Holi Skincare Tips: जैसा कि हम सब जानते हैं की होली का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में अलग अलग तरहों के रंगों के साथ खेलना तो लाजमी है।यह त्यौहार ऐसा है ही कि इसमें बिना रंग लगाए काम ही नहीं चलेगा। पर कई बार कुछ लोग कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो जोश में आकर बहुत ज्यादा गुलाल या पानी वाला रंग चेहरे पर लगाने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन रंगों में केमिकल भी होते हैं जो हमारे स्किन के लिए बहुत ही नुकसानदायक है।
अक्सर खेलते समय ये केमिकल युक्त रंग हमारी आंखों के साथ-साथ मुंह में भी चले जाते हैं। और ये सभी रंग त्वचा के लिए हानिकारक भी होते हैं। होली के दिन बिना गुणवत्ता जांचे रंग खरीदना त्वचा के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों के लिए भी हानिकारक होता है। रंग खेलते समय लोग बहुत सी जरूरी बातों पर ध्यान नहीं देते। जिससे त्वचा संबंधी गंभीर समस्याएं होने लगती हैं। आपकी थोड़ी सी मौज-मस्ती और लापरवाही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।
Holi Skincare Tips: जानिए होली में रंग खेलने से पहले अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें?
तो आइए जानते हैं कि होली खेलने से पहले हमें अपनी त्वचा का किस तरह ख्याल रखना चाहिए।
1. पूरे बॉडी पर तेल लगाए-
होली के दिन आप खेलने से पहले अपने पूरे बॉडी के ऊपर तेल लगाए। आप कोई सा भी तेल लगा सकते हैं जैसे की सरसों तेल,नारियल तेल,बादाम का तेल लगा सकते हैं। तेल लगाने से जब कोई आपकी बॉडी पे कोई रंग लगता है तो रंग चढ़ेगा और जमेगा नहीं आपकी बॉडी भी सेफ रहेगी।
2. चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं-
Holi Skincare Tips: होली पर अगर आप अपने फेस पर तेल लगाते हैं तो वह आपके चेहरे को एकदम ऑयली कर देता जिस की आपका फेस एकदम डल दिखने लगता हैं। वही होली के टाइम हम इतनी सारी फोटोस क्लिक करते हैं। मेमोरी के लिए जिसकी वजह से हमें अच्छे दिखने की भी टेंशन रहती है तो ऐसे में हमें तेल की जगह अपने फेस पर कोई अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगाना है। इसको लगाने से आपकी डल भी नहीं लगेगी। मॉइश्चराइज भी हो जाएगी और होली के हार्मफुल कलर से आपके फेस को प्रोटेक्शन भी मिलेगी।
3. ढके हुए कपड़े पहनें-
होली वाले दिन आप जो भी कपड़े पहनते हैं वह थोड़े मोटे और ढके हुए पहनें, क्योंकि आप जितना अपने बॉडी को ढक के रखेंगे उतना रंग आपके बॉडी पर कम लगेगा।आपके कपड़े पर ही रह जाएगा और आपके बॉडी को कलर से कोई नुक़सान भी नहीं होगा।
4. आँखों पे चश्मा लगाए-
अक्सर रंग खेलते टाइम आपकी आँखों में रंग चले जाते है जिसकी वजह से आपको इचिंग इन्फेक्शन जैसी समस्या हो जाती है इसलिए अपनी आँखों को रंगों से प्रोटेक्ट रखने के लिए आपको होली खेलने से पहले चश्मा ज़रूर लगाना चाहिये ।
5. नेल का भी रखे ध्यान-
होली से एक रात पहले हमेशा अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश के चार-पांच कोट लगाएं और जब होली खेलने जाएं तो नाखूनों के अंदर और बाहर नेल पेंट के साथ वैसलीन भी लगाएं। इससे आपके नाखूनों पर अंदर और बाहर रंग का दाग नहीं लगेगा और आपके नाखून सुरक्षित भी रहेंगे।
6. बालों में तेल लगाएं।
Holi Skincare Tips: स्किन के बाद बालों का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाए। होली खेलने से पहले इस से क्या होगा। रंग आपके जड़ों में नहीं जाएगा और बाल भी आपके सेफ रहेंगे। होली में बालों को कोशिश करें। खुला ना रखें चोटी बनाएं या बन बनाएं। इससे आपके बालों पर रंग कम चढ़ेगा।
इसे भी देखें: 7 Interesting Facts About Holi: जाने ‘रंगो के त्योहार’ होली के बारे में 7 रोचक फैक्ट्स
लेटेस्ट पोस्ट: Elvish Yadav Arrested: मशहूर यूटूबर और बिग बॉस OTT के विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
All Image Credit: Freepik
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।