TheRapidKhabar

Must have Gadgets for Every Laptop Users: कुछ बेहद जरुरी गैजेट्स जो हर लैपटॉप यूज़र के पास होने चाहिए

Must have Gadgets for Every Laptop Users: कुछ बेहद जरुरी गैजेट्स जो हर लैपटॉप यूज़र के पास होने चाहिए

Gadgets for Every Laptop Users

Must have Gadgets for Every Laptop Users: आज के इस डिजिटल युग में शायद ही कोई ऐसा स्टूडेंट होगा जो लैपटॉप का इस्तेमाल ना करता हो। आज हर घर में आपको एक लैपटॉप तो देखने को जरूर ही मिल जायेगा।

लैपटॉप के उपयोग को आसान बनाने में डिजिटल क्रांति की महत्वपूर्ण भूमिका है। डिजिटल क्रांति के बाद से ही कंप्यूटर का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ने लगा था। समय के साथ साथ जब लोगों को लगा कि कंप्यूटर को एक जगह से दूसरे जगह लाने ले जाने में काफी परेशानी हो रही है तो लैपटॉप को बनाया गया।

Gadgets for every laptop users

लैपटॉप को बहुत ही आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है। इसके साथ ही एक बार चार्ज होने पर यह आराम से 4 से 5 घंटे चल सकता है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बतायेंगे जोकि हर लैपटॉप यूज़र के पास होने ही चाहिए फिर चाहे वो स्टूडेंट हो या एक नार्मल यूजर हो।

Must have Gadgets for Every Laptop Users: कुछ बेहद जरुरी गैजेट्स जो हर लैपटॉप यूज़र के पास होने चाहिए

Laptop Cleaner (लैपटॉप क्लीनर)

आज के डिजिटल समय में लैपटॉप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। इस कारण लैपटॉप के ऊपर धूल और गन्दगी जमने लगती है। इस धूल को साफ़ करने के लिए एक अच्छे लैपटॉप क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

Gadgets for every laptop users
Laptop cleaner

बाज़ार में कई तरह के क्लीनर मौजूद हैं। जब भी आप किसी क्लीनर को बाजार से खरीदें तो ध्यान रखें कि लैपटॉप क्लीनर में कोई केमिकल ना हो। केमिकल से आपका लैपटॉप ख़राब हो सकता है।

Laptop Stand (लैपटॉप स्टैंड)

अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल डेली ही कर रहे हैं तो आपको एक लैपटॉप स्टैंड का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे लैपटॉप के गरम होने पर आपका लैपटॉप बहुत ही जल्द ठंडा हो जाता है।

किसी भी लैपटॉप स्टैंड को खरीदते समय आपको यह ध्यान देना चाहिए की उसमे कूलिंग फैन भी लगे हुए हो। इससे आपका लैपटॉप जल्दी गर्म नहीं होता है और आप लम्बे समय तक अपने लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gadgets for every laptop users
Laptop stand

आज के समय में ऐसे लैपटॉप बनने लगे हैं जो बहुत ही कम गर्म होते हैं। परन्तु सभी लैपटॉप यूजर को एक लैपटॉप स्टैंड का यूज़ जरूर करना चाहिए।

External Ports (एक्सटर्नल पोर्ट)

वर्तमान में लैपटॉप के अधिक इस्तेमाल होने के कारण हम सभी अपने काम बहुत ही आसानी से कर लेते हैं। इसलिए यदि हम यात्रा भी कर रहे हो तो लैपटॉप से काम करने में हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।

हाँ, यात्रा के समय हमें अपने अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को भी चार्ज करना पड़ता है। इसके लिए हमें एक एक्सटर्नल पोर्ट अपने पास जरूर रखना चाहिए। इसकी मदद से हम एक बार में ही कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज और लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

Gadgets for every laptop users
External ports

Privacy Screen Protector (प्राइवेसी प्रोटेक्टर)

आज के समय में ऑफिस में भी लैपटॉप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। ऐसे में ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मी एक दूसरे के लैपटॉप में देखने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आप क्या जरुरी काम कर रहे हैं, ये सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेसी प्रोटेक्टर बहुत मदद करता है। इसको आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन के ऊपर लगा देते है तो सामने से देखने पर ही स्क्रीन विज़िबल होती है।

Gadgets for every laptop users
Gadgets for every laptop users

किसी भी किनारे से देखने पर स्क्रीन एकदम ब्लैक या बहुत ही धुंधली दिखाई देती है। जिससे आप ऑफिस का जो भी जरुरी काम कर रहे होते हैं वो दूसरे को नहीं दिखाई देता है जब तक कि वो सामने से ना देखे। ये प्राइवेसी के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है।

Backpack and Laptop Case (लैपटॉप केस/ बैग)

वैसे तो हम जब भी लैपटॉप खरीदते हैं तो हमें एक बैग जरूर मिलता है। परन्तु हम सभी के पास एक अच्छा लैपटॉप बैग (केस) होना चाहिए। एक अच्छा बैग होने से हमारा लैपटॉप धूल, पानी और गंदगी से बचा रहता है और हम अपने लैपटॉप का अधिक दिनों तक अच्छे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gadgets for every laptop users
Laptop bag

