TheRapidKhabar

Holi Skincare Routine: पाये इस होली गजब का निखार एक ही दिन में बस कुछ ही स्टेप से।

Holi Skincare Routine: पाये इस होली गजब का निखार एक ही दिन में बस कुछ ही स्टेप से।

Holi Skincare Routine

Holi Skincare Routine: पाये गजब का निखार एक ही दिन में बस कुछ ही स्टेप से आज हम एक अनोखे challenge की बात करेंगे कि कैसे आप सिर्फ एक ही दिन के अंदर बेहतरीन ग्लो अपने चेहरे के ऊपर ला सकते हैं और रंगत को निखार सकते हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी रसोई के अंदर मौजूद कुछ बहुत ही आम सी चीज आपके चेहरे को एक नया ग्लो देकर उसे ज्यादा खूबसूरत ज़्यादा जवां भी बना सकते हैं। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में जो की 100% आयुर्वेदिक है और सिर्फ तीन स्टेप से आपके स्किन की रंगत को बदल सकते हैं। उसे खूबसूरत और जवां बना सकता है। यह तीन स्टेप जो है क्लींजिंग स्क्रबिंग फेस पैक हैं ।

Holi Skincare Routine: पाये गजब का निखार एक ही दिन में बस कुछ ही स्टेप से।

Holi Skincare Routine तो आइए जानते हैं उन 3 steps के बारे में।

Step.1 CLEANSING (क्लींजिंग)

Holi skincare routine
Image credit: freepik

Holi Skincare Routine क्लींजिंग के लिए आपको चाहिए होगा बस थोड़ा सा दही ,हल्दी और शहद। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो कि आपकी स्किन के पोर्स को जेंटली साफ करने का काम करता है। हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि आपकी स्किन को यूनिक ग्लो देते हैं और शहद नेचर का एक ऐसा नेचुरल हीलर है जो आपके त्वचा को डिप्ली मॉइश्चराइज का काम करता है।

क्लींजिंग वह पहला कदम है जिससे आपके स्किन के पोर्स खुलकर सांस ले पाते हैं। क्लींजिंग के लिए आप ले सकते हैं। 1 चम्मच दही ,1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच शहद ले लीजिए और इन सभी को साथ मिला लीजिए और इस मिक्सचर को अपने फेस पर circular मोशन में आपको जेंटली मसाज करते रहना है । 5-7 मिनट तक आपको इसी तरह जेंटली मसाज करना है उसके बाद आपको इसे धों लेना है।

Step.2 SCRUBBING (क्लींजिंग)

Holi skincare routine
Image credit: freepik

क्लींजिंग के लिए आपको लेना है थोड़ा सा ब्राउन शुगर, ओलिव ऑयल और नींबू का रस लेना है।ब्राउन सुगर जो होती है वह स्किन के जो डेड सेल होती हैं, उसको रिमूव करने का काम करती है। ओलिव ऑयल स्किन को पोषण देता है और नींबू का रस स्किन को ब्राइटनेस करने का काम करता है।

इसके लिए आपको 2 चम्मच ब्राउन शुगर लेनी है। इसके अंदर 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाना है। आधा चम्मच नींबू का रस मिलाना है। याद रहे आपको स्क्रबिंग करते समय हमेशा आपको सर्कुलर मोशन में और बहुत ही हल्के हाथ से स्क्रबिंग करनी होती है और सिर्फ 2..4 मिनट तक ही आपको स्क्रबिंग करनी होती है ताकि आपकी स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे।

Step.3 FACE PACK (फेस पैक)

Holi skincare routine
Image credit: freepik

Holi Skincare Routine: स्क्रबिंग के बाद अब हमें यूज़ करना है फेस पैक इस फेस पैक को बनाने के लिए हमें लेना है मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मुल्तानी मिट्टी। मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर मौजूद, गंदगी और एक्स्ट्रा तेल को हटाने में मदद करती है।

साथ ही ये मुंहासे दाग धब्बों और टैनिंग को रिमूव करने में भी प्रभावित होती है। मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। एलोवेरा स्किन को सूद करता है और गुलाब जल आपके चेहरे को रिफ्रेश करता है एक दम गुलाब की तरह।

हालांकि रिसर्च बताते हैं कि इस फेस पैक में जो मुल्तानी मिट्टी हम यूज़ करते हैं उसमें मौजूद मैग्नीशियम क्लोराइड आपके चेहरे पर होने वाले एक्ने और ब्लैमिश को भी रिड्यूस करता है। इसको बनाने के लिए आप 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर ले लीजिए 1 बड़ा चम्मच आप ले लीजिए गुलाब जल और एक बड़ा चम्मच आप ले लीजिए एलोवेरा जेल।

अब तीनों चीजों को आप एक साथ में मिलाये और एक पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लीजिए और फिर 15 से 20 मिनट के लिए इसको आप ऐसे ही छोड़ दीजिए। उसके बाद जब ये फेस पैक सूखने लगे तब आप इसे धों लीजिए । और फिर आप देखेंगे आपको एक अलग ही तरह का ख़ूबसूरती का एहसास होगा । आप इसे हफ़्ते में एक बार ज़रूर इस्तेमाल करें।

Image Credit: Freepik

लेटेस्ट पोस्ट: क्यों पीना चाहिए गन्ने का रस

और पढ़ें:  7 दिन में Stress, Anxiety और Depression दूर करें इन 4 नेचुरल जड़ी बूटियां से।

 

 

 

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल