The Rapid Khabar

Heer Express Movie Review In Hindi- परिवार के साथ मज़ा ले सकते हैं फिल्म हीर एक्सप्रेस का, जानें कैसी है फिल्म

Heer Express Movie Review In Hindi- परिवार के साथ मज़ा ले सकते हैं फिल्म हीर एक्सप्रेस का, जानें कैसी है फिल्म

Heer Express Movie Review In Hindi

Heer Express Movie Review In Hindi- बॉलीवुड में फैमिली ड्रामा और सामाजिक दृष्टिकोण को दिखाती फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आती है। इसी फैमिली ड्रामे और कॉमेडी से भरपूर फिल्म हीर एक्सप्रेस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

रिलीज के बाद से ही निर्माता उमेश शुक्ला की इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी के साथ साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में।

Heer Express Movie Review In Hindi-पहली फिल्म में ही दिविता ने दिखाया एक्टिंग का कमाल, दर्शकों को पसंद आयी हीर एक्सप्रेस

Heer express movie review in hindi

फैमिली ड्रामा के साथ हल्की कॉमेडी से भरपूर

फिल्म Heer Express में दिविता जुनेजा ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जो इमोशन, ह्यूमर और रिश्तों को दिखाने का काम करती है। हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ ही फिल्म दर्शकों का मनोरंजन भी करती है।

प्रमुख कलाकार

फिल्म हीर एक्सप्रेस के कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिविता जुनेजा हैं। उनके साथ आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और प्रीत कमानी ने फिल्म में जान डाल दी है। फिल्म Heer Express से दिविता जुनेजा डेब्यू कर रही हैं।

दर्शकों की मानें तो अपनी पहली ही फिल्म से दिविता ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई दर्शकों ने दिविता जुनेजा के साथ साथ आशुतोष राणा, संजय मिश्रा के काम की तारीफ की है। प्रीत कमानी का अभिनय भी ठीक ठाक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Heer Express (@heerexpress)

क्या है हीर एक्सप्रेस की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो पूरी फिल्म हीर नाम की एक युवती के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आती है। हीर के किरदार में दिविता जुनेजा ने अच्छी एक्टिंग की है। हीर पंजाब में अपने दो मामा के साथ रहते हुए एक ढाबा चलाती है।

उसका एक ही सपना है कि वह पूरी दुनिया में अपनी कुकिंग स्किल को दिखाए। हीर अपनी जिंदगी में अनेकों परेशानियों के आने के बावजूद सपनों को पूरा करने का साहस रखती है। उसके अंदर आत्मविश्वास भरा हुआ है जो उसे ऊंचाइयों पर ले जाता है। हीर को खाना बनाना बेहद पसंद होता है और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए पंजाब से लंदन जाती है।

यहीं पर फिल्म में ट्विस्ट आता है। हीर के लंदन पहुंचने के बाद उसे लंदन में एक रेस्टोरेंट को चलाने की जिम्मेदारी मिलती है, जिसके बाद फिल्म में एंट्री होती है आशुतोष राणा की। अब आशुतोष राणा हीर के सामने एक के बाद एक चुनौती पेश करते हैं। अब क्या हीर इन चुनौतियों को पूरा कर पाती है या नहीं, ये देखने के लिए आपको थिएटर में फिल्म देखना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prit (@pritkamani)

पारिवारिक है फिल्म

आज के समय में जब फिल्मों में एक्शन, लव स्टोरी जैसी फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। ऐसे में Heer Express जैसी फिल्म अपने फैमिली ड्रामे और हल्की कॉमेडी की वजह से दर्शकों में काफी पॉपुलर हो रही है।

निर्माता उमेश शुक्ला ने फिल्म को ऐसा बनाया है कि इसे परिवार के साथ बैठ कर आराम से देखा जा सकता है। फिल्म में गांव के दृश्यों के साथ लंदन जैसे शहर को भी दिखाया गया है।

गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा के साथ आशुतोष राणा की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का मनोरंजन किया ही है। फिल्म के केंद्र में हीर की भूमिका निभाने वाली दिविता जुनेजा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म में दिविता की एक्टिंग को सराहा है। एक यूजर ने कहा कि

अपनी पहली फिल्म से ही दिविता ने अपनी एक्टिंग स्किल को बखूबी पेश किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhatia (@amitbhatia1509)

सोशल मीडिया पर रिव्यू देते हुए एक यूजर ने कहा कि

हीर एक्सप्रेस फैमिली ओरिएंटेड फिल्म है। फिल्म में हीर ने कमाल की एक्टिंग की है, जिससे साफ है कि दिविता जुनेजा आने वाले समय में एक सफल अभिनेत्री बन सकती हैं।

एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर बताया कि

यह फिल्म परिवार के साथ बैठ कर आराम से देखी जा सकती है। कहीं भी कोई आपत्तिजनक सीन नहीं है।

अगर आपको भी भारतीय संस्कृति और फैमिली ओरिएंटेड फिल्में देखना पसंद है तो हीर एक्सप्रेस आपके लिए ही है। बागी 4 जैसी एक्शन फिल्म के बाद अधिकतर दर्शक इस पारिवारिक फिल्म को देख सकते हैं। इसमें भारत की संस्कृति के साथ साथ एक लड़की के अपने सपने को पूरा करने की जिद को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है।


इमेज सोर्स: Twitter

सस्पेंस और डार्क कॉमेडी से भरपूर कैसी है एक चतुर नार ?

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To