Webcam Cover (कैमरा कवर)

लैपटॉप में एक वेब कैमरा लगा होता है। हम जब भी कोई ऑनलाइन काम करते है या किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं तो उस वेबसाइट से अनजाने में ही कई तरह के परमिशन ऑटोमैटिक चालू हो जाते हैं।

उनमें वेब कैम का भी एक्सेस शामिल है। कभी कभी बिना आपकी परमिशन के ही आपके ही वेब कैम से वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेज या मीटिंग के दौरान भी वेब कैम का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

आजकल कई तरह के स्कैम को इसी तरह से किया जा रहा है। इसमें यूजर का वीडियो या फोटो रिकॉर्ड कर लिया जाता है और उसके बाद उसको एडिट करके यूजर को ब्लैकमेल किया जाता है और पैसों की डिमांड की जाती है। इससे बचने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप अपने वेब कैम पर एक कवर लगा कर रखें और उसे सिर्फ किसी मीटिंग या जरुरी काम के लिए ही हटायें।

Gadgets for every laptop users
Gadgets for every laptop users

बहुत से बड़े बड़े बिजनेसमैन भी अपने लैपटॉप के वेब कैम या डेस्कटॉप के कैमरे पर भी कवर लगा कर रखते हैं और सिर्फ जरुरी कामों के लिए ही उसे हटाते हैं।

Mouse (मॉउस)

सभी लैपटॉप यूजर के पास एक अच्छा वायर वाला या वायरलेस मॉउस जरूर होना चाहिए। मॉउस का इस्तेमाल करके हम किसी भी काम को जल्दी पूरा कर सकते हैं। एक ऐसा मॉउस खरीदना चाहिए जो हमारे हाथों में सही से सेट हो सकें। बहुत छोटा या बहुत बड़े साइज का मॉउस नहीं खरीदना चाहिए।

Gadgets for every laptop users

अगर आप एक नार्मल यूजर हैं तो आपको एक गेमिंग मॉउस बिलकुल भी नहीं खरीदना चाहिए। गेमिंग मॉउस को गेम खेलने के लिए ही डिज़ाइन किया जाता है। उससे डेली के टास्क को करने में दिक्कत हो सकती है।

Laptop Table (लैपटॉप टेबल)

आजकल लैपटॉप हर घर की जरुरत बन चुका है। ऐसे में एक लैपटॉप टेबल तो आपके पास होना ही चाहिए। लैपटॉप टेबल का इस्तेमाल आप सिर्फ लैपटॉप चलाने में ही नहीं बल्कि बुक रीडिंग, आर्ट और अन्य एक्टिविटी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gadgets for every laptop users
Table

Portable External Drive (एक्सटर्नल हार्ड डिस्क)

वैसे तो आज कल के लैपटॉप में इतनी स्टोरेज होती है कि हमें किसी एक्स्ट्रा हार्ड डिस्क की जरुरत नहीं होती। परन्तु अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए या कभी जरुरत पड़ने पर लैपटॉप से डाटा को ट्रांसफर करने के लिए एक हार्ड डिस्क की जरुरत तो पड़ती ही है। इसलिए इमरजेंसी के समय में काम आने वाली हार्ड डिस्क को हर लैपटॉप यूजर को जरूर खरीद कर रखना चाहिए।

Portable external drive

Flash USB Storage Devices (यूएसबी स्टोरेज डिवाइस)

हम सभी को कभी ना कभी डाटा ट्रांसफर की जरुरत पड़ती है। हम हर समय हार्ड डिस्क को साथ ले कर नहीं चल सकते हैं। ऐसे में हमारे सबसे काम आती है यूएसबी स्टोरेज डिवाइस जिसे हम पेन ड्राइव के नाम से भी जानते हैं।

Gadgets for every laptop users

आजकल 8 जीबी से लेकर 256 जीबी तक की पेन ड्राइव मार्किट में अवेलेबल है। एक सामान्य यूजर के पास कम से कम 32 जीबी की पेन ड्राइव तो जरूर होनी चाहिए। यात्रा के समय ये यूएसबी स्टोरेज डिवाइस हमारे बड़े काम आती है।

लैपटॉप के बढ़ते उपयोग के कारण एक सामान्य यूजर के पास ये सभी गैजेट तो होने ही चाहिए। इसके अलावा ऐसे बहुत से गैजेट्स और भी हैं जो आपके पास होने चाहिए परन्तु वो एक एडवांस्ड यूजर की उपयोगिता बढ़ाता है।


इमेज सोर्स: Freepik & Amazon

इसे भी पढ़ें: कड़ी धुप और गर्मी में अपने कार को कूल रखने के लिए अपनाये ये आसान टिप्स

लेटेस्ट पोस्ट: हाई ब्लड प्रेशर है तो लें ये 4 चीजें, मिलेगा फॉरन आराम

 

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल