Google Latest Security Update for Android: आज के टेक्नोलॉजी के समय में 90% से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में जब स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग होता है तो सिक्योरिटी और फोन के चोरी होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
ऐसे में गूगल अपने एंड्रॉयड सिस्टम में लगातार अपडेट्स लाता रहता है जिससे यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होने के साथ सिक्योरिटी भी मजबूत हो। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एंड्रॉयड में एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसमें किसी भी एंड्रॉयड फोन के चोरी होने पर अब स्मार्टफोन अपने आप लॉक हो जायेगा।
Google Latest Security Update for Android: गूगल का एआई करेगा स्मार्टफोन को ऑटोमेटिक लॉक, जानें कैसे ?
क्या है गूगल का यह नया फीचर
गूगल ने अपने एंटी थेफ्ट लॉक फीचर को एआई की मदद से डिजाइन किया है जिसमें जब भी आपके स्मार्टफोन को चोरी करने की कोशिश की जाएगी तो गूगल का एआई आपके फोन में होने वाली एक्टिविटी को डिटेक्ट करके फोन को लॉक कर देगा। इससे आपके फोन के डाटा का मिसयूज नहीं हो पाएगा।
और क्या खास है इस फीचर में
थेफ्ट डिटेक्शन लॉक
गूगल ने अपने सेंसर और एआई की मदद से इस फीचर को बनाया है। इसमें जब भी कोई आपके स्मार्टफोन को छीनने की कोशिश करता है और उस समय यदि आप इंटरनेट का यूज कर रहे हैं तो गूगल का एआई एक्टिविटी को डिटेक्ट करके आपके स्मार्टफोन को तुरंत ही लॉक कर देगा।
हालांकि यह लॉक यूजर द्वारा हटाया जा सकता है। लेकिन कभी अचानक में कहीं पर आपका फोन खो जाता है या कोई छीनने की कोशिश करता है तो आपके फोन से तब तक लॉक नहीं हटेगा, जब तक एआई यूजर की पहचान ना कर ले।
ऑफलाइन भी करेगा काम
Google Latest Security Update for Android: गूगल के अनुसार यदि कोई आपके स्मार्टफोन का वाईफाई या मोबाइल डेटा बंद करने की कोशिश करता है या फोन में जबरदस्ती एयरप्लेन मोड को ऑन करता है तो एआई की मदद से एक्टिविटी को मॉनिटर करके फोन को लॉक कर दिया जायेगा।
गूगल के इस बेहतरीन फीचर में आप यह भी सेट कर सकते हैं कि यदि फोन लॉक होता है तो 24 घंटे में उसे कितनी बार अनलॉक किया जा सकता है।
Keeping your phone secure just got easier. Google’s new theft protection features – Theft Detection Lock, Offline Device Lock, and Remote Lock – are rolling out on Android. https://t.co/QZ9C5L0OW9
— Engadget (@engadget) October 7, 2024
रिमोट लॉक का भी फीचर है मौजूद
गूगल अपने एंड्रॉयड डिवाइस में रिमोट लॉक का फीचर भी एड कर रहा है। इसमें फोन के चोरी होने पर आप अपने फोन को रिमोटली एक्सेस करके भी लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको android.com/lock पर विजिट कीजिए और वहां पर अपना फोन नंबर एड करके फोन को लॉक कर सकते हैं।
अभी मौजूद है Find My Device का ऑप्शन
सिक्योरिटी की बात करें तो अभी गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Find My Device का ऑप्शन दिया गया है। लेकिन एआई की मदद से लॉक होने वाला फीचर तेजी से काम करता है। गूगल का यह फीचर एआई और मशीन लर्निंग की मदद से बना है।
अभी बीटा टेस्टिंग में
गूगल के लेटेस्ट अपडेट्स के बाद यह फीचर लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में देखने को मिलेगा। अभी गूगल का यह लेटेस्ट फीचर ब्राजील, अमेरिका और यूके में बीटा टेस्टिंग में है। बहुत ही जल्द यह एआई लॉक फीचर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए अवेलेबल करा दिया जायेगा।
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: शारदीय नवरात्रि अष्टमी, नवमी कब है, जाने कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में आने के लिए फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।