TheRapidKhabar

Hina Khan South Korea News- हिना खान बनी साउथ कोरिया की टूरिज्म एंबेसडर, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

Hina Khan South Korea News- हिना खान बनी साउथ कोरिया की टूरिज्म एंबेसडर, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

Hina Khan South Korea News

Hina Khan South Korea News- पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने वाली हिना खान को एक नई उपलब्धि मिली है। इस बारे में खुद हिना खान ने जानकारी दी है। हिना खान को साउथ कोरिया का टूरिज्म एंबेसडर बनाया गया है।

Hina Khan South Korea News- हिना खान बनी साउथ कोरिया की टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर

छुट्टियां बीता रही हैं हिना खान

Hina khan south korea news

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। कैंसर के इलाज के अलावा हिना खान छुट्टी मनाने के लिए साउथ कोरिया गई हैं। यहां पर उन्हें कोरिया का टूरिज्म एंबेसडर बनाया गया है। इस सम्मान के बाद हिना कोरिया की खूबसूरती और संस्कृति को पूरे विश्व में बढ़ाने का काम करेंगी।

सोशल मीडिया पर शेयर की भावनाएं


हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साउथ कोरिया की खूबसूरत तस्वीरों के अलावा टूरिज्म एंबेसडर का सम्मान लेते हुए कई पोस्ट शेयर की हैं। हिना खान के मुताबिक कोरिया एक बेहद खूबसूरत देश है। यहां के प्राकृतिक नजारे, बेहद लजीज भोजन और कोरियाई संस्कृति अपने आप में अलग है।

हिना ने यह भी कहा कि अब एक टूरिज्म एंबेसडर होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं लोगों को यहां की खूबसूरत जगहों और संस्कृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताऊं।

सम्मान के लिए दिया धन्यवाद

साउथ कोरिया की टूरिज्म एंबेसडर घोषित किए जाने के बाद हिना खान ने कोरियाई टूरिज्म और उनके प्रमुख एंड्रयू जेएच किम को धन्यवाद दिया। साउथ कोरिया (South Korea Tourism Ambassador) में छुट्टी बिताने के लिए हिना अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ गई हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोरिया की कई खूबसूरत जगहों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रही हिना खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@hina__khan.fc)

कोरिया में हिना खान अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं। वे दोनों अलग अलग खूबसूरत लोकेशन पर घूम रहे हैं और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।

कैंसर से पीड़ित थीं हिना

पॉपुलर टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से लोगो के बीच फेमस हुई (South Korea Tourism Ambassador) हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। लंबे समय तक इलाज के बाद अब हिना खान की रिकवरी अंतिम स्टेज पर है। कुछ दिनों के इलाज के बाद हिना कैंसर से पूरी तरह ठीक हो जाएंगी।

बिग बॉस में भी आई थीं नजर


हिना खान को लोग बिग बॉस की वजह से भी जानते है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की रनर अप रह चुकी हिना खान ने अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।


इमेज सोर्स: Instagram

अचानक आग लगने से जलकर राख हुई बस

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To