TheRapidKhabar

Foxconn Investment In India- भारत में प्लांट लगाने की तैयारी में एप्पल, होगा बड़ा इन्वेस्टमेंट

Foxconn Investment In India- भारत में प्लांट लगाने की तैयारी में एप्पल, होगा बड़ा इन्वेस्टमेंट

Foxconn Investment In India

Foxconn Investment In India- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल के आईफोन के दीवाने सभी हैं। हर किसी की यह ख्वाहिश जरूर होती है कि इनके पास एप्पल का आईफोन या मैकबुक या आईपैड जरूर हो। ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेस्ट क्वालिटी का और यूजर फ्रेंडली बनाती है।

पिछले दिनों एशिया में बढ़े तनाव और युद्ध की आशंका के बीच अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को किसी अन्य देश की जगह अमेरिका में ही लगाने का सुझाव दिया था। लेकिन अब एप्पल यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज मिल रही है। कंपनी ने फिलहाल भारत में ही नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने का फैसला किया है।

Foxconn Investment In India- एप्पल लगाएगी नया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, करोड़ों के इन्वेस्टमेंट पर सहमति

अरबों डॉलर का होगा निवेश

Foxconn investment in india

फेमस टेक कंपनी एप्पल ने दुनिया भर में चल रहे ट्रेड वॉर के बीच चीन में लगी हुई अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को धीरे धीरे भारत में शिफ्ट करने का डिसीजन लिया है। Apple की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को देखने का काम करने वाली कंपनी Foxconn ने युझहान टेक्नोलॉजी इंडिया के साथ मिलकर 12 हजार 500 करोड़ से ज्यादा यानि लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है।

आपको बता दें कि Yuzhan Technology India सिंगापुर की कंपनी है, जो दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्मार्टफोन के पार्ट्स और एक्सेसरीज बनाने का काम करती है।

मेक इन इंडिया होंगे आईफोन

Foxconn investment in india

भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने और सप्लाई चेन बढ़ाने के एप्पल के इस फैसले से एक तरफ मेक इन इंडिया को तो बढ़ावा मिलेगा ही, दूसरी तरफ अब अधिकतर आईफोन और Apple के प्रोडक्ट्स का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच कंपनी एक ऐसे मार्केट की तलाश में है जहां आसानी से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी लगाई जा सके और बिजनेस को भी बड़ा किया जाय।

भारत है एक बड़ा मार्केट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Tatva (@thetatvaindia)

सबसे ज्यादा युवाओं के कारण और तेजी से विकास कर रहे भारत में कई कंपनियां निवेश कर रही हैं। मौजूदा समय में भारत बिजनेस करने के लिए एक बेहतरीन मार्केट है। यहां की जनसंख्या भी तेजी से बढ़ी है। लोगों में टेक्नोलॉजी को लेकर अवेयरनेस भी फैल रही है। इसी कारण पिछले कुछ सालों में कई टेक कंपनियों ने भारत में अपना कारोबार शुरू किया है और बहुत तेजी से ग्रो भी कर रही हैं।

बिकते हैं करोड़ों के आईफोन

भारत में Iphone की पॉपुलैरिटी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि हर साल करोड़ों रुपए के Iphone भारत में बिक जाते हैं। इसके अलावा नए मॉडल के लॉन्च होते ही उसे खरीदने के लिए भी मारामारी की नौबत आ जाती है।

कंपनी के अनुसार एप्पल के प्रोडक्ट्स अमेरिका में तो बिकते ही हैं लेकिन उसके बाद सबसे ज्यादा उनकी सेल भारत में हो रही है। इसीलिए हमें भारत में Iphone और अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन पर ध्यान देना होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में भारत में कई कंपनियां हैं जो Foxconn के साथ मिलकर आईफोन और अन्य पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं। इनमें टाटा ग्रुप, पेगाट्रॉन, Wistron जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Foxconn investment in india

रोजगार के साथ पूरे विश्व में होगा सप्लाई

Apple कंपनी के भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के फैसले के बाद देश में रोजगार बढ़ने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही एप्पल भारत में बने प्रोडक्ट्स को पूरी दुनिया में सप्लाई करने की योजना पर भी विचार कर रही है।

इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से विकास कर सकता है। आर्थिक दृष्टि से भी Apple का यह फैसला भारत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।


इमेज सोर्स: Twitter

अपरा एकादशी के दिन क्या करें क्या ना करें !!

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To