Ganderbal Terror Attack News: भारत सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में विकास के कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। इनमें रोड और कई टनल को बनाने का काम चल रहा है।
इन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर कश्मीर घाटी में एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी काफी कम हो जाएगी। जिसका फायदा यहां के लोगों के अलावा आर्मी को भी होगा। ऐसे में टनल के निर्माण के लिए यहां काफी संख्या में मजदूर भी मौजूद हैं।
इसी बीच खबर मिल रही है कि बीती रात कुछ आतंकवादियों ने टनल के निर्माण में लगे मजदूरों पर हमला बोल दिया। अचानक हुई इस गोलीबारी में कई मजदूरों की मौत हो गई है। इसमें एक डॉक्टर भी शामिल है।
कब और कहां हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के गांदरबल में एक सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए यहां कम्पनी की तरफ से मजदूरों के लिए कैंप बनाया गया है। रात जब मजदूर अपनी शिफ्ट खत्म करके खाना खाने मेस की तरफ जा रहे थे तभी हथियारों से लैस कुछ आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में अभी तक 7 मजदूरों के मरने की खबर है। वहीं कुछ मजदूर घायल भी हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
एक डॉक्टर की भी मौत
आतंकवादियों के इस हमले में टनल के निर्माण में लगे 7 मजदूरों की मौत हो गई है। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। समाचार लिखे जाने तक 5 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।
खाना खाने जा रहे थे कर्मचारी
गांदरबल में टनल निर्माण में लगे कर्मचारी रात तकरीबन 8:30 बजे मेस में खाना खाने जा रहे थे, तभी उन पर गोलीबारी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकियों ने अचानक से फायरिंग शुरू की जिसके कारण किसी को भागने का मौका नहीं मिल पाया। इस फायरिंग में कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: कब है भाई दूज 2 या 3 नवंबर 2024, ना हो कंफ्यूज !! इस दिन मनाया जाएगा भाई दूज
उत्तर प्रदेश की कंपनी बना रही टनल को
जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बन रहे टनल का निर्माण उत्तर प्रदेश की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रही है। इस टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसीलिए यहां बहुत तेजी से निर्माण हो रहा है। इसके लिए यहां यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से कर्मचारी इकट्ठा हैं।
Z-Morh Tunnel is a 6.5 km long 2-lane road tunnel between Gagangair and Sonamarg in Ganderbal district of Union Territory of Jammu and Kashmir.@GoHomestay @OfficeOfLGJandK @JandKTourism @shahfaesal pic.twitter.com/GJo2PMmuvu
— Kashmir Online (@mykashmironline) September 5, 2024
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा हमला कायरता पूर्ण
जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले की खबर मिलने पर गृह मंत्री ने कहा कि आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला कायरता पूर्ण है। इस हमले में शामिल सभी को हमारी सेना के जवान जल्द ही जवाब देंगे। मृतकों के परिवारों के साथ सभी घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने की निंदा
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले पर दुःख जताते हुए कड़ी निंदा की है। वहीं जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि आतंकियों को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह बेहद कायरता पूर्ण हमला है।
नितिन गडकरी ने हमले की निंदा करते हुए इसे विकास पर हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो जम्मू कश्मीर का विकास नहीं होने देना चाहते, लेकिन उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो पाएगी। हमारे जवान जल्द ही जवाब देंगे।
I strongly condemn the horrific terror attack on innocent laborers in Gagangir, Sonamarg, Jammu & Kashmir, who were engaged in a vital infrastructure project.
I offer my humble tribute to the martyred laborers and extend my deepest condolences to their families during this…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 20, 2024
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: कब रखा जाएगा कार्तिक माह की रमा एकादशी का व्रत
यह भी पढ़ें: एकता कपूर पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।