Hathras Stampede in Satsang Latest News: आज कल कथावाचकों द्वारा भगवान की कथा और सत्संग कहना एक सामान्य बात हो गयी है। सोशल मीडिया की वजह से लोगों में भक्ति भावना का संचार हो रहा है। लगभग रोज ही देश के किसी ना किसी स्थान पर कथा या सत्संग होते हुए सुना जा सकता है।
अधिकतर का प्रसारण आप इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब और विभिन्न टेलीविज़न चैंनलों पर देख और सुन सकते हैं। ये कथायें सुनने में बेहद ही रोचक और ज्ञानवर्धक होती हैं। इसमें कथाकार बहुत ही सरल भाषा में प्राचीन वेदों और उपनिषदों का ज्ञान सभी श्रोताओं को बताते हैं। ऐसा बहुत ही कम सुनने में आता है कि किसी सत्संग में कोई अप्रिय दुर्घटना घटित हो गयी हो, क्यूकि जब भी कोई सत्संग का आयोजन करता है तो उसमें हज़ारों लोगों के आने की संभावना होती है और सभी आयोजक उसी के अनुरूप समुचित व्यवस्था करते हैं।
कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए कथाकार भी बेहद सतर्क रहते हैं। परन्तु आज ऐसी ही एक कथा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हो रही थी और अचानक उस सत्संग में मची भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो गयी।
Hathras Stampede in Satsang Latest News: सत्संग में मची भगदड़
कैसे हुआ हादसा
हाथरस जिले के फुलरई गाँव में भोले बाबा और उनके अनुयायियों द्वारा आज सत्संग का आयोजन किया गया था। आज मंगलवार का दिन होने के चलते इस सत्संग में लोगों की भारी भीड़ पहुंच गयी और चूंकि पंडाल में काफी उमस भी थी, जिसके चलते तमाम श्रद्धालु बाहर निकलने की जल्दी करने लगे। इसके कारण अनियंत्रित भीड़ में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लोगों को खुद को संभालने का मौका भी नहीं मिला।
📍यूपी हाथरस
भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ 122 लोगों की मौत और 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं! मृतकों की संख्या बढ़ सकती है!
कोई बताएगा चमचे कहां है ?#PMModi #YogiAdityanath#Hathras #HathrasStampede#RahulGandhiSpeech #hathrash pic.twitter.com/zuS1T543pc
— Mir’khan 🍁 (@iamarshadalii) July 2, 2024
भगदड़ में भीड़ एक दूसरे को ढकेलते और कुचलते हुए भागने लगी। भोले बाबा के सत्संग में घटित इस हृदयविदारक घटना में 100 से भी ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में अधिकतर महिलायें शामिल हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए हाथरस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आयोजकों ने लिया था परमिशन
आयोजकों ने इस सत्संग के लिए हाथरस प्रशासन से मंजूरी ली थी। उन्होंने बताया था कि इस सत्संग में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए हाथरस प्रशासन ने भी इंतजाम किया था। वहीं जब सत्संग में भगदड़ मची तो मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां लगभग 60 से 65 हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी। अचानक आयी इतनी भीड़ को प्रशासन और आयोजकों द्वारा नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो गया और यह दुर्घटना घटित हो गयी।
कौन हैं भोले बाबा
भोले बाबा उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले हैं। अपने भक्तों में वह साकार विश्व हरि या नारायण साकार हरि के नाम से प्रसिद्ध हैं। भोले बाबा खुद को IB यानि इंटेलिजेंस ब्यूरो का ऑफिसर बताते हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि आज से लगभग 26 साल पहले ही वह नौकरी छोड़ कर सत्संग करने लगे थे। उनके सत्संग में हजारों की संख्या में लोग आते हैं। आज के डिजिटल युग में जहाँ हर कथाकार का सोशल मीडिया अकाउंट है, वहीं भोले बाबा किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज़ नहीं करते हैं।
कई जिलों से आये थे लोग
बोले बाबा के इस सत्संग में शामिल होने के लिए लोग अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी, इटावा, एटा, फिरोजाबाद के अलावा दिल्ली, राजस्थान, और मध्य प्रदेश से भी आये थे। इतने जिलों और अलग-अलग राज्यों से भक्तों के आने का मतलब है कि भोले बाबा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनके सत्संग में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है।
Breaking News : ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़, अब तक 107 लोगों की मौत#BreakingNews #UttarPradesh #Hathras #HathrasStampede
यूपी के हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अलीगढ़ की कमिश्नर चैत्रा वी ने कहा है कि हादसे में अब तक 107… pic.twitter.com/lTckBSPZaA
— Zee News (@ZeeNews) July 2, 2024
मुख्यमंत्री ने दिया पूरी सहायता का आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का जायजा लेने के बाद सभी अफसरों को घायलों की हरसंभव मदद करने के साथ निर्देश भी दिया है। उन्होंने जांच के लिए एक टीम बना कर 24 घंटे में इस घटना के कारणों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है। सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना आश्वासन दिलाया है कि सरकार की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इस तरह की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की बजाय राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम योगी
हाथरस घटना पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस घटना की तह तक जाकर देखेगी कि ये हादसा है या साजिश।#Hathras #CMYogi #HathrasNews pic.twitter.com/2V4yKkOFIv
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 2, 2024
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी दुःख व्यक्त किया
संसद सत्र के बीच में ही इस खबर को सुनकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे सदन को इस घटना से अवगत कराया और सभी मृतकों के लिए मौन भी रखा गया। इसके अलावा सभी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। वहीं राष्ट्रपति ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हाथरस जिले में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर हृदय विदारक है। मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। pic.twitter.com/9G7ROsnX6p
— PIRSINGH RAJPUROHIT🚩MODHARAN (MODI ka pariwar) (@PirsinghModran) July 2, 2024
पहुंच चुके हैं सभी ऑफिसर्स
मुख्यमंत्री के निर्देश के पहले ही घटना की जानकारी मिलते ही आगरा, अलीगढ़, एटा के प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य भी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। सभी मृतकों के शवों और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। इधर बीच ये भी खबर है कि मुख्यमंत्री भी घटनास्थल पर पहुँच कर हालात की समीक्षा करेंगे।
इमेज सोर्स: Twitter
इसे भी पढ़ें: भारत के दक्षिणी छोर पर बसे एक बेहद ही खूबसूरत राज्य केरल के बारे में
लेटेस्ट पोस्ट: फिल्म कल्कि 2829-AD का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।