G7 Summit 2024 in Italy: G 7 समिट हर साल होने वाली एक प्रमुख बैठक है। इस शिखर सम्मेलन में विश्व के 7 बड़े देशों के प्रतिनिधि और राजनेता शामिल होते है। इस सम्मेलन में 7 बड़े देशों के प्रतिनिधि विश्व की प्रमुख समस्या पर अपने विचार रखते हैं और एक साथ मिलकर उसका समाधान निकालने की पूरी कोशिश करते हैं, जिससे पूरे विश्व में शांति का माहौल बना रहे।
G7 Summit 2024 in Italy: G7 शिखर सम्मेलन इटली में शुरू
G 7 समिट में कौन से देश शामिल होते हैं
कहने के लिए तो G 7 समिट में विश्व के सात बड़े देश ही शामिल होते हैं, जिनमें कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इटली, जापान, यूके और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं। परंतु इसके अलावा सभी सदस्य देशों की सहमति से अन्य देश को भी आमंत्रित किया जा सकता है। भारत इस बार एक आउटरीच देश की तरह इस G 7 समिट में शामिल हो रहा है।
क्या होता है आउटरीच देश
एक आउटरीच देश पूरे G 7 समिट में भाग ना लेकर सिर्फ कुछ सेशन में ही शामिल होता है। इस आउटरीच सेशन में पूरे विश्व से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जाती है और सभी देश मिलकर इन मुद्दों पर काम करते हैं। भारत की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस सेशन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
PM Modi departs for Italy to attend the G7 summit. This will be his first foreign visit in his 3rd consecutive term. First picture: pic.twitter.com/8eMU2e5Mlv
— Sidhant Sibal (@sidhant) June 13, 2024
प्रधानमंत्री श्री मोदी की शपथग्रहण के बाद यह पहली विदेश यात्रा है। यह भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक भी है, जहाँ विश्व स्तर पर भारत अपनी आवाज उठा रहा है और वैश्विक समस्या को सुलझाने में अपना योगदान दे रहा है।
कहाँ हो रहा है G 7 समिट
इस बार का G 7 समिट इटली के अपुलिया में आयोजित किया जा रहा है। यह समिट 13 जून से 15 जून तक चलेगा। आज 13 जून को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत हाथ जोड़ कर किया। उनकी ये वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है।
Visuals of Italian PM Giorgia Meloni welcoming guests with NAMASTE at #G7Summit in Italy goes viral. pic.twitter.com/qbBOxxRYts
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 13, 2024
किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
वैसे तो G 7 समिट में रूस–यूक्रेन युद्ध, इजराइल–हमास युद्ध पर विशेष चर्चा होने के आसार हैं। परंतु इसके अलावा जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, भूमध्य सागर और आर्थिक सुरक्षा भी प्रमुख मुद्दे हैं जिनपर चर्चा करना बेहद जरूरी है।इस सम्मेलन में टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बातचीत की जा सकती है।
From 13 to 15 June, Borgo Egnazia in Puglia will host the G7 Summit of the Italian Presidency. Three days of sessions during which participants will address the main global issues. #G7Italy
See the full programme here: https://t.co/ba4dY1hjp0 pic.twitter.com/tdANFJfy6I— G7 Italy (@G7) June 12, 2024
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस शिखर सम्मेलन के बाद काफी मुद्दों पर विश्व के प्रमुख देश एक साथ मिलकर काम करेंगे और पूरे विश्व में शांति की स्थापना के लिए प्रयास करेंगे।
इसे भी देखें: मनाली में घूमने के लिए 10 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट जगहें
लेटेस्ट पोस्ट: जाने इस साल कब मनाया जायेगा फादर्स डे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।