The Rapid Khabar

Gauhar Khan Second Child-गौहर खान बनीं दूसरी बार माँ, बेटे के जन्म से गूंजी खुशियों की किलकारियाँ!

Gauhar Khan Second Child-गौहर खान बनीं दूसरी बार माँ, बेटे के जन्म से गूंजी खुशियों की किलकारियाँ!

Gauhar Khan Second Child

Gauhar Khan Second Child-बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा गौहर खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की खुशियों को लेकर चर्चा में हैं। गौहर और उनके पति जैद दरबार दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं।

दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस खुशखबरी को फैन्स के साथ साझा किया और बताया कि उनके घर एक और बेटे का जन्म हुआ है।यह पल न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी बेहद खास है। सोशल मीडिया पर गौहर के फैन्स लगातार शुभकामनाओं और दुआओं से उन्हें नवाज रहे हैं।

Gauhar khan second child

Gauhar Khan Second Child-बेटे के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी

Gauhar Khan ने 3 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका बड़ा बेटा जेहान अपने छोटे भाई के आगमन से बेहद खुश है और अब वह अपने किंगडम को अपने भाई के साथ शेयर करने के लिए तैयार है। गौहर और जैद ने अपने चाहने वालों को प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद भी कहा।

इंडस्ट्री से मिली बधाइयाँ

Gauhar Khan और जैद दरबार के घर आई इस खुशखबरी पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। टीवी सितारों से लेकर बॉलीवुड के दोस्तों ने कमेंट कर इस कपल को प्यार और आशीर्वाद भेजा। फैन्स भी इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लगा रहे हैं।

पहली बार माँ बनी थीं 2023 में

बता दें कि Gauhar Khan और जैद दरबार ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। इसके बाद साल 2023 में गौहर ने अपने पहले बेटे जेहान को जन्म दिया था। अब दो साल बाद कपल ने एक और बेटे का स्वागत किया है। इस तरह से उनकी फैमिली और भी खूबसूरत और प्यारी हो गई है।

फैन्स का कहना है कि गौहर और जैद की जोड़ी हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाने वाली और प्रेरणा देने वाली रही है। अब दोनों बच्चों के साथ उनकी जिंदगी और भी हसीन और यादगार पलों से भरने वाली है।

बिग बॉस में तान्या मित्तल के सपोर्ट को लेकर भी चर्चा में

निजी जिंदगी के साथ-साथ Gauhar Khan अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का समर्थन किया था। सोशल मीडिया पर गौहर ने तान्या की सराहना की और उनके साहसिक रवैये को सही ठहराया।

हालांकि कुछ यूजर्स ने उन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि “ये कौन-सा बिग बॉस देख रही हैं?” लेकिन गौहर ने अपने विचार बिना झिझक साझा किए।

करियर की बात करें तो

Gauhar Khan ने फिल्मों और टीवी शोज़ में अपनी खास पहचान बनाई है। वह ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘इश्कजादे’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा भी रह चुकी हैं और ‘बिग बॉस 7’ की विनर भी रही हैं।

उनकी बेबाक राय और मजबूत पर्सनैलिटी ने उन्हें हमेशा चर्चा में रखा है।गौहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने विचारों के साथ-साथ फैमिली मोमेंट्स फैन्स के साथ साझा करती हैं।

उनकी फैशन सेंस और स्टाइल भी युवाओं के बीच ट्रेंड सेट करता है। यही वजह है कि गौहर खान आज भी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और चर्चित एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं।

Images: Twitter

नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें इन मूवीज और सीरीज को वरना एंटरटेनमेंट रह जायेगा अधूरा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To