टेक्नोलॉजी
Google Latest Security Update for Android: गूगल के लेटेस्ट अपडेट्स में फोन होगा ऑटोमेटिक लॉक, एआई का होगा इस्तेमाल
Google Latest Security Update for Android: आज के टेक्नोलॉजी के समय में 90% से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में जब स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग होता है तो सिक्योरिटी और फोन के चोरी होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
ऐसे में गूगल अपने एंड्रॉयड सिस्टम में लगातार अपडेट्स लाता रहता है जिससे यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होने के साथ सिक्योरिटी भी मजबूत हो। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एंड्रॉयड में एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसमें किसी भी एंड्रॉयड फोन के चोरी होने पर अब स्मार्टफोन अपने आप लॉक हो जायेगा।
Google Latest Security Update for Android: गूगल का एआई करेगा स्मार्टफोन को ऑटोमेटिक लॉक, जानें कैसे ?
क्या है गूगल का यह नया फीचर
गूगल ने अपने एंटी थेफ्ट लॉक फीचर को एआई की मदद से डिजाइन किया है जिसमें जब भी आपके स्मार्टफोन को चोरी करने की कोशिश की जाएगी तो गूगल का एआई आपके फोन में होने वाली एक्टिविटी को डिटेक्ट करके फोन को लॉक कर देगा। इससे आपके फोन के डाटा का मिसयूज नहीं हो पाएगा।
और क्या खास है इस फीचर में
थेफ्ट डिटेक्शन लॉक
गूगल ने अपने सेंसर और एआई की मदद से इस फीचर को बनाया है। इसमें जब भी कोई आपके स्मार्टफोन को छीनने की कोशिश करता है और उस समय यदि आप इंटरनेट का यूज कर रहे हैं तो गूगल का एआई एक्टिविटी को डिटेक्ट करके आपके स्मार्टफोन को तुरंत ही लॉक कर देगा।
हालांकि यह लॉक यूजर द्वारा हटाया जा सकता है। लेकिन कभी अचानक में कहीं पर आपका फोन खो जाता है या कोई छीनने की कोशिश करता है तो आपके फोन से तब तक लॉक नहीं हटेगा, जब तक एआई यूजर की पहचान ना कर ले।
ऑफलाइन भी करेगा काम
Google Latest Security Update for Android: गूगल के अनुसार यदि कोई आपके स्मार्टफोन का वाईफाई या मोबाइल डेटा बंद करने की कोशिश करता है या फोन में जबरदस्ती एयरप्लेन मोड को ऑन करता है तो एआई की मदद से एक्टिविटी को मॉनिटर करके फोन को लॉक कर दिया जायेगा।
गूगल के इस बेहतरीन फीचर में आप यह भी सेट कर सकते हैं कि यदि फोन लॉक होता है तो 24 घंटे में उसे कितनी बार अनलॉक किया जा सकता है।
Keeping your phone secure just got easier. Google’s new theft protection features – Theft Detection Lock, Offline Device Lock, and Remote Lock – are rolling out on Android. https://t.co/QZ9C5L0OW9
— Engadget (@engadget) October 7, 2024
रिमोट लॉक का भी फीचर है मौजूद
गूगल अपने एंड्रॉयड डिवाइस में रिमोट लॉक का फीचर भी एड कर रहा है। इसमें फोन के चोरी होने पर आप अपने फोन को रिमोटली एक्सेस करके भी लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको android.com/lock पर विजिट कीजिए और वहां पर अपना फोन नंबर एड करके फोन को लॉक कर सकते हैं।
अभी मौजूद है Find My Device का ऑप्शन
सिक्योरिटी की बात करें तो अभी गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Find My Device का ऑप्शन दिया गया है। लेकिन एआई की मदद से लॉक होने वाला फीचर तेजी से काम करता है। गूगल का यह फीचर एआई और मशीन लर्निंग की मदद से बना है।
अभी बीटा टेस्टिंग में
गूगल के लेटेस्ट अपडेट्स के बाद यह फीचर लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में देखने को मिलेगा। अभी गूगल का यह लेटेस्ट फीचर ब्राजील, अमेरिका और यूके में बीटा टेस्टिंग में है। बहुत ही जल्द यह एआई लॉक फीचर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए अवेलेबल करा दिया जायेगा।
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: शारदीय नवरात्रि अष्टमी, नवमी कब है, जाने कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में आने के लिए फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
टेक्नोलॉजी
Delhi Pollution Lockdown Latest News: दिल्ली के कई इलाको में AQI लेवल 500 के पार, राजधानी में लॉकडाउन लगने के आसार।
Delhi Pollution Lockdown Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Pollution Lockdown) लगाने के असार बताये हैं। दिल्ली के कई इलाकों में हर तरफ केवल धुंध ही धुंध छाया हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में भयानक प्रदूषण के चलते दिल्ली की हवा इस कदर खराब हो चुकी है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेने में कठिनाई जैसी स्थिति होने लगी है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई बड़े इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP 4 की पाबंदियां लगाई है जिसके तहत ट्रकों की एंट्री पर रोक, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री, 9वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई और वर्क फ्रॉम होम, निर्माण कार्य पर अस्थाई रोक, इत्यादि जैसे प्रदूषण रोकथाम के उपाय किए गए हैं।इन तमाम उपायों के अलावा सड़कों पर गाड़ियों के लिए odd- even फॉर्मूले पर भी काम किया जा सकता है।
Delhi Pollution Lockdown Latest News: दिल्ली वासियों के लिए भारी पड़ रहा प्रदूषण का कहर।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते (Delhi Pollution Lockdown) दिल्ली के लोगों को बहुत से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो रही हैं। कई डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली की हवा में सांस लेने वाले लोगों को 50 सिगरेट के सेवन जितना नुकसान पहुंचा रहा है। सूखी खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां लेकर बहुत से लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
Delhi isn’t just breathing air—it’s chain-smoking 40 cigarettes a day! 🚬
Air pollution has become the nation’s most unwanted addiction.#AirPollution #pollutioncontrol pic.twitter.com/fYVBQkHvs8
— Chintan Chheda (@chintanchheda) November 18, 2024
इन परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टरों की सलाह है कि सुबह के समय टहलने या वॉकिंग करने वाले लोग घर के बाहर बिल्कुल भी न निकलें और अगर किसी परिस्थिति में बाहर निकलना पड़े तो N95 मास्क का प्रयोग करें। इतना ही नहीं बच्चों और बुजुर्गों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।
15 से ज्यादा जगहों पर AQI लेवल 500 के पार।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है ठंड बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा कई सारे उपाय करने के बावजूद भी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार की कोई भी स्थिति नहीं हो रही है।
इतना ही नहीं आपको बता दें दिल्ली का प्रदूषण स्तर इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली के 15 से ज्यादा इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है।
It’s not the Bhopal of 1984,
It’s not the Chernobyl of 1986,
It’s the Gurgaon of 2024 !!
