Hathras MP Rajveer Diler Died: अभी भारत में चुनाव का प्रथम चरण ही संपन्न हुआ है और बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश से बुरी खबर सुनने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से बीजेपी के सांसद रहे राजवीर दिलेर का आज निधन हो गया। उनके निधन से भाजपा समेत पुरे परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गयी है।
Hathras MP Rajveer Diler Died: बीजेपी के सांसद राजवीर दिलेर का निधन
कैसे हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथरस से सांसद रहे राजवीर दिलेर अपने अलीगढ़ स्थित आवास पर थे, तभी उनको हार्ट अटैक आया और वह वही बेहोश हो गए। परिवार के लोग आननफानन में उन्हें अस्पताल ले गए परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सांसद 66 वर्ष के थे। उन्हें काफी समय से हार्ट की समस्या थी और वे इसका इलाज भी करा रहे थे। ((Hathras MP Rajveer Diler Died)
हाथरस से जीते है कई बार
राजवीर दिलेर हाथरस और अलीगढ़ के विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होते थे। वह लगातार पांच बार विधायक और चार बार सांसद का चुनाव जीत कर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाये हुए थे। दो दिन पहले ही वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ अलीगढ़ में एक विशाल जनसभा में मंच पर मौजूद थे। सांसद के पिता किशनलाल दिलेर भी भाजपा के दिग्गज नेता थे।
View this post on Instagram
2024 में पार्टी से नहीं मिला था टिकट
इस बार के चुनाव में राजवीर दिलेर को भाजपा ने हाथरस लोकसभा सीट से उन्हें टिकट नहीं दिया था। उनके स्थान पर अनूप वाल्मीकि हाथरस से चुनाव लड़ रहे थे। परन्तु टिकट नहीं मिलने पर भी राजवीर दिलेर को कोई अफ़सोस नहीं था और वह लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे थे। (Hathras MP Rajveer Diler Died)
View this post on Instagram
कहाँ के रहने वाले थे राजवीर दिलेर
सांसद मूल रूप से गभाना तहसील के गांव दौरऊ के निवासी थे। घर में पत्नी के अलावा पुत्र दीपक व तीन बेटियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है।
सांसद राजवीर दिलेर के निधन से पार्टी, परिवार और समर्थकों में दुःख का माहौल है। उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।
इमेज क्रेडिट: राजवीर दिलेर ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट
इसे भी देखें: Sun Tanning Removal Tips
पॉपुलर पोस्ट: ब्रह्मांड से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो आपको चौका देंगे
लेटेस्ट पोस्ट: 3.99 करोड़ की ex-showroom कीमत पर भारत में लॉन्च हुई Aston Martin Vantage
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।