The Rapid Khabar

Glenn Maxwell ODI Retirement- मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास, नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप

Glenn Maxwell ODI Retirement- मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास, नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप

Glenn Maxwell ODI Retirement

Glenn Maxwell ODI Retirement-क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। वे अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आयेंगे।

Glenn Maxwell ODI Retirement- मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

वनडे से लिया संन्यास

Glenn maxwell odi retirement

वनडे और टी–20 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करके अपने फैंस सहित क्रिकेट के लोगों को भी चौका दिया। एक इंटरव्यू के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट (Glenn Maxwell Retirement) की बात ऑस्ट्रेलिया टीम के सेलेक्टर जॉर्ज बेली को पहले ही बता दी थी।

चोट से थे परेशान

ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 मैच खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 3990 रन बनाए। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध ग्लेन मैक्सवेल पिछले कुछ समय से चोट से परेशान थे। चोट की वजह से ही वे अपना ध्यान खेल पर नहीं दे पा रहे थे और टीम में रहने के बावजूद मैच विनिंग पारियां नहीं खेल रहे थे।

दुःखी मन से लिया संन्यास

लगभग 13 साल के लंबे वनडे क्रिकेट के करियर को अलविदा कहते हुए मैक्सवेल काफी भावुक नजर आए। ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि इस समय मेरा शरीर कई चोटों से प्रभावित है और इसका असर मेरे खेल पर भी पड़ रहा है। इसीलिए मैं चाहता हूं कि अब सेलेक्टर्स किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दें जिससे वह ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा बन सके और टीम के लिए खेल सके।

शानदार रहा है क्रिकेट करियर

एक ऑलराउंडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने साल 2012 में वनडे में डेब्यू किया था। रिटायरमेंट की घोषणा के समय तक मैक्सवेल ने कुल 149 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 3990 रन बनाए। इसके अलावा मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए ऑलराउंड परफॉर्मेंस देते हुए 75 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं।

डबल सेंचुरी से हुए फेमस

ग्लेन मैक्सवेल को वनडे इंटरनेशनल में उनकी डबल सेंचुरी के लिए जाना जाता है। वर्ष 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने क्रिकेट इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मैच की सेकंड इनिंग में बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाने का कारनामा (Glenn Maxwell Retirement) किया है। ऐसा करने वाले ग्लेन मैक्सवेल इकलौते बल्लेबाज हैं।

सिर्फ टी 20 पर रहेगा फोकस

ग्लेन मैक्सवेल ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि उनका फोकस अब सिर्फ टी 20 फॉर्मेट पर ही रहेगा। वह चाहते हैं कि वनडे में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिले। चोटिल होने के बावजूद वनडे में खेलना काफी मुश्किल है।


पिछले महीने के अंदर ही क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने रिटायरमेंट (Glenn Maxwell Retirement) की घोषणा की है। इनमें स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ ने तो टेस्ट और वनडे दोनों से संन्यास ले लिया है।

अब ग्लेन मैक्सवेल के रिटायरमेंट से फैंस को जरूर झटका लगा है। मैक्सवेल ने आईपीएल के दौरान आरसीबी (Royal Challengers Benguluru) के साथ कई सीजन में भाग लिया है।


इमेज सोर्स: Twitter

रेंज रोवर एसवी मसारा एडिशन भारत में हुई लॉन्च

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To