Gangster Aman Sahu Encounter News: झारखंड पुलिस ने 11 मार्च 2025 को प्रदेश के सबसे कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ, जब पुलिस उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से झारखंड ला रही थी।
पुलिस का दावा है कि रास्ते में साहू के गिरोह के सदस्यों ने उसे छुड़ाने के लिए घात लगाकर हमला किया, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया।
Gangster Aman Sahu Encounter: कैसे हुआ कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर?
अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से रांची लाने के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंधेरीटोला इलाके में अचानक हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस वाहन को घेर लिया।
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान साहू ने मौके का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और गोली चला दी, जिससे एक जवान घायल हो गया।
इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की और कुछ ही मिनटों के अंदर साहू को मार गिराया। इस दौरान साहू के कुछ साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।
झारखंड का मोस्ट वांटेड अपराधी रहा अमन साहू! (Aman Sahu Encounter)
गैंगस्टर अमन साहू झारखंड का सबसे कुख्यात अपराधी था, जिसका आतंक पूरे राज्य में फैला हुआ था। वह पहले एक नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था, लेकिन बाद में उसने अपना खुद का गैंग बना लिया और रंगदारी, हत्या, जबरन वसूली जैसे अपराधों में लिप्त हो गया।
साहू के खिलाफ झारखंड और बिहार में 100 से अधिक केस दर्ज थे, जिनमें हत्या, फिरौती, धमकी और सरकारी अधिकारियों पर हमले शामिल थे।
गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, 150 मामले दर्ज थे, झारखंड के NTPC डीजीएम मर्डर केस में सामने आया था नाम, पुलिस रिमांड पर उसे रायपुर से रांची का रही थी, रस्ते में जीप पलट गई, और एनकाउंटर हो गयाhttps://t.co/pHZnMFFL0K pic.twitter.com/Il1tLrdmVX
— Mihir Jha (@MihirkJha) March 11, 2025
इतना ही नहीं ऐसा माना जाता है कि अमन साहू का संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से भी था और वह उसके लिए झारखंड व बिहार में ऑपरेशन चला रहा था।
हाल ही में, 8 मार्च को झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या में उसका नाम सामने आया था। इसके अलावा, कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर हुए हमले में भी वह मुख्य आरोपी था।
गैंग पर शिकंजा और आगे की कार्रवाई
गैंगस्टर अमन साहू के मारे जाने के बाद झारखंड पुलिस ने उसके पूरे गैंग को खत्म करने की योजना बनाई है। उसके साथी और शूटरों की तलाश के लिए झारखंड-बिहार सीमा पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की विशेष टीम तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उसके मारे जाने से झारखंड और बिहार में संगठित अपराध को बड़ा झटका लगा है।
राज्य पुलिस का दावा है कि इस एनकाउंटर के बाद साहू के गैंग के अन्य अपराधी या तो छिपने की कोशिश कर रहे हैं या फिर आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस अब इन अपराधियों की संपत्तियों को भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करने वाली है।
Images- Twitter
संभल के बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन लगाकर की गयी हत्या!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।