Hepatitis Report 2024: डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन एक ऐसी संस्था है जो पूरे वर्ल्ड में होने वाली गंभीर बीमारियों का पूरा विवरण रखती है। WHO ने वर्ष 2024 में अपनी एक विशेष रिपोर्ट हेपेटाइटिस बीमारी के ऊपर प्रस्तुत की है।
Hepatitis Report 2024: हेपेटाइटिस के बारे में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में क्या बताया गया है
इस रिपोर्ट के अनुसार हेपेटाइटिस से जान गंवाने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है, जोकि एक अच्छा संकेत नहीं है। हेपेटाइटिस बीमारी पूरे विश्व में एक संक्रामक रोग की तरह फैली है और दिन-ब-दिन इसके मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। हेपेटाइटिस से प्रत्येक वर्ष लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है।
क्या है हेपेटाइटिस
हेपेटाइटिस में लीवर में इंफेक्शन के कारण सूजन हो जाती है। इससे हमारा पाचन प्रभावित होता है और हमें थकान का अनुभव होने लगता है।आम-तौर पर देखा जाय तो हेपेटाइटिस से ग्रसित लोगों में कोई गंभीर लक्षण दिखाई नहीं देते है, जिससे इसके इतने भयंकर रूप का अंदाजा ही नहीं लग पाता है। (Hepatitis Report 2024)
3500 people dying globally due to hepatitis B and C infections every day: 2024 Global Hepatitis Report#Hepatitis is the second leading infectious cause of death globally — with 1.3 million deaths per year
🔗 https://t.co/QLjVhfhY2i pic.twitter.com/drAyLuUALh
— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 9, 2024
कुछ लक्षणों की बात करें तो व्यक्ति की स्किन और आंखों में हल्का पीलापन दिखाई देता है। यदि हेपेटाइटिस का लक्षण नार्मल होता है तो 1 से 3 महीने में ये ठीक हो जाता है। क्रोनिक हेपेटाइटिस होने पर व्यक्ति को लीवर कैंसर भी हो सकता है।
हेपेटाइटिस के प्रकार
पूरे विश्व में हेपेटाइटिस के 5 प्रकार पाए जाते हैं। इनमें प्रमुख प्रकार निम्न हैं –
हेपेटाइटिस ए – डब्ल्यूएचओ के अनुसार पूरे विश्व में करोड़ों लोगों को पीने के लिए साफ़ पानी और खाने के लिए अच्छा खाना नहीं मिल पाता है। दूषित पानी और गंदे भोजन को खाने के कारण लोगों में हेपेटाइटिस ए फ़ैल जाता है।
हेपेटाइटिस बी – यदि किसी व्यक्ति को ब्लड चढ़ाया जा रहा होता है और गलती से उस व्यक्ति को इंफेक्टेड ब्लड चढ़ा दिया जाता है तो ऐसे इंसान को हेपेटाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है।
हेपेटाइटिस सी – यह वायरस हेपेटाइटिस के HCV टाइप से फैलता है।
हेपेटाइटिस डी – यह वायरस हेपेटाइटिस के HDV टाइप से फैलता है।
हेपेटाइटिस ई – इसके फैलने में भी मुख्य भूमिका दूषित पानी और गंदे भोजन की ही होती है। इसके कारण ही हेपेटाइटिस ई लोगों में फैलता है।
डब्ल्यूएचओ की ये रिपोर्ट स्पष्ट बता रही है कि हम लोगों के खान पान में बहुत परिवर्तन हो रहा है। जिसके कारण हेपेटाइटिस जैसी बीमारी एक महामारी का रूप लेती जा रही है। इसके अलावा डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट में विश्व के 180 से भी अधिक देशों में होने वाली कुल मृत्यु के आंकड़ों का पता चला है।
इसके अलावा डब्ल्यूएचओ ने अपनी इस रिपोर्ट में हर दिन हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमण के कारण विश्व स्तर पर होने वाली मौतों का उल्लेख किया है। जिसके मुताबिक प्रतिदिन लगभग 3000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है। (Hepatitis Report 2024)
यह एक गंभीर महामारी का रूप लेती जा रही है। इस सभी मामलों में 30-54 वर्ष के लोगों में ही हेपेटाइटिस के संक्रमण देखने को मिले है।
हेपेटाइटिस से बचाव
- टीका लगवाना : इस बीमारी से बचाव में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण उपाय है। वर्तमान में हेपेटाइटिस ए और बी के लिए मौजूद टीके काफी हद तक प्रभावशाली साबित हो रहे हैं। इसलिए हमें इनका उपयोग करना चाहिए और टीका जरूर लगवाना चाहिए।
- सफाई रखना : हेपेटाइटिस जैसी बीमारी से बचने के लिए हमें अपने आस-पास सफाई का बेहद ध्यान रखना चाहिए। इसमें अच्छी तरह से हाथों को धोना और साफ़ कपड़ों का इस्तेमाल करना जैसी बातें महत्वपूर्ण हैं।
- संक्रमित रक्त के इस्तेमाल से बचना : कभी भी ब्लड चढ़ाने की जरूरत हो तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह ब्लड इंफेक्टेड ना हो। इसके लिए अच्छे ब्लड बैंकों द्वारा दिया गया ब्लड ही चढ़ाना चाहिए।
- साफ़ और स्वच्छ भोजन करना : हमें रोज की जीवनशैली के अलावा यात्रा के दौरान भी साफ़ और शुद्ध खाने और पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए। गंदे पानी को पीने से अनेक प्रकार की बीमारियां हमारे शरीर में हो जाती हैं।
ये कुछ प्रमुख उपाय हैं, जिनको अपनाकर आप हेपेटाइटिस के खतरे को कम कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई गंभीर लक्षण दिखाई दें, तो आपको तुरंत एक्सपर्ट डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा आपको समय-समय पर अपने लीवर और हेल्थ की कम्पलीट जांच करवानी चाहिए।
FAQ – Frequently Asked Questions
इमेज क्रेडिट: Freepik & Wikipedia
इसे भी पढ़ें: 15 लाख तक के बजट में आने वाली टॉप 5 बेहतरीन कारें
लेटेस्ट पोस्ट: 5 चीज़े जो होठों का कालापन करेंगी जड़ से ख़त्म
वेब स्टोरी: Web Stories
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।