Firing Outside AP Dhillon House in Canada: मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के कनाडा के घर के बाहर हुई फायरिंग, सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटी। आपको बता दे फायरिंग मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के कनाडा के घर के बाहर हुई है जिसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का हाथ बताया जा रहा है।
Firing Outside AP Dhillon House in Canada: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बताया फायरिंग कराने का कारण?
एपी ढिल्लों के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फायरिंग कनाडा के वेंकूवर में विक्टोरिया आइलैंड में बने मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई है। वही वायरल हुई पोस्ट में लिखा गया है कि 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग करवाई।
Lawrence Bishnoi is locked in Gujarat Jail, But still successfully organised attack on Punjabi Singer AP Dhillon
Recently one of his video also went viral where he was talking to a Pakistani Gangster over a video call from Jail itself
Indian Jails are safe… pic.twitter.com/1KZvm88qu7
— Veena Jain (@DrJain21) September 2, 2024
आपको बता दे अप्रैल के महीने में सलमान खान के घर हुई फायरिंग के बाद अब एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की गई है जिसमें वायरल हुई पोस्ट में बताया जा रहा है कि एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी सलमान खान के साथ बनाए गए एल्बम गाने की वजह से किया गया है जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई है।
सिद्धू मूसे वाला के बाद एपी ढिल्लों को बना रहे निशाना देखें वीडियो।
So 😭 😭 😭 #Canada
बहुत दुःखद है कि भारत की जेल में बंद अपराधी लोग अपना नेटवर्क कनाडा तक चलाये हुए है.और हमारी सुरक्षा एजेंसी कुछ नहीं कर पाती???
कनाडा में पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर पर फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने की खबर।।।😳😳#LawrenceBishnoi #APDhillon… pic.twitter.com/ZrRbGnQ1Fl
— SUBHASH CHOUDHARY (@SUBHASHBAYA) September 2, 2024
सोशल मीडिया के वायरल हो रहे हैं वीडियो में सामने आ रहा है कि ब्राउन मुंडे फेम पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा में स्थित घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है।
आपको बता दे लॉरेंस बिश्नोई साल 2018 से ही काले हिरण के शिकार के कारण सलमान खान के पीछे पड़ा है क्योंकि राजस्थान में रहने वाले बिश्नोई समाज के लिए काले हिरण की पूजा होती है ऐसे में सलमान खान ने काले हिरण को मारकर बिश्नोई समाज के निशान पर आ गए हैं। और सलमान खान के साथ एल्बम बनाकर एपी ढिल्लों भी लोरेंस बिश्नोई के निशाने पर आ गए हैं।
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: शरीर में आयरन की कमी हैं तो खाये ये 6 चीजें
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए ने फिर से किया हमला
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।