TheRapidKhabar

Ganesh Chaturthi 2024 Date: जानें गणेश चतुर्थी कब है 6 या 7 सितंबर को, जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व।

Ganesh Chaturthi 2024 Date: जानें गणेश चतुर्थी कब है 6 या 7 सितंबर को, जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व।

Ganesh Chaturthi 2024 Date

Ganesh Chaturthi 2024 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है।

Ganesh chaturthi 2024 date

मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश पूजा अर्चना करने से सद्बुद्धि और ज्ञान में बुद्धि होती है और घर में सुख समृद्धि आती है।आज हम जानेंगे गणेश चतुर्थी कब है 6 या 7 सितंबर को, शुभ मुहूर्त और इसके महत्व के बारे में।

Ganesh Chaturthi 2024 Date: जानिए गणेश चतुर्थी के महत्व के बारे में।

श्वेतकल्प में जब भगवान शंकर के अमोघ त्रिशूल से पार्वती के पुत्र दण्ड पाडी का सिर कट गया, तब अपने पुत्र से प्रेम करने वाली जगतजननी पार्वती जी बहुत दुःखी हुईं। उन्होंने अनेक शक्तियां उत्पन्न कीं और उन्हें विनाश करने का आदेश दिया। उन अत्यंत तेजस्वी शक्तियों की शक्तियां सब कुछ नष्ट करने लगीं। विनाश का दृश्य उपस्थित हो गया।

देवघर हाहाकार करने लगा। तब सम्पूर्ण जगदम्बा को प्रसन्न करने के लिए देवताओं ने उत्तर दिशा से एक हाथी का सिर लाकर शिव पुत्र के धड़ से जोड़ दिया। पार्वती का प्रिय पुत्र महेश्वर की शक्ति से जीवित हो उठा।

Ganesh chaturthi 2024 date

हाथी के मुख वाले अपने पुत्र को जीवित देखकर पार्वती जी बहुत प्रसन्न हुईं और अपने पुत्र का स्वागत किया, उसके मुख को चूमा और प्रेमपूर्वक उसे आशीर्वाद देते हुए कहा कि चूंकि इस समय तुम्हारे मुख पर सिन्दूर दिखाई दे रहा है, इसलिए मनुष्यों को सदैव सिन्दूर से ही तुम्हारा पूजन करना चाहिए। जो मनुष्य पुष्प, चंदन, सुन्दर सुगंध, नैवेद्य, रामादि, आरती, पान और दान से तुम्हारा पूजन करेगा तथा परिक्रमा करेगा, उसके सभी विघ्न नष्ट हो जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ganesh_utsav_inmumbai

उस समय दयालु पार्वती को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्मा, विष्णु और शिव सहित सभी देवताओं ने गणेश को सर्वोच्च प्रमुख घोषित किया। उसी समय अत्यंत प्रसन्न महादेव ने अपने वीर पुत्र गजानन को अनेक वरदान दिए और कहा कि विघ्नों को दूर करने के कार्य में तुम्हारा नाम सर्वश्रेष्ठ होगा। तुम सभी के लिए पूजनीय हो। अत: अब तुम मेरे सभी गणों के प्रमुख बन जाओ।

तत्पश्चात अत्यंत प्रसन्न आशुतोष ने गणपति को एक और वरदान देते हुए कहा कि गणेश्वर, तुम्हारा जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा के उदित होने पर हुआ है।जिस समय गिरजा के सुंदर चित् से तेरा रूप प्रकट हुआ। उस समय रात्रि का प्रथम प्रहर बीत रहा था। इसलिए उसी दिन से आरंभ कर के उसी तिथि में प्रसन्नता के साथ प्रतिमाह से तेरा उत्तम व्रत करना चाहिए। वह व्रत परम शोभन तथा सम्पूर्ण सिद्धियों का प्रदाता होगा।

जाने गणेश चतुर्थी की शुभ तिथि और मुहूर्त के बारे में

Ganesh chaturthi 2024 date

  • वर्ष 2024 में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर दिन शनिवार को मनाई जाएगी।
  • चतुर्थी तिथि शुरू होगी 6 सितंबर 2024 दोपहर 3:05 पर।
  • चतुर्थी तिथि खत्म होगी 7 सितंबर 2024 को शाम 5:40 मिनट पर।

पूजा का समय- 11:03 मिनट से लेकर दोपहर 01:33 मिनट तक रहेगा।
अवधि- 02 घंटे 30 मिनट तक————————————————————————————————————————————————————————————

लेटेस्ट पोस्ट: जानिए कब हैं कृष्ण जन्माष्टमी और क्या है इसका महत्त्व

इसे भी पढ़ें:  प्लेटलेट्स की कमी को दूर करें इन 5 फ़ूड से

Image: Unsplash 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल