Gujarat Chandipura Virus Disease: बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। इन बीमारियों के प्रमुख लक्षण शुरू में सर्दी, जुखाम, हल्का बुखार ही दिखता है, परन्तु कुछ समय बीतने पर ये बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। इन्हीं बीमारियों के वायरस में से एक चाँदीपुरा वायरस ने पिछले एक महीने से अपना संक्रमण फैलाया हुआ है।
इस वायरस का संक्रमण अभी तक केवल गुजरात के कुछ इलाकों में ही देखने को मिल रहा था। परन्तु एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम ने इसे दूसरे राज्यों के लिए भी खतरा बताया है। गुजरात में फैले इस वायरस के कारण अभी तक 40 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
Gujarat Chandipura Virus Disease: गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर जारी
क्या है चांदीपुरा वायरस और कैसे फैलता है
शुरू शुरू में चांदीपुरा वायरस को एक प्रकार का एक्यूट वायरल सिंड्रोम बताया जा रहा था। जिसके कारण इसका असर मस्तिष्क पर देखने को मिल रहा था। परन्तु जब यह 12 से 14 साल के बच्चों में तेजी से फ़ैलने लगा तो इसके सही कारणों का पता डॉक्टरों को चला। विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार यह वायरस एक प्रकार का R.N.A. वायरस है। यह वायरस मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी की वजह से फ़ैल रहा है।
#Gujarat #health alert: #AES and #ChandipuraVirus outbreak claims 48 lives. Know what it is – its causes, #symptoms, prevention and #treatment amid deadly outbreak@htTweets https://t.co/QHUx69CuAV
— HT Lifestyle (@htlifeandstyle) July 27, 2024
Gujarat Chandipura Virus Disease: इस वायरस से पीड़ित मरीज में बुखार और इंसेफेलाइटिस के लक्षण देखने को मिलते हैं। इंसेफेलाइटिस के कारण इसका असर दिमाग पर तेजी से हो रहा है। इस वायरस से सबसे ज्यादा बच्चे पीड़ित हैं जिनकी उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है।
मरीजों की लगातार बढ़ रही है संख्या
गुजरात के अनेक जिलों में चांदीपुरा वायरस के मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक सिर्फ गुजरात में ही 120 से ज्यादा मरीजों के इस वायरस से संक्रमित होने की खबर है। वहीं अब तक 40 से भी ज्यादा मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। इस वायरस के सबसे ज्यादा मरीज 15 साल से कम उम्र के बच्चे ही पाए गए हैं।
#BREAKING | 10 people have died of the Chandipura Virus in Gujarat; 121 cases reported statewide, children included
.
.
.#Gujarat #ChandipuraVirus #Chandipura #Virus pic.twitter.com/s9GGPxQzhC— Republic (@republic) July 27, 2024
डॉक्टरों के मुताबिक चांदीपुरा वायरस गांवों और कच्चे मकानों के पास तेजी से फ़ैल रहा है। जिला प्रशासन ने भी ऐसे स्थानों को चिन्हित करके वहां दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है।
वायरस के मुख्य लक्षण
Gujarat Chandipura Virus Disease: डॉक्टरों के मुताबिक चांदीपुरा वायरस के कुछ प्रमुख लक्षण अभी तक सामने आये हैं। इनमें से कुछ एकदम सामान्य हैं और कई बीमारियों में ये ही लक्षण दिखाई पड़ते हैं –
- बुखार और सिर में दर्द होना
- पूरे बदन में तेज दर्द होना
- बच्चों में डायरिया की समस्या
- उल्टी और इंसेफेलाइटिस की शिकायत
- इंसेफेलाइटिस के कारण मस्तिष्क में सूजन की समस्या
डॉक्टर्स ने बताये बचाव के कुछ उपाय
गुजरात में फैले इस चांदीपुरा वायरस से बचने के लिए डॉक्टर्स ने सभी को बचाव के कुछ उपाय बताये हैं। इन उपायों से पूरी तरह तो नहीं परन्तु कुछ हद तक बचाव संभव है। ये उपाय निम्न हैं –
- बच्चों को फुल टी-शर्ट या शर्ट ही पहनाएं।
- संक्रमित क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने पूरे शरीर को ढककर रखें।
- बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
इस वायरस को भूलकर भी हल्के में ना लें। मस्तिष्क पर होने वाले प्रभाव के कारण चांदीपुरा वायरस से जान भी जा रही है। इसलिए पूरी सावधानी बरतते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
इमेज सोर्स: Pixabay & Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल को दिया गया नया नाम
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।