहीं रही।
फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची
View this post on Instagram
भारत में रिलीज के पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था। वहां कुछ सीन पर सेंसर बोर्ड ने कट लगा दिया है। बोर्ड के अनुसार फिल्म में कुछ सीन और डायलॉग ऐसे थे जो भारतीय ऑडियंस के हिसाब से सही नहीं थे। इसलिए उन्हें म्यूट किया गया है।
फिल्म में लगभग 75 सेकंड के दो तीन भागों को काटा गया है। इससे भी दर्शकों पर असर पड़ सकता है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 16 सर्टिफिकेट दिया है जो तर्कसंगत नहीं लगता।
प्रमुख कलाकार
फिल्म Homebound के मुख्य कलाकारों की बात करें तो इनमें जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म Covid 19 के दौरान की कुछ चुनौतियों को दर्शाती है।
कैसी है फिल्म की स्टोरी
View this post on Instagram
फिल्म होमबाउंड की कहानी की बात करें तो इसमें दो लड़कों की दोस्ती को दिखाया गया है। इनमें एक दलित (चंदन) तो दूसरा मुस्लिम (शोएब) है। हालांकि यह फिल्म जाति से कहीं बढ़कर है। दोनों दोस्त बचपन से एक ही सपना देखते हैं कि बड़ा होकर उन्हें पुलिस में भर्ती होना है। इसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं।
पुलिस की भर्ती में चंदन का सेलेक्शन हो भी जाता है, लेकिन सरकार की वजह से वह पुलिस की नौकरी ज्वॉइन नहीं कर पाता। इधर फिल्म के दूसरे पक्ष में शोएब की कहानी भी चलती रहती है। चंदन से दोस्ती के बाद उसे समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों से तिरस्कार झेलना पड़ता है। अंत में दोनों दोस्त गुजरात की एक कंपनी में काम करने चले जाते हैं।
फिल्म में जाह्नवी कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है। वह समाज के पिछड़े वर्ग की परेशानियों को उजागर करने का काम करती हैं। हालांकि कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि Homebound के डॉयरेक्टर नीरज घायवान ने जाह्नवी कपूर के किरदार को एक दलित लड़की की भूमिका में क्यों चुना। हालांकि यह सब फिल्म की कहानी का हिस्सा होता है।
यूजर की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फिल्म को देखने के बाद कई यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है। मूवी रिव्यू करने वाले X अकाउंट Movie Reviews ने लिखा कि
डॉयरेक्टर ने होमबाउंड को बहुत ही शानदार तरीके से बनाया है। परफॉर्मेंस, कहानी के साथ म्यूजिक भी बेहतरीन है। ईशान खट्टर के साथ विशाल जेठवा ने अच्छी एक्टिंग की है।
#HomeboundReview POWERFUL ⭐⭐⭐⭐ (4/5 )#NeerajGhaywan crafts a deeply moving film that never feels preachy. #Homebound is powerful, sensitive, and beautifully made—with stellar performances, impactful writing, and soulful music. It’s the kind of cinema that shakes you, makes… pic.twitter.com/b4ik6xm9Ea
— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) September 27, 2025
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
ईशान खट्टर और विशाल ने तो शानदार अभिनय किया ही है, जाह्नवी कपूर ने भी अपनी छाप फिल्म में छोड़ी है। कुल मिलाकर यह फिल्म परफॉर्मेंस में बेहतर है।
The movie is brilliantly done in every way! the writing, the direction, the performances, everything just works. Ishaan and Vishal were born for the screens… so versatile, so ridiculously talented. And Janhvi proved she’s way more than just a “pretty nepo kid.” #HomeboundReview pic.twitter.com/gVKwP2HoHg
— . (@thebrownprint_) September 27, 2025
एक अन्य यूजर के मुताबिक
मसान जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज घायवान ने कोविड के समय की इस सच्ची घटना को पर्दे पर बखूबी दिखाया है। दो दोस्तों की कहानी और उनके बीच का बॉन्ड पर्दे पर महसूस किया जा सकता है।
Ishaan Khatter and Vishal Jethwa face the hurdles of caste, religion, and Covid in Neeraj Ghaywan’s Homebound. Can they make it through? Read on to find out.#HomeboundReview #NeerajGhaywan #IshaanKhatter #JanhviKapoor #vishaljethwa #Masaan #Homebound pic.twitter.com/wra3cCdlZI
— The Daydreamers Cineworld (@TDDCOpinon) September 27, 2025
कुल मिलाकर अगर आप रोमांटिक, एक्शन फिल्मों को देखकर ऊब चुके हैं और कुछ नया देखना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखें। सोशल मीडिया पर दर्शकों की मिल रही प्रतिक्रिया के बाद Homebound फिल्म को एक बार तो जरूर देखना चाहिए।
कई और फिल्में भी हुई हैं ऑस्कर के लिए नॉमिनेट
सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर के लिए फिल्म होमबाउंड का नॉमिनेशन नई बात नहीं है। इस फिल्म के पहले भी 55 से ज्यादा फिल्मों को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है।
हालांकि अब तक सिर्फ तीन फिल्मों ने ही टॉप में जगह बनाई। ये फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान हैं। इसके अलावा लापता लेडीज, RRR, स्लमडॉग मिलिनेयर, लाइफ ऑफ पाई, The Elephant Whisperers जैसी फिल्में नॉमिनेट हुई हैं। अब Homebound भी ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी है।
FAQs
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की पहली फिल्म कौन सी थी?
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की पहली फिल्म धड़क है।
जाह्नवी कपूर ने किन किन मूवीज में काम किया है?
जाह्नवी कपूर ने अब तक धड़क, गुंजन सक्सेना, बवाल, गुडलक जेरी, मिली, रूही और देवरा जैसी फिल्मों में काम किया है।
ईशान खट्टर किसके बेटे हैं ?
ईशान खट्टर एक्टर राजेश खट्टर और नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं।
ईशान खट्टर और शाहिद कपूर का क्या रिश्ता है?
ईशान खट्टर और शाहिद कपूर सौतेले भाई हैं। दोनों की माँ नीलिमा अज़ीम हैं।
होमबाउंड फिल्म की कहानी क्या है ?
होमबाउंड फिल्म दो दोस्तों की कहानी है जो एक साथ पुलिस भर्ती की तैयारी करते हैं।
होमबाउंड फिल्म कब रिलीज हुई है?
होमबाउंड फिल्म 26 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी है। इसमें ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
बीएसएनल 4 जी की पूरे देश में शुरुआत, 90 हजार से ज्यादा नए टॉवर से मजबूत होगा नेटवर्क
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।