Hapur Dablu Yadav Encounter News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई के दौरान बिहार के कुख्यात अपराधी Dablu Yadav को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर को नोएडा एसटीएफ, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। डबलू यादव पर बिहार पुलिस ने ₹50,000 का इनाम घोषित कर रखा था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
Hapur Dablu Yadav Encounter News: कैसे हुआ एनकाउंटर?
सूचना मिली थी कि Dablu Yadav हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।
Dablu Yadav, a gangster from Begusarai in Bihar killed in encounter with joint team of UP STF, Bihar and Hapur police in Hapur district of Uttar Pradesh. He was wanted in multiple cases and had a bounty of ₹50k on his head. pic.twitter.com/oc249vZTtv
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 28, 2025
जब पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की, तो उस पर सवार व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उस अपराधी को लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कौन था डबलू यादव?
डबलू यादव उर्फ सूरज यादव बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानडोल गांव का रहने वाला था। वह बिहार का एक बेहद शातिर अपराधी था, जिस पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराधों के 24 से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पिछले कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
हालिया आपराधिक गतिविधियाँ
Dablu Yadav की अपराध की दुनिया में एक के बाद एक खौफनाक करतूतें दर्ज हैं। सबसे ताजा मामला मई 2025 का है, जब उस पर हम पार्टी के स्थानीय नेता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम के अपहरण और हत्या का आरोप लगा। विकास कुमार का शव बालू के ढेर में दफन मिला था। यह मामला पूरे बिहार में सनसनीखेज बन गया था।
इतना ही नहीं, वर्ष 2017 में उसने महेंद्र यादव नामक एक गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो उसके खिलाफ कोर्ट में गवाही देने वाला था। इन घटनाओं के बाद से ही बिहार पुलिस ने उस पर इनामी राशि घोषित की थी और उसकी तलाश जारी थी।
पुलिस को बड़ी सफलता
हापुड़ एनकाउंटर को बिहार और यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इस कार्रवाई से न केवल बिहार में अपराधियों के मन में भय का वातावरण बना है, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी है कि कानून से बचना अब आसान नहीं है।
Encounter News: Hapur एनकाउंटर में मारा गया Bihar का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर Dablu Yadav | UP News |#HapurEncounter #DabluYadav #BegusaraiCrime #A121Gang #UPSTF #BiharPolice pic.twitter.com/v0b61sLBAs
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) July 28, 2025
हापुड़ के एसपी और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डबलू यादव के एनकाउंटर की सूचना पहले से मिलने के बाद ही संयुक्त ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी। पूरा ऑपरेशन गुप्त रूप से किया गया ताकि आरोपी को भागने का मौका न मिले।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
घटना के बाद बिहार के बेगूसराय में Dablu Yadav के गांव में हलचल मच गई। कुछ लोगों ने कहा कि वह लंबे समय से गांव में नहीं दिखा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। गांव के ही एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि डबलू बचपन से ही अपराध की ओर झुका हुआ था और धीरे-धीरे वह बाहुबली बन गया।
हम पार्टी के नेता विकास कुमार की हत्या के मामले में न्याय की उम्मीद कर रहे परिजनों ने इस एनकाउंटर को “देर से मिला इंसाफ” बताया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जाकर उन्हें थोड़ी शांति मिली है।
डबलू यादव से जुड़े कुछ मुख्य बिंदु:
नाम: डबलू यादव उर्फ सूरज यादव
स्थान: सिंभावली, हापुड़ (उत्तर प्रदेश)
मूल निवासी: ज्ञानडोल गांव, बेगूसराय (बिहार)
इनामी राशि: ₹50,000
आपराधिक रिकॉर्ड: 24+ संगीन मामले
अंतिम अपराध: हम पार्टी नेता विकास कुमार की हत्या
कार्रवाई: नोएडा एसटीएफ, बिहार व हापुड़ पुलिस की संयुक्त मुठभेड़
अभी भी बाकी हैं कई सवाल
हालांकि एनकाउंटर में Dablu Yadav की मौत हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि उसने कई और हत्याएं की होंगी जिनकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस उसके मोबाइल और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।
इमेज सोर्स: X
रुचि गुज्जर ने निर्माता करण सिंह पर लगाया 23 लाख की ठगी का आरोप
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।