Financial Tips for Mothers in 2024: एक माँ हमेशा अपने परिवार की भलाई के बारे में ही सोचती रहती है। जब भी परिवार में किसी को कोई जरुरत पड़ी है माँ हमेशा साथ देने के लिए तैयार रही है। जब भारत की माँ को उतनी आज़ादी नहीं थी कि वे काम करें या कही पर निवेश करें उस समय भी भारत की माँओं ने अपने और अपने परिवार के लिए पर्याप्त धन बचाने का तरीका खोज निकाला था।
अपनी इसी खूबी के कारण उनकी बचत किसी भी प्रकार की आर्थिक जरुरत के समय बहुत काम आती थी। अब सदी बदली है और आज के समय में महिलायें भी काम करने लगी हैं। इनमें अधिकांश माँ भी हैं जो काम करती है।
आज की माँ को यह बात अच्छे से पता है कि उनको भी बचत और निवेश करना चाहिए जिससे कभी कोई इमरजेंसी आ जाए तो उन्हें किसी को मदद के लिए बोलने की जरुरत ना पड़े। आज भी कुछ ऐसी माताएं है जो बचत को नजरअंदाज करती हैं। परन्तु इसकी कितनी आवश्यकता है , ये जरुरत के समय ही पता चलता है।
आज जब पूरे विश्व में मदर्स डे मनाया जा रहा है तो हमें सभी माँ को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाना चाहिए, जिससे वे खुद का और अपने बच्चों का ख्याल रख सकें। इस पोस्ट में हम बचत और निवेश के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे एक माँ भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकती है।
Financial Tips for Mothers in 2024: इस मदर्स डे जानें कुछ फाइनेंसियल टिप्स
बचत जल्द शुरू करना
वर्तमान समय में माताओं को बचत की आदत जितनी जल्दी हो सकें उतनी जल्दी शुरू करनी चाहिए। इसके साथ ही उनको ये आदत अपने बच्चों में भी डालनी चाहिए। इससे कभी भी कोई इमरजेंसी पड़ने पर माँ और परिवार के सदस्य को किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
बचत के लिए माताओं को म्यूचुअल फंड, एसआईपी जैसे निवेश के विकल्पों के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए।
उधार या कर्ज ना लेने की आदत विकसित करना
आज के समय में थोड़ी सी परेशानी आने पर भी लोग एक दूसरे से उधार ले लेते हैं और लम्बे समय तक उस उधार को लौटा नहीं पाते हैं। इसलिए सभी को चाहिए कि अपनी जरूरतों के हिसाब से ही खर्चा करना चाहिए और जितना संभव हो सके, कर्ज़ लेने से बचना चाहिए। फिर भी यदि उधार ले ही लिया है तो जितनी जल्दी हो सकें उसे चुकता कर देना चाहिए।
अपने लिए रिटायरमेंट योजना बनाना
पहले के जमाने में लोग अपने या परिवार के लिए रिटायरमेंट प्लान ना के बराबर बनाते थे। उस समय में परिवार में एक कमाने वाला होता था और खाने वाले अनेक होते थे। और तो और उस समय में माताओं को उतनी आज़ादी भी नहीं थी कि वे अपने लिए कुछ निवेश कर सकें।
परन्तु आज हालात एकदम बदल चुके हैं और आज की महिलायें खुद काम भी कर रही है और बेहतर भविष्य के लिए प्लानिंग भी कर रही हैं। वर्तमान समय में महिलायें और मातायें विभिन्न प्रकार की भविष्य निधि और पेंशन योजना का पता लगा कर उसमे निवेश भी कर रही हैं।
फाइनेंसियल एजुकेशन को बढ़ावा देना
जब भी बात आर्थिक शिक्षा की आती है तो हमें लगता है कि ये सामान्य स्कूली पढ़ाई की तरह ही होगी। परन्तु आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि फाइनेंसियल एजुकेशन, सामान्य स्कूली पढ़ाई से बिलकुल अलग होता है। इसमें आपको अपने जीवन में किस तरह से आर्थिक रूप से आज़ाद होना है और विभिन्न योजनाओं का कैसे लाभ लेना है, ये सिखाया जाता है।
वर्तमान समय में फाइनेंसियल एजुकेशन का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। आज के समय में इसके लिए बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में स्पेशल प्रोग्राम और इवेंट कराये जाते हैं, जिससे लोगो में फाइनेंसियल एजुकेशन के प्रति जागरूकता फैले। वर्तमान समय में माताओं को ही नहीं बल्कि सभी को विभिन्न फाइनेंसियल इवेंट या सेमीनार को अटेंड करना चाहिए और इसकी जानकारी लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Ovarian Cancer Symptoपेट में होने वाला साधारण दर्द भी ओवेरियन कैंसर हो सकता है?
सरकारी योजना का लाभ लेना
वर्तमान में सरकार द्वारा अनेक तरह की योजना चलाई जा रही है। इनमें से अधिकतर का लाभ सिर्फ माँ को या महिलाओं को ही मिलता है। इसलिए सभी महिलाओं को इन योजनाओं की जानकारी रखनी चाहिए और उनका लाभ भी लेना चाहिए।
रियल एस्टेट में निवेश करना
आज के समय में जब महिलायें काम कर रही हैं और अच्छी इनकम भी कर रही हैं, तो ऐसे में उनको रियल एस्टेट में भी निवेश करना चाहिए। रियल एस्टेट में निवेश लम्बे समय के लिए बहुत ही बेहतरीन इन्वेस्टमेंट होता है। इसका लाभ तुरंत ना मिलकर कुछ समय बाद मिलता है।
बच्चों में इन्वेस्टमेंट की आदत को विकसित करना
सभी माताओं को चाहिए कि वे अपने बच्चों में शुरू से ही इन्वेस्टमेंट की आदत को बढ़ावा दें। इससे उन्हें बाद में कहीं भी इन्वेस्टमेंट करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वे अपने लिए डिसीजन खुद ले पायेंगे।
उपरोक्त कुछ तरीके अपनाकर महिलायें एक अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकती हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकती हैं।
इमेज सोर्स: Freepik
इसे भी पढ़ें: हिमालय पर्वतों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
लेटेस्ट पोस्ट: Happy Mother’s Day 2024: जानिए मदर्स डे कब है, और इसकी शुरुआत कहां से हुई थी।
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।