Happy Mother’s Day 2024: हर रिश्ते की अपनी अहमियत होती है जिसमें मां का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग और सबसे अनमोल होता है। मां को धरती पर भगवान का रूप माना जाता है। और यह रिश्ता हर किसी के लिए खास होता है और सभी के लिए बहुत अहम होता है।
यह इस दुनिया का एकमात्र ऐसा रिश्ता है जो कभी खत्म नहीं होता। मां के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने के लिए हर साल पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है। तो आज हम जानेंगे कि मदर्स डे कब है, और मदर्स डे की शुरुआत कब हुई।
Happy Mother’s Day 2024: जानिए मदर्स डे की शुरुवात कब हुई?
मदर्स डे मनाने की शुरुआत अन्ना जार्विस ने 1908 में की थी अन्ना जार्विस ने मदर्स डे मनाने के लिए मई का दूसरा रविवार चुना था। क्योंकि वह चाहते थी कि हर वर्ष मदर्स डे उनकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आसपास ही हो।
अन्ना जारविस की मां और एन रीव्स मदर्स डे की शुरुआत करना चाहती थी। एन रीव्स के 9 बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी ।जिनमें से पांच बच्चों का निधन किसी बीमारी के कारण हुआ था।
इसके बाद एन रीव्स ने अपना संपूर्ण जीवन महिलाओं को यह समझाने में बिता दिया कि उन्हें कैसे अपने बच्चों का पालन पोषण करना चाहिए । एन रीव्स शिशु मृत्यु दर को किस प्रकार काम किया जाए इसके प्रति उन्होंने महिलाओं में जागरूकता अभियान भी चलाया की किस प्रकार शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।
एन रीव्स ही चाहते थी कि वर्ष के 365 दिन अपने बच्चों की देखभाल करने वाली मां के लिए वर्ष का एक दिन उस मां के सम्मान के लिए समर्पित करना चाहिए ।
वही उनकी 1905 में मृत्यु भी हो जाती है। उसके बाद में और एन रीव्स की मृत्यु के बाद उनकी बेटी अन्ना जार्विस वह अपने आसपास के लोगों के सामने अपने मन की सोच को आगे बढ़ाती है और वह अपने आसपास के लोगों के सामने यह विचार रखती है कि जितने भी मां है उन सभी मां के प्यार और समर्पण के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए एक दिन मदर्स डे के रूप में मनाया जाए ।
इसके बाद अन्ना जार्विस ने अपने इस विचार को चारों तरफ फैलाना शुरू कर दिया। और इनका यह प्रयास जो है वह रंग भी लाता है। और 1908 में पहली बार अन्ना जार्विस के प्रयासों से ग्राफ्टन के एक चर्च में मदर्स डे का आयोजन किया गया।
1910 में पूरे वेस्ट वर्जिनिया स्टेट में मदर्स डे का आयोजन किया गया ।और 9 मई 1914 में उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मदर्स डे को राजकीय दिवस घोषित किया। जिसके बाद से धीरे-धीरे इसका प्रसार पूरे विश्व में हुआ।
Happy Mother’s Day 2024: जाने मदर्स डे कब है?
Happy Mother’s Day 2024 दुनिया भर में मदर्स डे हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है । मदर्स डे मनाने का उद्देश्य जीवन में मां का किरदार अदा करने वाली हर महिलाओं के उनके त्याग और समर्पण के लिए उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है। यह जरूरी नहीं है कि जिन्होंने जन्म दिया है उन्हीं के लिए केवल यह मदर्स डे मनाया जाता हो।
बल्कि उन सभी मांओं के लिए है। जिसका हमारी जिंदगी में एक मां की किरदार रहा हो। तो उन सब के लिए ये मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 12 मई यानी कल मदर्स डे मनाया जाएगा।
लेटेस्ट पोस्ट: सुबह नाश्ते में भूल कर भी ना खाए ये 5 चीजें।
इसे भी देखें: भारत के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस, जो किसी जन्नत से कम नहीं लगते
Image Credit: Freepik
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।