TheRapidKhabar

Ford Mustang Mach E Launch Date and Price: फोर्ड एंडेवर के साथ करेगी धमाकेदार एंट्री।

Ford Mustang Mach E Launch Date and Price: फोर्ड एंडेवर के साथ करेगी धमाकेदार एंट्री।

Ford Mustang Mach E Launch Date & Price

Ford Mustang Mach E Launch Date and Price: हाल ही में हमारे पास ये खबर आई थी की फोर्ड ने अपनी नयी एंडेवर को इंडिया में पेटेंट करा लिया है और जल्द ही वह इंडिया में वापसी करने वाली है।और ख़बरों के अनुसार फोर्ड ने अपनी कार Mustang Mach E ,जो की इस ब्रांड की काफ़ी शानदार इलेक्ट्रिक SUV स्पोर्टी लुक वाली कूपे कार है। जिसकी डिज़ाइन काफ़ी स्टाइलिश और शानदार हैं।

Ford mustang mach e launch date and price

 

तो चलिए हम फोर्ड की इस नयी इलेक्ट्रिक SUV के लॉंच डेट, और क़ीमत की बात करते है।

Ford Mustang Mach E Launch Date and Price in India?

Ford mustang mach e launch date & price

Image Source: Internet

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक़ फोर्ड ने Mustang Mach E को इंडिया में पेटेंट करने के लिए 12/02/2024 को ट्रेडमार्क फ़ाइल कर दिया है। जानी मानी कार कंपनी फोर्ड ने 2020 में भारत को छोड़कर चले जाने के बाद फिरसे भारत में इसी साल 2024 में वापसी करने की ठान ली है। वही अब ये भी ख़बर सामने आ रही है कि Ford Mustang Mach E जो की ford की नई SUV है जोकि India में launch करने की तैयारी में है।

जाने Ford Mustang Mach E क्यों है इतनी ख़ास?

Ford mustang mach e launch date & price

 

Image Source: Carwale

आपको बता दें, ये Ford की पहली fully electric और फोकस्ड गाड़ियों में से एक है। इसके front में आपको पतले से हेडलाइंस मिलते हैं जो देखने में काफ़ी शानदार लगती है , वही इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के नाते इसमें फ्रंट ग्रिल एरिया को पूरा कवर कर दिया गया है। एक लंबे बोनट के साथ डिज़ाइन की गई इस कार को देखने में काफ़ी कूल और बेहतरीन लुक देती है।
वही अगर इसमें सीटिंग कैपेसिटी की बात करे तो यह 5 सीटर कार है जो लगभग 6 नये और आकर्षक रंगों में उपलब्ध होने वाली है।

साथ साथ इसमें आपको इंटीग्रेटेड डोर हैंडल्स मिल जाते हैं और इसके बैक की तरफ अगर हम देखें तो हमे इसमे तीन धार जैसे LED हेडलैम्प्स मिल जाते हैं। ford ने इस कार को एक बढ़िया स्पोर्टी लुक दिया है जो देखने में काफ़ी आकर्षक लगता है।

Ford mustang mach e launch date & price

Image Credit: Autocar india

अगर इसके इंटीरियर कि बात करे इसमें हमे एक मज़बूत 17 inch की वर्टिकल स्क्रिन मिलती है जो की इस गाड़ी का पूरा कंट्रोल रखती है। इसके सेंटर में हमको एक रोटेटिंग गियर लीवर मिलता है, नयी सीटों के साथ साथ आपको बढ़िया स्पीकर और ऊपर एक बढ़िया सनरूफ भी मिलता है।
Battery: 72 kWh जो की 500 किमी की रेंज ऑफर करती है।

Ford Mustang Mach E Launch Date & Price?

वही अगर हम इसके क़ीमत की बात करे तो यह कार भारत में 70 लाख की (expected) क़ीमत पर लॉंच की जाएगी। हालांकि इसकी लॉंच डेट पर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन फोर्ड कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉंच करने की तैयारी में है।

इसे भी देखें: जानिए कब होगी फोर्ड एंडेवर की दमदार वापसी!

लेटेस्ट पोस्ट: आँखों की रोशनी बढ़ाने के कुछ आसान उपाय

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल