TheRapidKhabar

Haunted 3D Sequel Release Date Announced- हॉरर मूवी Haunted 3D के सीक्वल की हुई घोषणा, जानें कब होगी रिलीज

Haunted 3D Sequel Release Date Announced- हॉरर मूवी Haunted 3D के सीक्वल की हुई घोषणा, जानें कब होगी रिलीज

Haunted 3D Sequel Release Date Announced

Haunted 3D Sequel Release Date- हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और आपने विक्रम भट्ट की हॉन्टेड 3डी नहीं देखी है तो आपने काफी कुछ मिस कर दिया है।

बेहद डरावनी और लोगों में पॉपुलर हॉन्टेड 3डी बनाने के बाद अब विक्रम भट्ट और आनंद पंडित एक नई हॉरर मूवी बना रहे हैं। इसका टाइटल उन्होंने “Haunted 3D: Ghosts of the Past” रखा है। पहले के मुकाबले यह फिल्म और भी ज्यादा हॉरर बनाई जायेगी।

Haunted 3D Sequel Release Date Announced- लोगों को डराने आ रहा है विक्रम भट्ट की मूवी Haunted 3D का सीक्वल

Haunted 3d sequel release date

फिल्म की स्टारकास्ट हो चुकी है तय

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म “Haunted 3D: Ghosts of the Past” में मुख्य भूमिका महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे निभाएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट और आनंद पंडित हैं, जिन्होंने लगभग 14 साल पहले Haunted 3D फिल्म को बनाया था।

मिथुन के बेटे हैं महाअक्षय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saregama India (@saregama_official)

फिल्म Haunted 3D के सीक्वल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह और चेतना को लीड रोल (Haunted 3D Sequel) के लिए लिया गया है। पिछली फिल्म के सुपरहिट होने की वजह से ही डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने लीड रोल के लिए चुना है।

खूबसूरत चेतना नजर आएंगी नए अवतार में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CHETNA PANDE 🦁 (@iamchetnapande)

चेतना पांडे ने कई वेब सीरीज के अलावा टीवी के कई शोज़ में काम (Haunted 3D Sequel) किया है। इनमें खतरों के खिलाड़ी, प्यार तूने क्या किया, Ace of Space जैसे शो काफी पॉपुलर हुए थे। फिल्मों की बात करें तो चेतना ने कई फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाओं से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इनमें दिल तो बच्चा है जी, दिलवाले जैसी फिल्में शामिल हैं।

रिलीज डेट भी हो चुकी है फाइनल

Haunted 3d sequel release date

डॉयरेक्टर विक्रम भट्ट ने फिल्म “Haunted 3D: Ghosts of the Past” की स्टारकास्ट की घोषणा तो की ही है, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी सोशल मीडिया पर बता दी है। हॉरर फिल्म इसी साल 2025 में सितंबर के महीने में रिलीज करने का प्लान विक्रम भट्ट और आनंद पंडित ने बनाया है।

अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो अभी से तैयार हो जाइए एक नई और दिल दहला देने वाली रोमांचक फिल्म देखने के लिए। ये फिल्म “Haunted 3D: Ghosts of the Past” पहले से ज्यादा डरावनी बनने वाली है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी।


इमेज सोर्स: Instagram

जाने क्यूँ मनाया जाता है गुड फ्राइडे, और क्या है इसका इतिहास

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल