The Rapid Khabar

Hari Hara Veera Mallu Movie Review- पवन कल्याण के एक्शन ने दिखाया दम, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू

Hari Hara Veera Mallu Movie Review- पवन कल्याण के एक्शन ने दिखाया दम, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू

Hari Hara Veera Mallu Movie Review

Hari Hara Veera Mallu Movie Review- साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण और एनिमल से दमदार वापसी करने वाले बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू – पार्ट 1 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को कुछ अच्छे तो कुछ बुरे रिव्यू मिल रहे हैं। आइए जानते हैं पवन कल्याण की फिल्म Hari Hara Veera Mallu कैसी है और फिल्म को दर्शकों का क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Hari Hara Veera Mallu Movie Review- एक्शन और इतिहास की झलक दिखाती फिल्म हरि हर वीरा मल्लू हुई रिलीज

मुगल काल की है कहानी

Hari hara veera mallu movie review

फिल्म की शुरुआत 17वीं सदी के एक योद्धा वीरा मल्लू से होती है। वीरा मल्लू छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु के बाद औरंगजेब के शासन को खत्म करने के लिए विरोध में खड़ा होता है। फिल्म में दिखाया गया है कि उस समय भारत में औरंगजेब का शासन था और औरंगजेब के चंगुल से आजाद होने के लिए ही वीरा मल्लू जैसा योद्धा सामने आता है।

फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की कहानी इतिहास से ली गई है, लेकिन पूरी तरह से इतिहास से मेल नहीं खाती। फिल्म में वीरा मल्लू को एक नायक के रूप में दिखाया गया है जो औरंगजेब के क्रूर शासन और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत करता है।

फिल्म के मुख्य कलाकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hari Hara Veera Mallu (@hhvmfilm)

लगभग 5 सालों में बनकर तैयार हुई फिल्म Hari Hara Veera Mallu के पहले पार्ट में प्रमुख भूमिका में एक्टर और पॉलिटिशियन पवन कल्याण के अलावा एनिमल और आश्रम वेब सीरीज से जबरदस्त वापसी करने वाले बॉबी देओल हैं।

इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नरगिस फाखरी, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही के अलावा दलीप ताहिल, सत्यराज और सचिन खेडेकर जैसे कलाकार मौजूद हैं। फिल्म में इतने सितारों से दर्शकों को अजीब सी कन्फ्यूजन हुई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र भी किया है।

पवन कल्याण और बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग

फिल्म Hari Hara Veera Mallu में साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण जहां वीरा मल्लू के मुख्य किरदार में हैं तो बॉबी देओल ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। वीरा मल्लू जहां फिल्म के शुरू से अंत तक फिल्म में मौजूद है तो औरंगजेब बने बॉबी देओल ने बेहद क्रूर और खतरनाक एक्टिंग की है।

फिल्म में सुपरस्टार पवन कल्याण ने कई एक्शन सीन की कोरियोग्राफी खुद की है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आई है। बाकी के अन्य कलाकारों को बहुत ही कम स्क्रीन टाइम मिला है।

भारतीय इतिहास की है झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AMB Cinemas (@amb_cinemas)

फिल्म में सिनेमेटोग्राफी के जरिए भारतीय इतिहास को एकदम जीवंत किया गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर ने लिखा कि फिल्म का सेट देखकर ऐसा लगता है जैसे हम वाकई 17 वीं सदी में पहुंच गए हैं।

इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी का काम ज्ञाना शेखर और मनोज परमहंस ने संभाला है। फिल्म का VFX कुछ हद तक कमजोर दिखाई दिया है जिससे कई जगहों पर फिल्म के सीन ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।

यूजर्स ने दिया रिव्यू

Hari hara veera mallu movie review

सोशल मीडिया पर यूजर ने इस फिल्म को मिला जुला रिव्यू दिया है। कुछ ने फिल्म को इतिहास से प्रेरित बताया है तो कुछ यूजर ने इस फिल्म की कहानी को कमजोर बताया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि

फिल्म हरि हर वीरा मल्लू का फर्स्ट हॉफ बेहद साधारण था, जबकि दूसरे हॉफ में फिल्म में कई बेहतरीन एक्शन सीन मौजूद हैं।

एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया कि

फिल्म का VFX बहुत ही खराब है। फिल्म को देख कर ऐसा लगता है कि इसे जबरदस्ती पूरा किया गया है। फिल्म का म्यूजिक भी उतना दमदार नहीं लग रहा है।

सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे यूजर के मुताबिक

फिल्म अच्छी है, लेकिन पूरी फिल्म सिर्फ वन मैन शो बनकर रह गई है। इंटरवल के बाद की फिल्म अच्छी है।

ऐसे ही यूजर्स के मिले जुले रिव्यू सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं। हालांकि फिल्म ने अपनी ओपनिंग लगभग 20 करोड़ से की है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पवन कल्याण की यह फिल्म Hari Hara Veera Mallu दर्शकों को अपनी ओर कितना आकर्षित कर पाती है।


इमेज सोर्स: Twitter

बॉलीवुड के पांच ऐसे एक्टर जिनके कम बैक का सबको है बेसब्री से इंतजार

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To