Gauhar Khan Second Child-बेटे के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी
Gauhar Khan ने 3 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका बड़ा बेटा जेहान अपने छोटे भाई के आगमन से बेहद खुश है और अब वह अपने किंगडम को अपने भाई के साथ शेयर करने के लिए तैयार है। गौहर और जैद ने अपने चाहने वालों को प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद भी कहा।
42 की उम्र में दूसरी बार मां बनी Gauhar Khan,धूमधान से किया बेबी बॉय का वेलकम,परिवार में छाई खुशियां#gauaharkhan #zaiddarbar #newbornbaby #babyboy #bollywood #bollywoodnews #entertainment #e24 pic.twitter.com/Jj3SVcaudM
— E24 (@E24bollynews) September 3, 2025
इंडस्ट्री से मिली बधाइयाँ
Gauhar Khan और जैद दरबार के घर आई इस खुशखबरी पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी। टीवी सितारों से लेकर बॉलीवुड के दोस्तों ने कमेंट कर इस कपल को प्यार और आशीर्वाद भेजा। फैन्स भी इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लगा रहे हैं।
पहली बार माँ बनी थीं 2023 में
बता दें कि Gauhar Khan और जैद दरबार ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। इसके बाद साल 2023 में गौहर ने अपने पहले बेटे जेहान को जन्म दिया था। अब दो साल बाद कपल ने एक और बेटे का स्वागत किया है। इस तरह से उनकी फैमिली और भी खूबसूरत और प्यारी हो गई है।
फैन्स का कहना है कि गौहर और जैद की जोड़ी हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाने वाली और प्रेरणा देने वाली रही है। अब दोनों बच्चों के साथ उनकी जिंदगी और भी हसीन और यादगार पलों से भरने वाली है।
बिग बॉस में तान्या मित्तल के सपोर्ट को लेकर भी चर्चा में
निजी जिंदगी के साथ-साथ Gauhar Khan अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का समर्थन किया था। सोशल मीडिया पर गौहर ने तान्या की सराहना की और उनके साहसिक रवैये को सही ठहराया।
हालांकि कुछ यूजर्स ने उन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि “ये कौन-सा बिग बॉस देख रही हैं?” लेकिन गौहर ने अपने विचार बिना झिझक साझा किए।
करियर की बात करें तो
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।