TheRapidKhabar

Greater Noida Fire News- ग्रेटर नोएडा के कूलर फैक्ट्री में लगी भयानक आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार

Greater Noida Fire News- ग्रेटर नोएडा के कूलर फैक्ट्री में लगी भयानक आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार

Greater Noida Fire News

Greater Noida Fire News- ग्रेटर नोएडा की एक कूलर फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिल रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि इस फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इससे आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।

Greater Noida Fire News- ग्रेटर नोएडा के कूलर फैक्ट्री में लगी भयानक आग

कहां लगी आग

Greater noida fire news

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक इलाके में कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में दोपहर करीब 12:30 बजे आग लगने की खबर मिली। आग की खबर (Greater Noida Massive Fire) मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचने लगी।

धुएं से हुई परेशानी


हालांकि जब तक दमकल विभाग के साथ पुलिस और मेडिकल की टीम पहुंचती, आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे फैक्ट्री के साथ साथ आस पास बहुत ही घना धुआं फैलने लगा। आसमान में धुएं के गुबार के चलते लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की टीम

ग्रेटर नोएडा की जिस फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां वहां आग बुझाने में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है।


अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पुलिस और मेडिकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं।

जानमाल की खबर नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। फैक्ट्री के पिछले हिस्से में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों के अलावा एडीएम, एसपी और कई अधिकारी मौजूद हैं।


आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसमान में दूर दूर तक काले और घने धुएं का गुबार (Greater Noida Massive Fire) नजर आ रहा है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है।

पुलिस भी इस बात का पता लगा रही है कि कूलर फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी। फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट एक बड़ी वजह बताया जा रहा है।


इमेज सोर्स: Twitter

पीएम मोदी का नागपुर में आरएसएस मुख्यालय दौरा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल