Heavy Rain Alert in Mumbai by IMD: भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए पूरे भारत में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। जुलाई के महीने में होने वाली यह बारिश किसी राज्य के लिए राहत वाली है तो वहीं इस भारी बारिश से कुछ राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी आ सकती है।
आईएमडी ने इससे पहले भी मानसून के इस मौसम में भारी बारिश के आसार जताये थे। इस दौरान भारी बारिश होने से देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात भी बने हैं। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों के जिलों में भारी बारिश होने से शहर में पानी और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
Heavy Rain Alert in Mumbai by IMD: अगले तीन दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी
मुंबई में हो रही भयंकर बारिश
अचानक सक्रिय हुए मानसून के कारण पूरे महाराष्ट्र में लगातार बारिश हो रही है। लगातार तेज बारिश होने के कारण मुंबई और आस-पास के कई इलाकों में पानी भर गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ जगहों पर बिल्डिंग गिरने और लोगों के पानी में फंसे होने की खबरें भी आ रही हैं। महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Heavy Rain Alert in Mumbai by IMD: मुंबई पुलिस ने लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए सभी नागरिकों से समुद्र के किनारे जाने से मना किया है। मुंबई में हालात ज्यादा ख़राब तब हो गए जब समुद्र में 3 मीटर से भी ज्यादा ऊंचाई वाली हाईटाइड लहरें उठीं। जिसके कारण शहर के अधिकतर इलाकों से पानी नहीं निकल सका। ऐसी हाईटाइड लहरों की चेतावनी मौसम विभाग ने पहले ही दे रखी है।
Mumbaikars need the #SpiritOfMumbai back today
Because Govt is not going to do anything as usual. btw Pay the Taxes on time 🤗#MumbaiRains #Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/yKhQlbKB15 pic.twitter.com/j4hVCcyxED
— Gems of World and politics 🇮🇳 (@gemofworld) July 21, 2024
लोगों को घरों में रहने की हिदायत
मुंबई में अधिक जलभराव के कारण सभी लोगों को घरों में रहने की चेतावनी महाराष्ट्र पुलिस और मुंबई नगर निगम द्वारा दी गयी है। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार तक बारिश के कम होने के पूरे आसार हैं। परन्तु इस दौरान सभी को सावधान रहने को कहा गया है।
महाराष्ट्र के भंडारा में रेड अलर्ट, मूसलाधार बारिश की चेतावनी; स्कूल-कॉलेज और आगनवाड़ी केंद्र बंद#maharashtra #Weatherupdate #WeatherRain https://t.co/xWy4g4FucP
— India TV (@indiatvnews) July 21, 2024
इन राज्यों के लिए है हाई अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक लगातार राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, केरल, कर्नाटक, और उत्तराखंड सहित कुल 9 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा पहले से बाढ़ग्रस्त राज्यों में लोगों को बहुत जरुरत पड़ने पर ही बाहर जाने की सलाह IMD ने दी है।
एलफिंस्टन ब्रिज… मरीन ड्राइव…तालाब लाया हाई टाइड
देवगन के ‘शिव शक्ति’ से बिगबी के ‘जनक’ तक..लबालब #WeatherUpdate #HeavyRainfall #IMDAlert #Flood #RainAlert #Monsoon #MumbaiRain #MumbaiWeather
https://t.co/rFKbvJbwTH— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) July 21, 2024
उत्तराखंड में है खतरा
आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहाँ भारी बारिश के साथ पहाड़ों पर भूस्खलन होने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों से पूरी सावधानी बरतने को कहा है। (Heavy Rain Alert in Mumbai by IMD)
दैनिक मौसम परिचर्चा (21.07.2024)
YouTube : https://t.co/iD5jWOyXOK
Facebook : https://t.co/NfB6RCKwfJ#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/EU00wJHUNp— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 21, 2024
इसे भी पढ़ें: अलर्ट के प्रकार
यूपी और बिहार में है बाढ़ के हालात
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के साथ ही नेपाल से नदियों का पानी छोड़ने के कारण बाढ़ के हालात हैं। इन राज्यों की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उत्तराखंड में भूस्खलन से कई पहाड़ी रास्ते बंद हैं और पर्यटक पहाड़ों में फसें हुए हैं। यूपी के जिलों में हल्की से तेज बारिश के आसार जताये जा रहे हैं। इनमें मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर और आस-पास के जिले शामिल हैं।
Light to moderate rainfall at many places (with occasional intense spell) accompanied with thunderstorm & lightning very likely over Vidarbha, Saurashtra & Kutch, south Gujarat, south Rajasthan, south Madhya Pradesh, west & north Chhattisgarh, Mizoram, Tripura, Karnataka, (1/4) pic.twitter.com/zQQkhr98BZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 21, 2024
दिल्ली सहित हरियाणा, राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट
Heavy Rain Alert in Mumbai by IMD: मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 – 3 दिन दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है। चूंकि दिल्ली – एनसीआर और नोएडा में बहुत से लोग काम करते हैं, इसलिए आईएमडी की ये चेतावनी सभी वर्किंग प्रोफेशनल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
Rainfall Warning: East Rajasthan on 21st -23rd July 2024
वर्षा की चेतावनी: 21 -23 जुलाई 2024 को पूर्वी राजस्थान में : #Rajasthan #weatherupdate #rainfallwarning@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/4wQxKcEdmx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 21, 2024
बीते कुछ दिनों से उमस से परेशान हरियाणा लोगों के लिए आने वाले तीन चार दिन राहत भरे हो सकते हैं। हरियाणा में हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। वहीं राजस्थान के कोटा, बीकानेर और बूंदी सहित कई जिलों में तेज बारिश होने के पूरे आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने उदयपुर, अजमेर और जयपुर के अलावा आस-पास के जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इमेज सोर्स: Twitter & India.com
लेटेस्ट पोस्ट: Guru Purnima 2024 Date & Significance
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में लगा कर्फ्यू, सेना की तैनाती के साथ इंटरनेट बंद
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।