It’s India’s capital New Delhi.#DelhiNCR #DelhiAirCrisis #DelhiAirPollution #Delhi #Panjab pic.twitter.com/ollVtWfVq7 pic.twitter.com/E0ikyExNCI
— Mahendra Singh (@mahendra_123_) November 18, 2024
आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को सख्त नियम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 12वीं तक के स्कूलों की पढ़ाई को पूरी तरह से ऑनलाइन चलाने के निर्देश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं।
दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है और लोगों की सांसों पर खतरा मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में खतरा और भी बढ़ सकता है।
Image: Twitter
जानें मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त और कथा
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
टेक्नोलॉजी
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: फेमस कंपनी Nvidia ने मिलाया रिलायंस से हाथ, भारत में डेवलप होगा एडवांस्ड एआई इंफ़्रास्ट्रक्चर
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: कंप्यूटर ग्राफिक्स और गेमिंग की दुनिया में बेहद पॉपुलर कंपनी Nvidia के सीईओ भारत दौरे पर हैं। अपनी भारत यात्रा में उन्होंने कई टेक कंपनियों के फाउंडर से मुलाकात की।
इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने भी एक दूसरे से मुलाकात की। इस मुलाकात में एनवीडिया के सीईओ ने रिलायंस के साथ मिलकर भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने पर भी बात की। आने वाले समय में भारत में AI हब बनाने पर दोनों कंपनियां एक दूसरे की मदद करने को तैयार हैं।
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: Nvidia और रिलायंस की मदद से भारत में डेवलप होगा एआई इंफ़्रा
कैसे बनेगा एआई हब
कंप्यूटर गेमिंग में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स कार्ड और चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia भारत में अपना व्यापार बढ़ाने के लिए ही यहां AI हब डेवलप करने पर कई कंपनियों से बात कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्री के साथ उनकी डील होने की पूरी संभावना है।
View this post on Instagram
Nvidia सीईओ ने की तारीफ
Nvidia के सीईओ जेन्सेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में कंप्यूटर गेमिंग इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा वर्तमान में सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट भारत में ही मौजूद हैं, जो एक बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बहुत ही लाभकारी है।
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: उन्होंने कहा कि अगर यहां पर एआई इंफ्रा को डेवलप किया जाय तो बाहर से कुछ लाने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में भारत में वह सारी सुविधाएं हैं जिससे यहां इंफ्रा डेवलप भी हो सकता है और यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
रिलायंस के साथ हुई है डील
Nvidia के सीईओ के साथ बात चीत में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अब समय तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ जा रहा है। ऐसे में भारत में भी ऐसे इंफ्रा को डेवलप करने की जरूरत है जो टेक्नोलॉजी में दुनिया के साथ कदम से कदम मिला सके।
वर्तमान में जियो के पास सबसे अधिक यूजर का डेटा मौजूद है। अब इसका इस्तेमाल बेहतर भविष्य के लिए एक एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले कुछ वर्षों में भारत में AI के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है Nvidia
ताइवान में जन्मे जेन्सेन हुआंग ने 1993 में कंपनी की स्थापना की। धीरे धीरे Nvidia ने कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स चिप को बनाना शुरू किया। अपने पावरफुल ग्राफिक्स चिप के कारण ही यह गेमिंग इंडस्ट्री में हर गेमर की पहली पसंद है। (Reliance and Nvidia Partner for AI Infra)
ग्राफिक्स चिप के साथ साथ Nvidia कंपनी ने कई देशों में बड़े बड़े डेटा सेंटर भी खोले हैं। इसके अलावा कंपनी अब ग्राफिक्स में एआई को भी यूज कर रही है। इससे चिप और भी ज्यादा पॉवरफुल हो गई है।
View this post on Instagram
लेटेस्ट टेक्नीक का हो रहा इस्तेमाल
सीईओ जेन्सेन के अनुसार कंपनी अब अपने ग्राफिक्स और अन्य सेंसर्स में एआई और मशीन लर्निंग जैसी लेटेस्ट टेक्नीक का इस्तेमाल कर रही है। इससे चिप ज्यादा पॉवरफुल और एफिशिएंट हो गई है।
दूसरी सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाली कंपनी
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: माइक्रोसॉफ्ट के बाद एनवीडिया दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई है। इसने एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्तमान में Nvidia का मार्केट कैप लगभग 250 लाख करोड़ का है।
वहीं पहले नंबर पर रहने वाली माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप लगभग 260 लाख करोड़ का है। जिस तेजी से एनवीडिया पूरे विश्व में काम कर रही है, जल्द ही यह वैल्युएशन के मामले में माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ सकती है।
कई टेक कंपनियों के साथ कर रही है काम
सीईओ जेन्सेन हुआंग ने इंटरव्यू में बताया कि कंपनी भारत में कई बड़े टेक कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इनमें इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप की टीसीएस के अलावा विप्रो जैसी कंपनियां शामिल हैं। सभी कंपनियों का मेन फोकस भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना है।
इमेज सोर्स: Twitter
सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ की याद में गूगल ने बनाया डूडल
कब मनाएं दीवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर जानें सही तारीख और पूजा विधि के बारे में
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर