TheRapidKhabar

Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley in December 2024: बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, भयंकर बर्फ़बारी के बीच फंसे टूरिस्टों को रेस्क्यू कर रहे सेना के जवान

Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley in December 2024: बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, भयंकर बर्फ़बारी के बीच फंसे टूरिस्टों को रेस्क्यू कर रहे सेना के जवान

Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley

Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है। जम्मू–कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, डोडा, पुलवामा, गांदेरबल सहित चिनाब घाटी के इलाकों में तेज बर्फबारी का मजा पर्यटक ले रहे हैं। यहां का तापमान बर्फबारी के बाद माइनस में चला गया है।

गुलमर्ग और श्रीनगर सहित जम्मू-कश्मीर में ठंड बढ़ गई है। पहाड़ों में बर्फबारी होने के बाद से नजारा काफी खूबसूरत हो गया है। पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। जिसका आनंद यहां घूमने आए टूरिस्टों के अलावा स्थानीय लोग भी ले रहे हैं।

Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley: बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, हो रही है भयंकर बर्फ़बारी !!

Heavy snowfall blankets kashmir valley

आवागमन हुआ ठप

भारी बर्फबारी के बीच कई जगहों पर सड़क और रेल मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। इसका असर यहां आने वाले टूरिस्टों पर पड़ा है। कई जगहों पर सड़क मार्ग के बंद होने से टूरिस्ट बीच में ही फंस गए हैं। वहीं बर्फबारी से रेल मार्ग को भी बंद करना पड़ा था।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार श्रीनगर हवाई अड्डे के रनवे को भी भारी बर्फबारी के बाद बंद करना पड़ा। जिसका असर यहां की नियमित उड़ानों पर पड़ा है।

कई फीट तक जमी बर्फ

कश्मीर घाटी में हो रही बर्फबारी से जहां पर्यटकों में हर्ष और उल्लास है तो वहीं जम्मू–कश्मीर के मुख्य शहरों में कई फीट तक बर्फ जम गई है। इनमें कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां, कांजीगुड़, गुलमर्ग और श्रीनगर जैसे प्रमुख शहर हैं। इन शहरों में करीब 2 से 3 फीट बर्फ जम चुकी है। इससे इन रास्तों से जा रहे वाहन फंसे हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmir Life (@kashmirlifeofficial)

गुलमर्ग में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन

भारी बर्फबारी के चलते गुलमर्ग के रास्ते में कई टूरिस्ट फंस गए थे। 65 से ज्यादा टूरिस्टों को भारतीय सेना ने रेस्क्यू करके बचा लिया है। सेना ने बताया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन को इंडियन आर्मी की चिनार कोर ने अंजाम दिया है। (Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley)


रास्तों में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इसके अलावा चिनार वॉरियर्स अभी भी उस क्षेत्र में तैनात है और बर्फ के बीच फंसे टूरिस्टों और स्थानीय लोगों को बाहर निकालने का काम कर रही है।

Heavy snowfall blankets kashmir valley

वायरल हो रहे कई वीडियो

भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला कश्मीर वास्तव में किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस बर्फबारी के मौसम में यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।


Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley: जहां लोग बर्फबारी का मजा ले रहे हैं तो वही स्थानीय लोग बीच रास्ते में फंसे सैलानियों को अपने घरों और मस्जिदों में आमंत्रित भी कर रहे हैं। वे टूरिस्टों के लिए रहने और खाने का इंतजाम भी कर रहे हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।

अभी होगी बर्फबारी

आईएमडी की मानें तो अभी कुछ दिनों तक कश्मीर घाटी में बर्फबारी जारी रहेगी। बर्फबारी के कारण जम्मू–कश्मीर का तापमान और भी नीचे जा सकता है। वहीं यहां पर होने वाली बर्फबारी का असर कुछ दिनों के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। इसके लिए IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड का अलर्ट जारी किया हुआ है।


इमेज सोर्स: Twitter 

खून बढ़ाने के लिए खाएं ये 4 चीजें

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल