ट्रेंडिंग
Hathras Stampede in Satsang Latest News: हाथरस में सत्संग में मची भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
Hathras Stampede in Satsang Latest News: आज कल कथावाचकों द्वारा भगवान की कथा और सत्संग कहना एक सामान्य बात हो गयी है। सोशल मीडिया की वजह से लोगों में भक्ति भावना का संचार हो रहा है। लगभग रोज ही देश के किसी ना किसी स्थान पर कथा या सत्संग होते हुए सुना जा सकता है।
अधिकतर का प्रसारण आप इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब और विभिन्न टेलीविज़न चैंनलों पर देख और सुन सकते हैं। ये कथायें सुनने में बेहद ही रोचक और ज्ञानवर्धक होती हैं। इसमें कथाकार बहुत ही सरल भाषा में प्राचीन वेदों और उपनिषदों का ज्ञान सभी श्रोताओं को बताते हैं। ऐसा बहुत ही कम सुनने में आता है कि किसी सत्संग में कोई अप्रिय दुर्घटना घटित हो गयी हो, क्यूकि जब भी कोई सत्संग का आयोजन करता है तो उसमें हज़ारों लोगों के आने की संभावना होती है और सभी आयोजक उसी के अनुरूप समुचित व्यवस्था करते हैं।
कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए कथाकार भी बेहद सतर्क रहते हैं। परन्तु आज ऐसी ही एक कथा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हो रही थी और अचानक उस सत्संग में मची भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो गयी।
Hathras Stampede in Satsang Latest News: सत्संग में मची भगदड़
कैसे हुआ हादसा
हाथरस जिले के फुलरई गाँव में भोले बाबा और उनके अनुयायियों द्वारा आज सत्संग का आयोजन किया गया था। आज मंगलवार का दिन होने के चलते इस सत्संग में लोगों की भारी भीड़ पहुंच गयी और चूंकि पंडाल में काफी उमस भी थी, जिसके चलते तमाम श्रद्धालु बाहर निकलने की जल्दी करने लगे। इसके कारण अनियंत्रित भीड़ में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लोगों को खुद को संभालने का मौका भी नहीं मिला।
📍यूपी हाथरस
भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ 122 लोगों की मौत और 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं! मृतकों की संख्या बढ़ सकती है!
कोई बताएगा चमचे कहां है ?#PMModi #YogiAdityanath#Hathras #HathrasStampede#RahulGandhiSpeech #hathrash pic.twitter.com/zuS1T543pc
— Mir’khan 🍁 (@iamarshadalii) July 2, 2024
भगदड़ में भीड़ एक दूसरे को ढकेलते और कुचलते हुए भागने लगी। भोले बाबा के सत्संग में घटित इस हृदयविदारक घटना में 100 से भी ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में अधिकतर महिलायें शामिल हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए हाथरस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आयोजकों ने लिया था परमिशन
आयोजकों ने इस सत्संग के लिए हाथरस प्रशासन से मंजूरी ली थी। उन्होंने बताया था कि इस सत्संग में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए हाथरस प्रशासन ने भी इंतजाम किया था। वहीं जब सत्संग में भगदड़ मची तो मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां लगभग 60 से 65 हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी। अचानक आयी इतनी भीड़ को प्रशासन और आयोजकों द्वारा नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो गया और यह दुर्घटना घटित हो गयी।
कौन हैं भोले बाबा
भोले बाबा उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले हैं। अपने भक्तों में वह साकार विश्व हरि या नारायण साकार हरि के नाम से प्रसिद्ध हैं। भोले बाबा खुद को IB यानि इंटेलिजेंस ब्यूरो का ऑफिसर बताते हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि आज से लगभग 26 साल पहले ही वह नौकरी छोड़ कर सत्संग करने लगे थे। उनके सत्संग में हजारों की संख्या में लोग आते हैं। आज के डिजिटल युग में जहाँ हर कथाकार का सोशल मीडिया अकाउंट है, वहीं भोले बाबा किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज़ नहीं करते हैं।
कई जिलों से आये थे लोग
बोले बाबा के इस सत्संग में शामिल होने के लिए लोग अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी, इटावा, एटा, फिरोजाबाद के अलावा दिल्ली, राजस्थान, और मध्य प्रदेश से भी आये थे। इतने जिलों और अलग-अलग राज्यों से भक्तों के आने का मतलब है कि भोले बाबा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनके सत्संग में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है।
Breaking News : ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़, अब तक 107 लोगों की मौत#BreakingNews #UttarPradesh #Hathras #HathrasStampede
यूपी के हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अलीगढ़ की कमिश्नर चैत्रा वी ने कहा है कि हादसे में अब तक 107… pic.twitter.com/lTckBSPZaA
— Zee News (@ZeeNews) July 2, 2024
मुख्यमंत्री ने दिया पूरी सहायता का आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का जायजा लेने के बाद सभी अफसरों को घायलों की हरसंभव मदद करने के साथ निर्देश भी दिया है। उन्होंने जांच के लिए एक टीम बना कर 24 घंटे में इस घटना के कारणों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है। सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना आश्वासन दिलाया है कि सरकार की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इस तरह की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की बजाय राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम योगी
हाथरस घटना पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस घटना की तह तक जाकर देखेगी कि ये हादसा है या साजिश।#Hathras #CMYogi #HathrasNews pic.twitter.com/2V4yKkOFIv
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 2, 2024
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी दुःख व्यक्त किया
संसद सत्र के बीच में ही इस खबर को सुनकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे सदन को इस घटना से अवगत कराया और सभी मृतकों के लिए मौन भी रखा गया। इसके अलावा सभी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। वहीं राष्ट्रपति ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हाथरस जिले में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर हृदय विदारक है। मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। pic.twitter.com/9G7ROsnX6p
— PIRSINGH RAJPUROHIT🚩MODHARAN (MODI ka pariwar) (@PirsinghModran) July 2, 2024
पहुंच चुके हैं सभी ऑफिसर्स
मुख्यमंत्री के निर्देश के पहले ही घटना की जानकारी मिलते ही आगरा, अलीगढ़, एटा के प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य भी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। सभी मृतकों के शवों और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। इधर बीच ये भी खबर है कि मुख्यमंत्री भी घटनास्थल पर पहुँच कर हालात की समीक्षा करेंगे।
इमेज सोर्स: Twitter
इसे भी पढ़ें: भारत के दक्षिणी छोर पर बसे एक बेहद ही खूबसूरत राज्य केरल के बारे में
लेटेस्ट पोस्ट: फिल्म कल्कि 2829-AD का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
OpenAI Whistleblower Suchir Balaji Dead: एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में हुई मौत, OpenAI के खोले थे कई राज
OpenAI Whistleblower Suchir Balaji Dead: आजकल हर किसी की जुबान पर एआई और मशीन लर्निंग का नाम आपको जरूर सुनने को मिल जाएगा। लोग चैट जीपीटी को तो जानते ही है। अधिकतर लोग इसे काम को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल भी करते हैं।
इसी चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ काम कर चुके भारतीय मूल के एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की मौत हो गई है। उनकी मौत बीते 26 नवंबर को ही हुई थी।उन्होंने ओपनएआई (OpenAI) के साथ पहले तो काम किया। फिर जब एआई के काफी घातक रिजल्ट देखे तो सुचिर ने कंपनी के खिलाफ आवाज भी उठाई।
OpenAI Whistleblower Suchir Balaji Dead: एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में हुई मौत
कहां हुई मृत्यु
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जबसे सुचिर ने कंपनी के विरुद्ध आवाज उठाई, तभी से वो कम्पनी के निशाने पर आ गए थे। एआई के गंभीर खतरों से पूरी दुनिया को बचाने के लिए आगे आने वाले सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को के अपने फ्लैट में मृत पाए गए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को कोई सुबूत नहीं मिला है और पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।
OpenAI के लिए किया था काम
सुचिर बालाजी एआई के लिए पॉपुलर कंपनी OpenAI में लंबे समय तक काम। किया था। पॉपुलर एआई सॉफ्टवेयर ChatGPT को बनाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
🇮🇳Indian origin former AI researcher, Suchir Balaji at OpenAI, was found dead in his San Francisco apartment.
He earlier accused OpenAI of using copyrighted material to train its AI models.#India #SanFrancisco pic.twitter.com/HhXb54FGtr
— MediaMX (@MediaMX3) December 14, 2024
सॉफ्टवेयर बनाने के बाद बालाजी ने कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि ChatGPT को बनाने में कॉपीराइटेड कंटेंट का इस्तेमाल बिना परमिशन के किया था। ChatGPT के बनने के बाद भी उन्होंने आने वाले समय में एआई के कई दुष्परिणाम सामने आने की चेतावनी दी थी।
हत्या या सुसाइड
अमेरिका की एआई की सबसे बड़ी कंपनी OpenAI पर कई केस चल रहे हैं। ऐसे में सुचिर की मौत शक के दायरे में आ गई है कि कहीं उनकी हत्या तो नहीं कराई गई। चूंकि वह OpenAI के साथ लंबे समय तक काम कर चुके थे और कंपनी की काम करने की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से जान चुके थे।
कम उम्र से ही था कंप्यूटर रिसर्च का शौक
सुचिर को बहुत ही कम उम्र से रिसर्च का शौक था। कॉलेज में उनका इंट्रेस्ट एआई की तरफ बढ़ गया। उसके बाद से उन्होंने एआई को कैसे बीमारियों को ठीक करने में इस्तेमाल किया जा सकता है, इस पर रिसर्च करना शुरू किया।
अपने कई रिसर्च पेपर्स से उन्होंने सबको चौंकाया भी। 26 साल के एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी ने इसी साल अगस्त 2024 में कंपनी से इस्तीफा दिया था।
सर्दियों में हाथों का रखें ध्यान इन 7 जबरदस्त टिप्स से
एलन मस्क भी हुए दुःखी
एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की मौत पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी बेहद दुःखी हुए। कभी OpenAI के साथ काम करने वाले एलन मस्क ने कुछ ही समय बाद एआई को लेकर लोगों को चेतावनी भी दी थी। वर्तमान में कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर उनके कई केस चल रहे हैं। एआई के खतरनाक नतीजों को देखने के बाद एलन मस्क खुद ही OpenAI से अलग हो गए है।
बेहद खतरनाक है एआई
कई बड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के मुताबिक एआई का इस्तेमाल यदि लोगों की भलाई के लिए किया जाय तो यह बेहद कारगर है लेकिन देखा जाय तो एआई बहुत ही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है और आने वाले समय में इस टेक्नोलॉजी का बहुत बड़े स्तर पर इस्तेमाल होगा। ऐसे में हम सभी को इसके खतरे को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।
Don’t forget to Protect your virtual Privacy!
Watch this Video till the end to understand what Elon Musk means when He said;
“Mark my words, AI is far more dangerous than Nukes, the danger of AI is much greater than the danger of Nuclear Warheads by a lot”. pic.twitter.com/eGCK4gfOQ6
— SMX 🇺🇸 (@iam_smx) July 26, 2024
इमेज सोर्स: Twitter
आखिर कहां गुम है 80 के दौर की ये खूबसूरत हसीनाएं जिनका सिल्वर स्क्रीन पर चलता था जादू
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Allu Arjun Gets Interim Bail: पूरी रात जेल में बिताने के बाद अल्लू अर्जुन को मिली बेल।
Allu Arjun Gets Interim Bail: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 भगदड़ के मामले में गिरफ्तारी के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में रहने के बाद बेल मिल गई है। बता दे एक रात जेल में बिताने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है।
अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना की एक निचली अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अभिनेता ने इस फैसले को तेलंगाना उच्च न्यायालय में याचिका दी थी और सुनवाई के दौरान तेलंगाना उच्च न्यायालय ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि, एक्टर को पूरी रात जेल में बितानी पड़ी थी और आज सुबह ही उन्हें जेल से रिहा भी कर दिया गया है।
Allu Arjun Gets Interim Bail: जानें अल्लू अर्जुन के गिरफ्तारी का पूरा मामला।
दरअसल, 4 दिसंबर की रात अभिनेता अल्लू अर्जुन एक की एक झलक पानी के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थियेटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मच जाने से एक 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी इसके साथ ही उनका 8 वर्षीय बेटा भी घायल हो गया था।
If a normal actor’s arrest can shake the entire nation that can only be Allu Arjun.
RISE ABOVE THE HATE!#WeStandWithAlluArjun
pic.twitter.com/mgdlSqU1Hs— Mad Max (@madmaxtweetz) December 13, 2024
इस भगदड़ के मामले में शुक्रवार यानी 13 दिसंबर 2024 को तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था इसके बाद न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।
🥺🥺🥺#AlluArjunArrest #AlluArjun pic.twitter.com/TQu2fbKLZR
— Let’s X OTT GLOBAL (@LetsXOtt) December 13, 2024
वरिष्ठ अधिवक्ता एस निरंजन रेड्डी ने जमानत के लिए दिए ये तर्क।
अल्लू अर्जुन को जमानत मिलने के पीछे उनके वकील बड़ा रोल है। उनके वकील ने तर्क दिया कि थिएटर प्रबंधन ने अभिनेता के कार्यक्रम के बारे में पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था और सुरक्षा की मांग भी की गई थी साथ ही पुलिस को भी पता था कि अभिनेता वहां आ रहे हैं।
Yuvasamrat @chay_akkineni met Iconstar @alluarjun to extend his support in this challenging time #WeStandWithAlluArjun pic.twitter.com/6t6OHhUUNj
— Naga Chaitanya FC (@ChayAkkineni_FC) December 14, 2024
अभिनेता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एस निरंजन रेड्डी ने कहा कि किसी लोकप्रिय व्यक्ति पर तब तक अपराध का आरोप नहीं लगाया जा सकता जब तक की जान-बुझकर और प्रत्यक्ष लापरवाही या चूक ना हुई हो। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इस मामले में अभिनेता के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला लागू नहीं होगा।
इमेज: Twitter
इसी सत्र में पेश होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर