Good Bad Ugly Box Office Collection- साउथ सिनेमा लगातार एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज कर रहा है। कुछ दिनों पहले जहां L2 Empuraan ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था तो अब तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार की गुड बैड अग्ली लगातार नए नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है।
Good Bad Ugly Box Office Collection- कमाई में रिकॉर्ड तोड़ रही गुड बैड अग्ली, 100 करोड़ में हुई शामिल
कमाई में तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड
तमिल फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। इसके साथ ही रिलीज हुई सिकंदर और जाट की कमाई जहां दिनोंदिन घट रही है तो Good Bad Ugly रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। कमाई के मामले में यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है।
100 करोड़ क्लब में हुई शामिल
Good Bad Ugly is ruling the box office — and our hearts!
With a smashing ₹100 CR collection (and counting!), we’re feeling the love and serving pure blockbuster energy!#GoodBadUgly now screening at PVR INOX!
Book now: https://t.co/WyiWtS04Me
.
.
.#AjithKumar… pic.twitter.com/OZjjNsmkak— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) April 16, 2025
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म Good Bad Ugly रिलीज के 7 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 29 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे और तीसरे दिन कमाई थोड़ी कम हुई, लेकिन छुट्टी के दिन यानी संडे को फिल्म की कमाई बढ़कर 22 करोड़ से ज्यादा हो गई।
उसके बाद से फिल्म Good Bad Ugly ने बीते तीन दिनों में 15 करोड़, 7 करोड़ और 3.5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। फिल्म की अब तक की कमाई 110 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। वहीं जाट ने अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का ही बिजनेस किया है। सलमान की फिल्म सिकंदर की बात करें तो उसने भी 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
वर्ल्डवाइड में पॉपुलर हो रहे हैं एक्टर अजित कुमार
View this post on Instagram
अपनी फिल्म Good Bad Ugly में शानदार एक्टिंग और एक्शन की वजह से सुपरस्टार अजित भारत के साथ साथ वर्ल्ड में भी पॉपुलर हो रहे हैं। इनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड और ओवरसीज कलेक्शन में भी रिकॉर्ड तोड़ा है।
फिल्म Good Bad Ugly ने अब तक वर्ल्डवाइड 180 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने ओवरसीज कलेक्शन में भी बाजी मारी है। अन्य फिल्मों की तुलना में फिल्म Good Bad Ugly ने 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन सिर्फ 6 दिनों में ही कर लिया। इसके अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
स्टार कास्ट और स्टोरी
Good Bad Ugly storms the box office with a massive RM 7.4 Million + collection! A roaring success that speaks volumes!
Malaysia Release & Distribute By @FSTofficialmy #GBUJoins10MillionClubInMalaysia#GoodBadUgly #AjithKumar Sir #MalaysiaAjithFanClub pic.twitter.com/0xnMYePn1l
— MALAYSIA AJITH FAN CLUB (@Thalafansml) April 16, 2025
पॉपुलर डॉयरेक्टर अधिक रविचंद्रन द्वारा बनाई गई फिल्म Good Bad Ugly में सुपरस्टार अजित कुमार, एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के अलावा अर्जुन दास, प्रिया प्रकाश वॉरियर, टीनू आनंद के साथ सयाजी शिंदे मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म को मैत्री मूवी के प्रोडक्शन में बनाया गया है। तमिल और तेलुगु में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म Good Bad Ugly में एक्टर अजित कुमार ने एक गैंगस्टर AK का रोल निभाया है। वह अब अपराध की दुनिया को छोड़ कर एक सुकून भरी जिंदगी जीना चाहता है। इसलिए वह खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर देता है।
जेल में सजा पूरी करने के बाद जब वह बाहर आता है तो वह अपने परिवार के साथ सुकून की ज़िंदगी जीना चाहता है। लेकिन उसके ऊपर उसके पुराने दुश्मन अटैक करवाते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि उसकी पत्नी और उसके बच्चे उससे अलग रहने लगते हैं। वहीं गैंगस्टर AK अपने सभी दुश्मनों को चेतावनी देता है कि कोई भी उसके परिवार को कुछ ना करे।
हालांकि फिल्म को देखने का असल मजा इंटरवल के बाद आता है। AK को पता चलता है कि उसके बेटे को ड्रग्स के केस में फंसा लिया गया है। इसके बाद कहानी में एक से बढ़कर एक रोमांचक मोड़ आते हैं और AK अपने परिवार के साथ हुए सभी गलत कामों का बदला लेने की शुरुआत करता है। यहीं से एक्टर अजित का एक्शन अवतार देखने को मिलता है।
एक्शन के साथ कॉमेडी भी है फिल्म में
कई फैन्स को फिल्म में एक्टर अजित का रोल काफी अच्छा लगा। कुछ फैंस ने तो सोशल मीडिया पर यहां तक लिखा कि अगर आपको पुराने अजित कुमार की एक्टिंग को आज के स्टाइलिश अंदाज में देखना हो तो फिल्म Good Bad Ugly को जरूर देखें।
फिल्म का संगीत भी काफी अच्छा बताया जा रहा है। जी वी प्रकाश ने बढ़िया बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किया है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आप नजदीकी थिएटर में फिल्म जरूर देखें।
इमेज सोर्स: Imdb
जहीर खान और सागरिका के घर आया नन्हा मेहमान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।