Google Gemini Nano Banana AI Tool – गूगल ने अपने पॉपुलर AI टूल Gemini के अंदर एक नया अपग्रेड किया है। इमेज एडिटिंग के लिए पॉपुलर हो रहे इस टूल का नाम नैनो बनाना है।
गूगल के इस Nano Banana AI टूल की मदद से किसी भी तरह की इमेज को एडिट किया जा सकता है। यह एआई टूल फोटो को इतना रियलिस्टिक बनाता है कि पहली बार देखने वाले यूजर को पता ही नहीं चल पाता कि फोटो एडिट की गई है।
Google Gemini Nano Banana AI Tool Features- अब एआई से बनेगी मनचाही फोटो, गूगल के नैनो बनाना ने मचाया तहलका
फोटोशॉप का नया ऑप्शन
Google Deepmind द्वारा बनाए गए इस इमेज एडिटिंग टूल की मदद से सिर्फ फोटो अपलोड करके और सही प्रॉम्प्ट लिखकर इमेज को एकदम रियलिस्टिक बना सकते हैं।
सबसे खास बात है कि यह सब कुछ ही सेकंड्स में हो जाता है। पहले इस तरह की एडिटिंग के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें समय लगता था।
अब तक का बेस्ट इमेज एडिटिंग टूल है Nano Banana
View this post on Instagram
गूगल के एआई इमेज एडिटिंग टूल Nano Banana के कई फीचर तो इतने कमाल के हैं कि यूजर के साथ बड़े सेलिब्रिटी और टेक प्रेमी भी शॉक्ड हो गए हैं। नैनो बनाना एआई टूल की मदद से यूजर किसी भी फेवरेट सेलिब्रिटी, प्लेयर, पॉलिटिशियन के साथ अपनी इमेज को मर्ज कर सकता है।
चौंकाने वाली बात है कि इसकी मदद से एडिट किए गए फोटो एकदम ओरिजिनल लगते हैं। Nano Banana AI Tool जिसे Gemini 2.5 Flash Image भी कहा जाता है, बहुत ही डिटेलिंग के साथ फोटो को एडिट करता है।
कमाल के फीचर्स हैं मौजूद (Nano Banana AI Tool Features)
Gemini AI के इस नैनो बनाना टूल में कई फीचर्स मौजूद हैं। आइए सभी के बारे में जानते हैं —
Image Merging: इस फीचर में एआई टूल की मदद से किसी भी तरह की दो या दो से अधिक फोटो को एक साथ जोड़ा जा सकता है। इस फीचर की सबसे खास बात है कि यह अलग अलग जगहों पर खींची गई फोटो को भी आपस में जोड़ सकता है।
इस फीचर की मदद से दो या दो से अधिक फोटोज को इस तरह से एडिट कर सकते हैं कि यह पता ही नहीं चलता कि एडिट की गई फोटो ओरिजिनल नहीं है। कई बार बहुत ध्यान से देखने पर ही यह पता चल पाता है कि फोटो को एडिट किया गया है।
View this post on Instagram
Design Mixing: नैनो बनाना में एक जबरदस्त फीचर डिजाइन कॉपी करना भी मौजूद है। इसकी मदद से एक फोटो के पैटर्न या स्टाइल को दूसरी फोटो में कॉपी किया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ सही प्रॉम्प्ट लिखना होगा।
Charecter Consistency: एआई टूल के इस फीचर की बात करें तो यह एक बार किसी व्यक्ति, जानवर या ऑब्जेक्ट की फोटो को पहचान लेता है तो कई बार एडिट करने पर भी उसके ओरिजिनल पैटर्न को बनाए रखता है।
अगर आप एक ही फोटो को कई बार एडिट करते हैं तो भी आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो खराब नहीं होती और एडिट करने पर उसका ओरिजिनल डिजाइन बना रहता है। इससे एडिट की गई फोटो एकदम रियल लगती है।
Prompt Based Editing: वैसे तो आजकल जितने भी एआई टूल मौजूद हैं, सभी में Prompt का इस्तेमाल किया जाता है। ये प्रॉम्प्ट ही इन AI Tool से बेहतरीन आउटपुट निकाल सकते हैं।
Gemini AI के इस बेहतरीन इमेज एडिटिंग टूल में भी प्रॉम्प्ट का काफी यूज है। अगर आपने सही Prompt लिखकर दिया तो इस इमेज एडिटिंग टूल की मदद से बहुत ही अच्छी इमेज बनाई जा सकती है।
View this post on Instagram
Multi Turn Editing: इस इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल ग्राफिक्स डिजाइनर, इंटीरियर डेकोरेशन में बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। जैसे अगर आप किसी कमरे में अकेले बैठे हैं और आपको उस कमरे के इंटीरियर में बदलाव करना है या कुछ फर्नीचर शामिल करने हैं तो उसके लिए आपको अपनी फोटो अपलोड करने के साथ प्रॉम्प्ट लिखना होगा कि “Make this room turn into a beautiful interior with comfortable furniture” और एआई टूल कुछ ही सेकंड्स में आपकी फोटो के साथ आकर्षक फर्नीचर और इंटीरियर डेकोरेशन शामिल कर देगा।
खास बात यह है कि इस एडिट की गई फोटो को देखकर यह बिल्कुल भी पता नहीं चल पाता कि फोटो एडिट की गई है।
View this post on Instagram
Watermark Added: अगर आप इस टूल के फ्री वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्रत्येक इमेज की एडिटिंग के बाद नई इमेज में Google का SynthID वॉटरमार्क लग जाता है। यह वॉटरमार्क इस टूल की ट्रांसपेरेंसी को दर्शाता है।
Gemini ऐप में है इनबिल्ट
अगर आप भी Google के इस इमेज एडिटिंग टूल Nano Banana का यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई और टूल या ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। आप नैनो बनाना इमेज एडिटिंग टूल को इसके वेब वर्जन या Gemini ऐप के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google ने अपने नए अपडेट में इसे Gemini के अंदर ही इनबिल्ट कर दिया है। आपको जेमिनी ऐप ओपन करना है, उसके बाद कोई भी फोटो अपलोड करके एक प्रॉम्प्ट टाइप करना है और उसके बाद एक नई फोटो जेनरेट होना शुरू हो जाएगी।
आप प्रॉम्प्ट में “Background Color Change”, “Add Furniture” या फोटो के अनुसार कुछ भी टाइप कर सकते हैं। सही Prompt आपके लिए बेहतरीन इमेज बना सकता है। बस आपको इसे एक्यूरेट Prompt देना आना चाहिए।
यूजर कर रहे हैं फोटो एडिट
जबसे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस टूल के बारे में बताया है, उसके बाद से ही यूजर अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेलिब्रिटी के साथ अपनी या दोस्तों की फोटो एडिट करके पोस्ट कर रहे हैं।
कई फोटो तो इतनी रियलिस्टिक लग रही है कि यह बता पाना मुश्किल है कि फोटो को एडिट किया गया है। कुछ खेलप्रेमी अपने पसंदीदा प्लेयर के साथ भी फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
Making plans with #nanobanana for when I win the lottery pic.twitter.com/QfptuoIiSz
— Google Gemini App (@GeminiApp) September 6, 2025
डेवलपर के लिए भी मौजूद
अगर आप कोई एजेंसी चलाते हैं या ग्राफिक्स इंडस्ट्री से जुड़े हैं तो यह टूल आपके काफी काम आ सकता है। मूल रूप से इमेज एडिटिंग के लिए बनाए गए Nano Banana AI Tool की मदद से बिना फोटोशॉप सीखे अच्छी क्वालिटी की फोटो बनाई जा सकती है।
बस आपको आसान भाषा का इस्तेमाल करते हुए सही prompt लिखने की जरूरत है। Google ने इस टूल के API को डेवलपर के लिए भी उपलब्ध कराया है। इसकी मदद से इसे अन्य प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट किया जा सकता है और इमेज जेनरेट की जा सकती है।
View this post on Instagram
फोटोशॉप और अन्य एडिटिंग टूल को मिल रही है चुनौती
गूगल के इस Nano Banana Tool के आने की वजह से एप्पल, Adobe के फोटोशॉप और अन्य इमेज जेनरेट करने वाले टूल को कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि Adobe Photoshop में भी एआई का फीचर मौजूद है, लेकिन उसके लिए प्रीमियम वर्जन खरीदना पड़ता है।
भारत जैसे देश में इतना महंगा टूल खरीदना सबसे लिए आसान नहीं है और गूगल के नैनो बनाना की मदद से इमेज जेनरेट करना काफी आसान है, इसलिए यूजर नैनो बनाना को अभी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्राफिक्स डिजाइनर अभी भी फोटोशॉप को ही प्राथमिकता दे रहे हैं लेकिन आने वाले समय में गूगल का AI Tool फोटोशॉप ko रिप्लेस कर सकता है।
View this post on Instagram
अभी तक Nano Banana का फ्री वर्जन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। हालांकि यूजर के बढ़ने के साथ ही आने वाले समय में Google इसका प्रीमियम वर्जन भी पेश कर सकता है।
इमेज सोर्स: Twitter
जानें पितृपक्ष की सभी तिथियां और श्राद्ध का महत्त्व
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।