Heavy Snowfall in Himachal Pradesh and Kashmir: दिसंबर का महीना बीत रहा है। अभी तक उतनी ठंड देखने को नहीं मिली है, जितनी क्रिसमस के समय तक पड़ती थी।
दिल्ली और मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ मौसम सामान्य ही रहा है। आने वाले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में काफी ठंड पड़ सकती है। ऐसा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में पड़ने वाली भारी बर्फबारी की वजह से होगा।
बीते दो दिनों से हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा उत्तराखंड और कश्मीर में भी भारी बर्फबारी हुई है। इससे यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही यहां घूमने आए टूरिस्ट और विदेशी सैलानियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Heavy Snowfall in Himachal Pradesh and Kashmir: भारी बर्फबारी के बीच सफ़ेद चादर में लिपटा हिमाचल
भारी बर्फबारी से रास्ते हुए बंद
हिमाचल के शिमला, मंडी, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू के पहाड़ों में भारी बर्फबारी हुईं है। इससे यहां के पहाड़ और आबादी वाले स्थान बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। सड़कों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है, जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों का आवागमन रुक गया है।
जो इन बर्फीली सड़कों पर गाड़ियां ले जा रहे हैं, उनकी गाड़ियां बहुत तेज स्लाइड कर रही हैं। इसकी वजह से स्थानीय प्रशासन ने वाहनों के चलने पर रोक लगा दी है। अब सड़कों से बर्फ हटाने के बाद ही आवागमन फिर से शुरू किया जाएगा।
घाटी में हजारों सैलानी
आपको बता दें बर्फबारी के इस मौसम का आनंद लेने के लिए हर साल ही हजारों टूरिस्ट हिमाचल और उत्तराखंड की कई मशहूर जगहों जैसे कुल्लू , मनाली, शिमला, किन्नौर, स्पीति, मंडी, चंबा, अटल टनल और रोहतांग दर्रा घूमने के लिए आते हैं।
इस साल भी पहाड़ों की बर्फबारी देखने हजारों की संख्या में टूरिस्ट यहां आए हुए हैं। इससे एक तरफ होटलों में कमरें पूरी तरह बुक हैं तो हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर भी फंसे हुए हैं। इस बात की पुष्टि हिमाचल पर्यटन के अधिकारियों ने की है।
#FirstOnTNNavbharat: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हो रही बर्फबारी
◆ श्रीनगर में पारा गिरकर माइनस 6 से नीचे पहुंचा@himanshdxt #JammuKashmir #Doda #Snowfall #Uttarakhand #Himachal pic.twitter.com/YIICt0Gv7q
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 25, 2024
सामान्य से अधिक है भीड़
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में सिर्फ हिमाचल में ही इतनी भीड़ मौजूद है जिसकी वजह से पहाड़ों में बिजली, पानी का भी संकट उत्पन्न हो सकता है। ओवरलोडिंग की वजह से की जगह के ट्रांसफार्मर भी जल चुके हैं। दुर्घटना से बचाव के लिए बर्फ से भरे रास्ते पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
क्रिसमस की रात रौशनी में नहाया और बर्फ के लिहाफ में लिपटा शिमला#Shimla #MarryChristmas #HP #PunjabKesari #Snowfall pic.twitter.com/wE4zUlaHgt
— Punjab Kesari-Himachal (@himachalkesari) December 25, 2024
अटल टनल, कुल्लू, मनाली और शिमला आने जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। भारी बर्फबारी की वजह से इन रास्तों पर 2000 से ज्यादा वाहन रुके हुए हैं। इनमें करीब 7 से 8 हजार लोग फंसे हैं। ऐसे में प्रशासन भी जल्द से जल्द सड़क मार्ग को चालू करने का प्रयास कर रहा है।
Atal Tunnel Today: Lahaul Spiti Police Shares Some Wonderful photos.
Lahaul Spiti Police #AtalTunnelRohtang #manalisnowfall pic.twitter.com/sVyt619WEN— Ajay Banyal (@iAjay_Banyal) December 25, 2024
मौसम विभाग का है हाई अलर्ट
एक तरफ जहां हजारों टूरिस्ट अलग अलग रास्तों में फंसे हुए हैं। उन्हें रेस्क्यू करके निकाला जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में और भी जबरदस्त बर्फबारी का अनुमान जताया है।
उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश: सड़कों और फ्लाइट्स पर असर#NorthIndia #Snowfall #Rainfall #HimachalPradesh #JammuAndKashmir #Uttarakhand #ColdWave #IMDAlert #DenseFog #DelhiWeather #TravelAdvisory #updateindia #updateindiatv pic.twitter.com/SQAt3OVvli
— Update India (@UpdateIndia_TV) December 25, 2024
इससे मैदानी इलाकों में ठंड जोरदार होने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों में होने वाली इस बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है। आने वाले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में भयंकर ठंड पड़ सकती है।
इमेज सोर्स: Twitter
25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता हैं क्रिसमस, जाने क्रिसमस का इतिहास
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।