Gariaband Naxal Encounter News- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिलते ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी हो रही है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है।
छत्तीसगढ़ – ओडिशा के बॉर्डर पर स्थित गरियाबंद इलाके में 50 से ज्यादा नक्सलियों के छिपे होने की खबर है। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं।
Gariaband Naxal Encounter News- सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, अब तक 14 नक्सली मारे गए
एक्शन में हैं सुरक्षाबल
जबसे बीजापुर में नक्सलियों ने हमला किया है, उसके बाद से ही केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ सुरक्षाबलों ने व्यापक अभियान चला रखा है। जहाँ सुरक्षाबलों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन करके नक्सलियों को खोज रही है तो वहीं इंटेलिजेंस भी ख़ुफ़िया जानकारी दे रही है। इससे नक्सलियों को खोजना आसान हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार एक हजार से ज्यादा जवानों की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों के इस एक्शन से नक्सलियों में अफरा तफरी मच गयी है और वे सर्च ऑपरेशन के दौरान लगातार फायरिंग कर रहे हैं।
जानिए अदा शर्मा की फिल्म ‘Bastar-The Naxal Story’ के बारे में
मारे गए कई नक्सली
छत्तीसगढ़ – ओडिशा बॉर्डर के पास गरियाबंद इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने 24 घंटे से ज्यादा समय तक चले ऑपरेशन में 14 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। इस बात की पुष्टि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव ने सोशल मीडिया के माध्यम से की।
इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से कई लेटेस्ट हथियार के साथ साथ आईईडी (IED) भी बरामद किया है। इनका उपयोग नक्सली विस्फोट करने में करते हैं।
Another mighty blow to Naxalism. Our security forces achieved major success towards building a Naxal-free Bharat. The CRPF, SoG Odisha, and Chhattisgarh Police neutralised 14 Naxalites in a joint operation along the Odisha-Chhattisgarh border. With our resolve for a Naxal-free…
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2025
नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनाम वाले एक नक्सली को भी मार गिराया है। इस नक्सली की तलाश टीम और इंटेलिजेंस बहुत समय से कर रही थी। इसके अलावा इस एनकाउंटर में एक महिला नक्सली की भी मौत हुई है।
चल रहा है जॉइंट ऑपरेशन
नक्सलियों के खात्मे को लेकर जहाँ केंद्र सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो एनकाउंटर के लिए प्रदेश सरकार की पुलिस भी जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। छत्तीसगढ़ – ओडिशा बॉर्डर पर हुए इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ ही ओडिशा पुलिस भी मिली हुई है।
जानकारी के अनुसार इस जॉइंट ऑपरेशन में कोबरा बटालियन, एसओजी और लोकल पुलिस भी शामिल है। चारों तरफ से घिरने के बाद नक्सलियों को भागने का कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा और वे घिरने के बाद सिर्फ फायरिंग ही कर रहे हैं। सुरक्षाबलों की टीम घने जंगलों और पहाड़ों में छिपे नक्सलियों को खोजने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
#BreakingNews : गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर पर CM साय ने की जवानों की सराहना…@vishnudsai #Gariaband #naxalattack #naxalite #Encounter #CMSai #VistaarNews @anshikaaadubey pic.twitter.com/JoqnttMUza
— Vistaar News (@VistaarNews) January 21, 2025
जल्द होगा अंत
बीजापुर में सुरक्षाबलों के ऊपर आईईडी से किये गए विस्फोट के बाद से ही सुरक्षाबलों की टीम एक्शन में है। इस हमले में 8 जवान मारे गए थे। इसके बाद से केंद्र सरकार ने सुरक्षाबलों को खुली छूट देते हुए नक्सलियों का अंत करने को कहा है।
गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 21, 2025
इससे सुरक्षाबलों की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि पहाड़ी इलाकों में फैले इस लाल आतंक को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया जायेगा और शांति की बहाली की जाएगी।
इमेज सोर्स: Twitter
चेहरे पर खीरे के छिलके लगाने के फायदे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।