Highest Total in IPL History Till Now: आईपीएल क्रिकेट के T20 प्रारूप का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट है। हर साल यह अप्रैल से जून के बीच चलता है। इसमें अलग-अलग राज्यों की फ्रैंचाइजी भाग लेती हैं।
इन फ्रैंचाइजी में देश के ही नहीं विदेशों के खिलाड़ी भी खेलते हैं। फ्रैंचाइजी ओनर के द्वारा इन खिलाड़ियों की बिडिंग की जाती है और बाकायदा इन खिलाड़ियों को एक मूल्य पर ख़रीदा जाता है।
आइये जानते हैं कि इस साल 2024 में अब तक किस टीम ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। इसके साथ ही आईपीएल से जुड़े कुछ और तथ्य भी जानेंगें।
Highest Total in IPL History Till Now: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाया है ?
View this post on Instagram
आईपीएल के बारे में
भारत में हर साल आयोजित होने वाली क्रिकेट की यह बेहद फेमस टी20 क्रिकेट लीग है। यह सिर्फ मेंस में ही नहीं बल्कि womens खिलाड़ियों के लिए भी आयोजित किया जा रहा है। आईपीएल का आयोजन साल 2024 में टाटा कंपनी द्वारा किया जा रहा है, इसलिए इसको TATA IPL के नाम से भी जाना जा रहा है।
View this post on Instagram
युवाओं और बच्चों में इसे लेकर बहुत ही ज्यादा क्रेज रहता है। और भारत में क्रिकेट इतना पॉपुलर है कि यहाँ सभी अपने फेवरेट टीमों और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्रिकेट स्टेडियम में जोर-शोर से जाते हैं। आईपीएल को 2007 में बीसीसीआई द्वारा शुरू किया गया था। इसमें अलग-अलग राज्यों की दस फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेती हैं।
आईपीएल का क्रेज लोगो में इतना ज्यादा होता है कि जब यह आयोजन होता है तो आईसीसी (ICC) पूरे विश्व में कही भी इंटरनेशनल मैचों का आयोजन नहीं करती है। इसके पॉपुलर होने की एक और वजह इसमें मिलने वाली पुरस्कार राशि भी है। इसमें क्रिकेटरों को कम मैचों में ही एक अच्छा खासा अमाउंट कमाने का मौका मिल जाता है।
इंटरनेट पर करोड़ों लोगो द्वारा देखा जाना
जब से आईपीएल का आयोजन शुरू हुआ है, तभी से यह लोगों को बेहद पसंद आने लगा था। परन्तु जबसे इसका प्रसारण यूट्यूब पर लाइव होने लगा, तो इसके प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती चली गई। लाइव देखे जाने आयोजनों में भारत में यह पहला खेल बन चुका है। अब तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं।
Vibe of the day : #WhistlePodu 🥳💛@actorvijay @TSeries @Ags_production pic.twitter.com/dZtiHp2I9C
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 15, 2024
पिछले वर्ष की विजेता
2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स रही है। चेन्नई ने फाइनल में बेहद ही रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर 2023 का सीज़न जीता था।
किस टीम ने कब-कब बनाया है सबसे ज्यादा रन
आईपीएल एक ऐसा मुकाबला है जिसमे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी ताबड़तोड़ रन बनाते नज़र आते हैं। आईपीएल में आपको हाई स्कोर वाले मैच, शानदार कैच और टीमों के बीच जीतने की जिद देखने को मिलती है जो इसको अत्यंत रोमांचक बना देती है। (Highest Total in IPL History Till Now)
आइये जानते हैं किस टीम ने किस सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है –
- 2024 में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाये हैं।
- इसी साल दूसरा बड़ा स्कोर भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन का मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।
- इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी 272 रन का धमाकेदार स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बना दिया था।
- इसके पहले 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 256 रन का स्कोर पंजाब किंग्स के साथ खेलते हुए बनाया था।
- वर्ष 2023 में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध एक शानदार मैच में 235 रन का स्कोर बनाया था।
- 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स बेहद रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 245 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था।
- इसके अलावा 2010 में सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) ने 246 का अच्छा स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बना कर उसे कड़ी चुनौती दी थी।
View this post on Instagram
इस तरह से ये कुछ रिकॉर्ड स्कोर है जो आईपीएल के अब तक के इतिहास में विभिन्न टीमों के शानदार खिलाड़ियों द्वारा बनाये गए हैं। 200 से ज्यादा रन ये बताते हैं कि आईपीएल में रनों की बारिश नहीं होती है बल्कि रनों का तूफ़ान आता है और इतना बड़ा स्कोर बनता है जो कल्पना से भी परे होता है।
Image Source: Unsplash और आईपीएल इंस्टाग्राम/ ट्विटर पोस्ट्स
इसे भी देखें: जानिये एक ऐसे रहस्यमई समुद्र के बारे में जिसमे कभी कोई डूब नहीं सकता
लेटेस्ट पोस्ट: जानिए फ़िल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ और ‘मैदान’ में अब तक सबसे ज्यादा किसने की कमाई
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।