Get Rid Of Dark Spots And Pigmentation Naturally: आज हम स्किन में हो रहे हैं हाइपरपिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए एक बहुत ही इफेक्टिव होममेड फेस पैक के बारे में जानेंगे, जो कि सिर्फ कुछ ही मिनट के अंदर आपको ऐसा गजब का निखार देगा कि आप अपने आप को देखते ही रह जाएंगे।
आजकल के माहौल में लोग हर टाइम पॉल्यूशन से गिरे रहते हैं। भाग दौड़ के वजह से सही से खाना भी नहीं खा पाते हैं। वर्क स्ट्रेस की वजह से ना ही हम सही से रात को सो पाते हैं। ऐसे में हमारे चेहरे के ऊपर।इन सभी चीजों का असर दिखाई देना बहुत ही लाजमी है।
अब जाहिर सी बात है कि हम लोग अपने आस-पास के माहौल तो नहीं बदल सकते काम करना भी नहीं छोड़ सकते हैं और न ही हम पॉल्यूशन को कम कर सकते हैं लेकिन एक चीज़ जो हमारे हाथ में है वो है अपने स्किन के अंदर कुछ ऐसी चीज़ों को शामिल करना जो कि ना ही सिर्फ़ स्किन प्रोटेक्ट करें बल्कि साथ साथ उसको अंदर से नॉरिश भी करे
ताकि हमारे स्किन जो है हमेशा जवां और खिली खिली नज़र आए तो आज का जो नुस्ख़ा है तो वो आज के फेस पैक हैं जो आपकी स्किन को तरोताज़ा रखने वाला है हाइपर पिग्मेंटेशन को कम करने वाला है और साथ साथ आपके स्किन को हमेशा जवां बनाए रखने के लिए भी आपकी मदद करने वाला है।
Get Rid Of Dark Spots And Pigmentation Naturally:10 मिनट में पाये सोने जैसा निखार कुछ प्राकृतिक उपायों से।
तो आइए जानते हैं कि इस फेस पैक को बनाने के लिए किन सामग्रियों की आवश्यकता होगी।
1. शहद (Honey)-
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है जो कि आपकी स्किन को अंदर से नॉरिश करने का काम करता है और आपकी स्किन को हाइड्रेटेड भी रखता है। शहद स्किन को साफ करने का भी काम करता है जिससे कि स्किन के अंदर जमी इंप्योरिटी और गंदगी बाहर निकल जाती है और इससे रंग साफ होता है।
2. नींबू (Lemon)-
नींबू विटामिन सी का एक प्राकृतिक स्रोत है जो हमारी त्वचा को गोरा करता है और दाग-धब्बों को दूर करने का काम करता है।
3. हल्दी (Turmeric)-
Get Rid Of Dark Spots And Pigmentation Naturally: हल्दी एक ट्रेडीशनल इंडियन इंसिडेंट है जो की एंटीफ़्लमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है।
इसका एक्टिव कंपोनेंट curcumin होता है जो कि स्किन हेल्थ को बूस्ट करने का और साथ-साथ इन्फ्लेमेशन को कम करने का काम करता है।
4. एलोवेरा (Aloe Vera)–
एलोवेरा स्किन के लिए बहुत ही बेस्ट है ये स्किन के पिगमेंटेशन हल्का करने का काम करता है और साथ ही एलोवेरा स्किन को सॉफ्ट भी करता है और हाइड्रेशन भी देता है।
5. दही (Curd)-
दही में लैक्टिक एसिड होता है जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर आपकी त्वचा को ताजा और साफ बनाने का काम करता है, जिससे यह अधिक चमकदार और जवां दिखती है।
6. गुलाब जल (Rose water)-
गुलाब जल आपकी स्किन को ठंडक पहुंचती है और साथ-साथ पीएच बैलेंस को भी मेंटेन करता है।
अब हम जानेंगे कि इन सामग्रियों से फेस पैक कैसे बनाएं और इस पैक का उपयोग कैसे करें।
Get Rid Of Dark Spots And Pigmentation Naturally: इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक bowl लेना होगा। उसके अंदर आप 1 चम्मच शहद डालिए। इसके साथ आप आधा चम्मच नींबू का रस ,आधा चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच ऐलोवेरा जेल इसके बाद 2 चम्मच दही और लास्ट में 2 चम्मच गुलाब जल डाले।
इसके बाद इन सब इंइनग्रीडिएंट को अच्छी तरह मिला ले उसके बाद इसे अपने फेस पर लगाये इस पैक को आप 20 से 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लीजिए। इस पाक को लगाने के बाद आप चाहे तो मॉइश्चराइजर या रोज वॉटर आप फेस पर लगा सकते हैं।
इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। इस फेस पैक को महिला और पुरूष दोनों ही लगा सकते हैं। हफ़्ते में इस पैक को आप सिर्फ़ 1 बार लगाएं अगर आपको रिजल्ट जल्दी चाहिए तो आप इस पैक को हफ़्ते में दो – तीन बार लगा सकते हैं।
इससे आपको रिजल्ट बेहतर के साथ जल्दी मिलेगा याद रखें इस पैक के साथ साथ आप हेल्दी डाइट लीजिए और नींद का ख़याल रखिए ।
Image Credit: freepik
इसे भी देखें: 10 Interesting Facts About Amazon Rain Forest: अमेज़न रेनफॉरेस्ट के बारे में 10 रोचक तथ्य।
लेटेस्ट पोस्ट: 5 Best Natural Remedies For Hair Growth:100% नए बाल उगाएँ
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।