TheRapidKhabar

Himachal Cloudburst Latest News: मानसून की भारी तबाही, हिमाचल में बांध टूटने से 40 से ज्यादा लोग लापता

Himachal Cloudburst Latest News: मानसून की भारी तबाही, हिमाचल में बांध टूटने से 40 से ज्यादा लोग लापता

Himachal Cloudburst Latest News

Himachal Cloudburst Latest News: मानसून के मौसम में हर तरफ दहशत का मौहाल है। भारी बारिश ने पूरे देश में अपना कहर बरपाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों में देश के दिल्ली, गुजरात, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र और झारखंड में तेज बारिश हो रही है। ऐसे में इन राज्यों में IMD ने रेड और येलो अलर्ट घोषित कर रखा है। इसके पहले आईएमडी ने हिमाचल और उत्तराखंड में तेज बारिश और लैंड स्लाइड की चेतावनी भी जारी की थी।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण हिमाचल के कई रास्ते बंद हो गए हैं। इसके अलावा कुल्लू के मलाना में एक बाँध के टूटने की भी खबर आ रही है। वहीं उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना है। सभी को आर्मी और NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।

Himachal cloudburst latest news

उत्तर भारत में बारिश से हाल बेहाल

उत्तर भारत के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर पानी भरने के कारण लोग घरों में ही सिमट कर रह गए हैं। इन राज्यों में दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य मुख्य हैं।

हिमाचल के कुल्लू में टूटा बांध

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली, मंडी और शिमला में कई स्थानों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इन जिलों में अनेक इमारतें पानी के बहाव में गिर गयी हैं। अस्पताल और स्कूलों की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।


Himachal Cloudburst Latest News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हिमाचल में अभी तक 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। भारी बारिश के कारण यह संख्या बढ़ भी सकती है।


कुल्लू में बना मलाना बाँध भी बादल फटने से टूट गया है जिससे चारों तरफ सिर्फ पानी और तबाही (Himachal Cloudburst Latest News) का ही मंजर देखने को मिल रहा है। आईटीबीपी, एसडीआरएफ के अलावा राहत और बचाव कार्यों के लिए कई टीमों को तैनात किया गया है। फिलहाल हिमाचल और उत्तराखंड के कई रास्ते लैंड स्लाइड के कारण बंद हैं जिससे आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।

दिल्ली का बुरा हाल

देश की राजधानी दिल्ली का भी भारी बारिश से बुरा हाल है। पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों और निचले स्थानों पर भयंकर जलजमाव हो गया है। सड़कों पर डेढ़ से दो फ़ीट तक पानी लगा हुआ है जिसे निकालने में एमसीडी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।


वहीं दिल्लीवासियों की मानें तो नालों की सफाई ना होने के कारण ही ऐसी जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों इसी जलभराव के कारण ही राजेंद्र नगर की एक आईएएस कोचिंग में 3 स्टूडेंट को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के राजेंद्र नगर की आईएएस कोचिंग में हुआ हादसा, यूपीएससी के 3 स्टूडेंट्स की मौत

राजस्थान और हरियाणा में बारिश की स्थिति

आईएमडी के अनुसार राजस्थान और हरियाणा में पहले ही येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है। परन्तु जिस जगह के लिए ये अलर्ट जारी हुआ था, वहां पर कम बारिश देखने को मिली है। राजस्थान के कोटा के आस-पास के शहरों में काफी बारिश हुई है जिसके कारण कोटा बैराज के कई गेटों को खोलकर पानी छोड़ना पड़ा है। IMD ने कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है।


वहीं आने वाले एक दो दिनों में IMD ने हरियाणा में तेज बारिश होने के आसार जताये हैं। हरियाणा से सटे पंजाब के पठानकोट में आज 1 अगस्त को तेज बारिश हुई जिसके कारण पठानकोट की एक सड़क टूट गयी। आने वाले 24-48 घंटों में इन राज्यों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

केरल में भयावह स्थिति

केरल के वायनाड ने भूस्खलन (लैंड स्लाइड) के कारण स्थिति बदतर हो गयी है। समाचार लिखे जाने तक वायनाड में मरने वालों की संख्या 270 के ऊपर पहुंच चुकी है। वहीं सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं जिनकी खोजबीन सेना और NDRF की टीम द्वारा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन

सरकार ने भी सभी प्रभावित राज्यों को पूरी मदद का भरोसा दिया है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसमें सेना के जवानों के अलावा NDRF और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट: भारतीय बाजार में अगस्त के महीने में लांच होंगी ये बेहतरीन कारें

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में स्थित विकास दिव्यकीर्ति का दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर हुआ सील

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To