TheRapidKhabar

Gujarat Bus Accident News- गुजरात में गहरी खाई में गिरी बस, कई लोगों की हुई मौत

Gujarat Bus Accident News- गुजरात में गहरी खाई में गिरी बस, कई लोगों की हुई मौत

Gujarat Bus Accident News

Gujarat Bus Accident News- गुजरात से नासिक हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। गुजरात–नासिक हाइवे पर सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस हाइवे के किनारे एक गहरी खाई में गिर गई।

इस सड़क हादसे में समाचार लिखे जाने तक 5 यात्रियों की मौत होने की खबर है। वहीं 15 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Gujarat Bus Accident News- गहरी खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, कई लोगों की हुई मौत

Gujarat bus accident news

कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह 4 से 5 बजे के बीच में गुजरात–नासिक हाइवे पर लगभग 45 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर के बस को कंट्रोल ना कर पाने की वजह से यह हादसा हुआ और बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।

बस के हुए कई टुकड़े

गहरी खाई में गिरने के कारण बस एकदम क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और बचाव दल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को बस के बीच से निकलने में जुट गए। घायलों को गुजरात के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कई लोगों की हो गई मौत

गुजरात–नासिक हाइवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर मिल रही है। बस के खाई में गिरने की वजह से 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है और मृतकों के शवों को पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महाराष्ट्र से जा रहे थे द्वारका

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से दर्शन करके गुजरात के द्वारका जा रहे थे, इसी बीच यह हादसा हो गया। बस में 48 तीर्थयात्री सवार थे।

बस में सवार अधिकतर लोग मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घायल लोगों को जल्द से जल्द एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।


इमेज सोर्स: Twitter

जाने बसंत पंचमी पर क्यों पहना जाता है पीला वस्त्र

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To