Helicopter Crashes in Kedarnath During Airlift: अति दुर्गम केदारनाथ में आये दिन किसी ना किसी एक्सीडेंट की खबर आती रहती है। दुनिया के कुछ बेहद दुर्गम इलाकों में से एक केदारनाथ में पैदल या हवाई यात्रा आसान नहीं है। ऐसे में दुर्घटनाओं का होना स्वाभाविक है।
इसी बीच खबर आ रही है कि मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट किया गया एक विमान पहाड़ियों के बीच गिर गया। इस हादसे में किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। जो हेलीकॉप्टर गिरा, वह पहले से ख़राब था।
Helicopter Crashes in Kedarnath During Airlift: केदारनाथ में एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
MI-17 से किया जा रहा था एयरलिफ्ट
आपको बता दें मई में यात्रियों को दर्शन के लिए केदारनाथ ले जाने वाले एक क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। जिसका एक वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था। हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। इसके बाद से यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ में ही था।
Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में एयरलिफ्ट करते समय हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर#HelicopterCrash #Kedarnath #MI17 #IndiaDaily https://t.co/fCP0Rn8HbD
— India Daily Live (@IndiaDLive) August 31, 2024
सेना के हेलीकॉप्टर से किया जा रहा था एयरलिफ्ट
Helicopter Crashes in Kedarnath During Airlift: आज सेना के एमआई-15 हेलीकॉप्टर से इसको मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा था,तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। सेना और एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
A defective helicopter, which was being airlifted by an Indian Army MI-17 helicopter for repair from Kedarnath to Gauchar airstrip, crashed when the towing rope or chain broke.
📌 Uttarakhand | India 🇮🇳
August 31, 2024#HelicopterCrash #Kedarnath #India #Uttarakhand pic.twitter.com/tItiyueIgP— DISASTER TRACKER (@DisasterTrackHQ) August 31, 2024
रेस्क्यू टीम ने सभी से अपील की है कि कोई भी इस क्रैश में किसी के घायल होने की अफवाह ना फैलाये। इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। सिर्फ ख़राब हेलीकॉप्टर ही मंदाकिनी नदी के पास गिर गया।
कैसे गिरा हेलीकॉप्टर
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह ही एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से क्रिस्टल एविएशन के ख़राब हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही ख़राब हेलीकॉप्टर के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा। जिसके बाद एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्टर के पायलट ने समझदारी का परिचय देते हुए ख़राब हेलीकॉप्टर को ऐसे स्थान पर गिराने का फैसला लिया जिससे किसी को नुकसान ना पहुंचे।
#Watch | उत्तराखंड के केदारनाथ में एक खराब हेलीकाप्टर एयरलिफ़्ट के दौरान हुआ हादसे का शिकार , इस हादसे में किसी तरह के जान- माल की नुकसान की खबर नहीं है#Uttrakhand | #HelicopterCrash pic.twitter.com/MP9CyHIRBu
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 31, 2024
Helicopter Crashes in Kedarnath During Airlift: एयरलिफ्ट करने के दौरान ख़राब हेलीकॉप्टर में कोई सामान नहीं था। इस हादसे के समय यदि पायलट ने समझदारी नहीं दिखाई होती तो एमआई-17 को भी नुकसान पहुंच सकता था।
एयरफोर्स ने दिए जांच के आदेश
हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है परन्तु एयरफोर्स ने घटना के जांच के आदेश दे दिए है। इससे एयरफोर्स को हादसे की सही जानकारी मिल सकेगी। यह एयरफोर्स की अपनी प्रक्रिया होती है। किसी भी घटना या हादसे के बाद उसकी जांच की जाती है जिससे हादसे के सही कारणों का पता चल सके।
An #IAF Mi-17 V5, while airlifting damaged Kestrel civil helicopter in Uttarakhand today, had to jettison the load due to flight safety reasons. The crew safely released the load over an unpopulated area, ensuring no damage to life or property. An enquiry has been ordered.…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 31, 2024
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: गुजरात में चक्रवाती तूफान असना का खतरा, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
इसे भी पढ़ें: सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने के 5 अद्भुत फायदे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।