Google Launches Gemini Chatbot in India: गूगल को आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जानते हैं और यह टेक्नोलॉजी की दुनिया की सबसे बड़ी और पॉवरफुल कंपनी है। Google अपने अलग – अलग तरह के सॉफ्टवेयर और ऍप्स के लिए भी जानी जाती है। हर स्टूडेंट्स का यह सपना होता है कि वह एक बार गूगल में जरूर काम करें। परन्तु बहुत ही कम लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है।
हालांकि इसके लिए Google विभिन्न देशों में अपनी कंपनी के ऑफिस ओपन कर रहा है। इसके अलावा गूगल एआई टेक्नोलॉजी पर भी बहुत तेजी से काम कर रहा है। जब से OpenAI ने अपना चैटबॉट chatgpt लांच किया है, उसके बाद से बड़ी टेक कंपनियों में एआई को लेकर होड़ मची हुई है। इस बार Google ने अपने AI चैटबॉट Gemini के ऍप को भारत और अन्य एशियाई देशों में लांच कर दिया है।
Google Launches Gemini Chatbot in India: गूगल ने अपना Gemini AI चैटबॉट भारत सहित विभिन्न एशियाई देशों के लिए किया लांच
क्या नया है Gemini ऐप में
गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने ऐप को लांच करते हुए बताया कि यह ऐप कुछ नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ काम करने में सक्षम है। भारत के लिए इस ऐप को बेहद अनुकूल बताते हुए पिचाई ने कहा कि इस समय भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता हैं। इसके अलावा भारत में सबसे ज्यादा सर्च होने के कारण Gemini ऐप उन्हें सबसे सटीक जानकारी देने के लिए तैयार है।
View this post on Instagram
नौ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
भारत में यह ऐप नौ भाषाओं में उपलब्ध होगा। इन भाषाओं में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। इन भाषाओं में होने की वजह से लोगों को आसानी से अपनी मनपसंद भाषा में जानकारी मिल जाएगी और इससे लोगों का काम पहले से और भी जल्दी हो पायेगा।
Google Gemini app is now available to install in India.🤖
It supports 9 Indian languages:
✅Hindi
✅Bengali
✅Gujarati
✅Kannada
✅Malayalam
✅Marathi
✅Tamil
✅Telugu
✅UrduHave you downloaded the app? 🤔#googlegemini pic.twitter.com/hIwMuUjw1D
— Hardwire (@Hardwire_news) June 19, 2024
कुछ अन्य मुख्य फीचर्स
Gemini ऐप में कुछ अन्य खास फ़ीचर्स भी हैं। इस ऐप की मदद से आप AI की मदद से इमेज क्रिएट कर सकते हैं, ईमेल लिख सकते हैं, किसी भी एक्सेल शीट को ग्राफ और चार्ट में भी बदल सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में चैट की सुविधा भी मिलने वाली है, जोकि सीधे गूगल मैसेज से कनेक्ट हो जाएगी। अभी यह इंग्लिश में ही उपलब्ध होगी।
कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही यह ऐप IOS और एंड्राइड दोनों के लिए अवेलेबल हो जायेगी। उसके बाद यूजर इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके उपयोग से अपनी डेली प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं।
क्या होता है AI चैटबॉट
AI चैटबॉट एक पॉवरफुल कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसके अंदर मशीन लर्निंग के जरिये डाटा फीड किया जाता है। जब भी कोई यूजर इस AI चैटबॉट से कोई प्रश्न पूछता है तो यह फीड किये हुए डाटा के अलावा अपडेटेड डाटा में से यूजर के लिए बेस्ट आंसर देता है। जिससे यूजर को उसके सवाल का सही और एक्यूरेट जवाब मिल सके। इस AI चैटबॉट को मशीन लर्निंग के अलावा अलग – अलग प्रकार के अल्गोरिथम और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से बनाया जाता है।
View this post on Instagram
वैसे तो अभी बड़ी बड़ी टेक कंपनियां ही AI चैटबॉट को बना रही हैं,क्यूकि इसको बनाने के लिए टेक्निक के साथ – साथ रिसोर्सेज भी लगते हैं। परन्तु बहुत ही जल्द ऐसी भी टेक्नोलॉजी आने की संभावना है जिससे आप खुद का AI चैटबॉट बना पायेंगे।
इमेज: Google & Freepik
इसे भी पढ़ें: मशहूर गायिका अलका याग्निक को हुआ रेयर न्यूरो डिसीज
लेटेस्ट पोस्ट: योग दिवस से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।