Gujarat Bus Accident News- गुजरात से नासिक हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। गुजरात–नासिक हाइवे पर सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस हाइवे के किनारे एक गहरी खाई में गिर गई।
इस सड़क हादसे में समाचार लिखे जाने तक 5 यात्रियों की मौत होने की खबर है। वहीं 15 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Gujarat Bus Accident News- गहरी खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, कई लोगों की हुई मौत
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह 4 से 5 बजे के बीच में गुजरात–नासिक हाइवे पर लगभग 45 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर के बस को कंट्रोल ना कर पाने की वजह से यह हादसा हुआ और बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
बस के हुए कई टुकड़े
गहरी खाई में गिरने के कारण बस एकदम क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और बचाव दल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को बस के बीच से निकलने में जुट गए। घायलों को गुजरात के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गुजरात के सापुतारा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से गिरी बस, 5 की घटनास्थल पर मौत#Gujarat #accident pic.twitter.com/fkhfBDnGfB
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 2, 2025
कई लोगों की हो गई मौत
गुजरात–नासिक हाइवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर मिल रही है। बस के खाई में गिरने की वजह से 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है और मृतकों के शवों को पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Tragic #BusAccident at Saputara Gujarat.
Bus from MadhyaPRADESH on way to Trimbakeshwar falls into deep ditch.
5 devotees de@d while many injured.
Pray for all🙏#Accident #viralvideo #TejRan #planecrash #Gujarat pic.twitter.com/wO8ktZb2ta— Sunaina Bhola (@sunaina_bhola) February 2, 2025
महाराष्ट्र से जा रहे थे द्वारका
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से दर्शन करके गुजरात के द्वारका जा रहे थे, इसी बीच यह हादसा हो गया। बस में 48 तीर्थयात्री सवार थे।
बस में सवार अधिकतर लोग मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घायल लोगों को जल्द से जल्द एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
जाने बसंत पंचमी पर क्यों पहना जाता है पीला वस्त्र
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।